Vistaar NEWS

“तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया”, अमित शाह ने ‘आंबेडकर’ को लेकर कांग्रेस को फिर लपेटा

गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण के बाद से विपक्ष ने माफी की मांग की है. विपक्षी दलों का आरोप है कि अमित शाह ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है. इस मामले पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. राहुल गांधी ने कहा कि देश संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान सहन नहीं करेगा, और गृहमंत्री को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.

इस विवाद के बाद अब सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर अमित शाह से माफी की मांग कर रही हैं. उनका कहना है कि बाबासाहेब आंबेडकर ने जो संविधान तैयार किया, वह हमारे लोकतंत्र की नींव है, और उनकी आलोचना करना स्वीकार्य नहीं हो सकता. इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले पर प्रेस से बात की है और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

राकेश कुमार

बीजेपी सारे लिगल ऑप्शन तलाशेगी- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सारे लिगल ऑप्शन तलाशेगी. मल्लिकार्जुन खड़गे के इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे इस्तीफा दे भी सकते हैं, लेकिन खड़गे को 15 साल वहीं बैठना है.

राकेश कुमार

अमित शाह ने पूरा बयान दिखाने की अपील की- शाह

अमित शाह ने कहा, “मैं हमेशा आंबेडकर की राह पर चला हूं. मेरी विनती है कि मेरा पूरा बयान दिखाया जाए, क्योंकि कांग्रेस ने झूठ फैलाया है.”

राकेश कुमार

अमित शाह ने खड़गे को जवाब दिया

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाने पर लेते हुए कहा कि कम से कम उन्हें कांग्रेस का समर्थन नहीं करना चाहिए था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खड़गे राहुल गांधी के दबाव में विरोध में शामिल हुए.

राकेश कुमार

राजीव गांधी ने आरक्षण के विरोध में लंबा भाषण दिया- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि राजीव गांधी ने आरक्षण के खिलाफ लंबा भाषण दिया था. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह पार्टी तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है और संविधान विरोधी है.

राकेश कुमार

वीडियो को एडिट कर फैलाया- अमित शाह

अमित शाह ने कहा, “चुनाव के समय मेरे वीडियो को एडिट कर फैलाया गया और अब अंबेडकर जी को लेकर भ्रांति फैलाई जा रही है. हम अंबेडकर जी के योगदान को आगे बढ़ाने वाली पार्टी हैं, और हमने आरक्षण को आगे बढ़ाने का काम किया है.”

राकेश कुमार

पीएम मोदी ने बनाए स्मारक-अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को सम्मानित करते हुए कई स्मारक बनाए, जैसे दीक्षा भूमि का विकास और संविधान दिवस की घोषणा.

राकेश कुमार

कांग्रेस ने केवल नेहरू, इंदिरा, राजीव गांधी के स्मारक बनाए- शाह

अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अंबेडकर के योगदान को नजरअंदाज किया और उनके लिए कोई स्मारक नहीं बनवाया, जबकि नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी के कई स्मारक बनाए गए.

राकेश कुमार

कांग्रेस ने 1951-52 में बाबासाहेब को हराने की कोशिश की- शाह

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 1951-52 के चुनाव में बाबासाहेब अंबेडकर को हराने की विशेष कोशिश की और उन्हें भारत रत्न देने का विरोध किया.

राकेश कुमार

कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ाईं- शाह

अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस संविधान विरोधी रही है, उसने आपातकाल लागू करके संविधान का उल्लंघन किया और सावरकर का अपमान किया.

राकेश कुमार

कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया- शाह

अमित शाह ने सदन में 75 साल की गौरव यात्रा पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की निंदा की.

निधि तिवारी

बीजेपी के लिए संविधान का अपमान करना कोई नई बात नहीं है…अमित शाह ने संसद में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है. संविधान ही आधार है, हमारे देश में संविधान बनाने वाले से इतनी नफरत?…- आप सांसद संदीप पाठक

निधि तिवारी

BJP दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

निधि तिवारी

‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत और रणदीप सिंह सुरजेवाला होंगे.- ANI सूत्र

निधि तिवारी

अंबेडकर वाले बवाल के बीच कांग्रेस को पीएम मोदी का जवाब

निधि तिवारी

राज्यसभा 19 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ लखनऊ में विधानसभा तक विरोध मार्च निकाला.

निधि तिवारी

क्या गारंटी है वन नेशन वन इलेक्शन आगे काम करेगा ?- RJD सांसद

आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, एक राष्ट्र एक चुनाव हमारे देश में पहले भी था. लेकिन बाद में वह खत्म हो गया? क्या गारंटी है कि यह आज भी काम करेगा?

निधि तिवारी

सदन में हंगामे के बीच लोकसभा 19 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

निधि तिवारी

आम आदमी पार्टी ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लॉन्च की

निधि तिवारी

दिल्ली के सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी

दिल्ली में 60 साल से ज़्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ़्त होगा. ये केजरीवाल की गारंटी है.

निधि तिवारी

वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर जेपीसी का फैसला माना जाएगा- भाजपा सांसद

निधि तिवारी

कांग्रेस पार्टी कब तक बीआर अंबेडकर के नाम का दुरुपयोग करती रहेगी? कांग्रेस वर्षों से बीआर अंबेडकर का अपमान करती आ रही है…- केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद बोली- संविधान ग्रंथ तो, बाबा साहेब भगवान से कम नहीं- कुमारी शैलजा

निधि तिवारी

बीआर अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी के साथ-साथ मणिपुर और अडानी मुद्दे पर कांग्रेस आज पूरे देश में सभी राज्यों के राजभवनों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है

निधि तिवारी

क्या अब बी आर अंबेडकर का नाम लेना भी अपराध हो गया है- बोले खड़गे

निधि तिवारी

2 बजे तक के लिए स्थगित हुई राज्यसभा की कार्यवाही

निधि तिवारी

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में हमारी श्रद्धा की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई.जब अंबेडकर जी जीवित थे तो कांग्रेस ने उनका अपमान कैसे किया…कांग्रेस पार्टी ने उन्हें भारत पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया.

निधि तिवारी

भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

निधि तिवारी

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

निधि तिवारी

मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ विपक्षी सांसदों का सदन परिसर में विरोध प्रदर्शन, सांसदों का आरोप है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने भाषण में डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया था.

Exit mobile version