LIVE: दिल्ली चुनाव को लेकर सीएम आतिशी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि हमें आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी, कांग्रेस के उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही है. इसमें प्रमुख हैं संदीप दीक्षित, फरहाद सूरी, जिन्हें भाजपा से करोड़ों का फंड आ रहा है. अगर उन्हें लगता है कि हम एंटी नेशनल हैं तो लोकसभा में गठबंधन में चुनाव क्यों लड़ा, क्यों केजरीवाल से प्रचार कराया.
गुरुवार, 26 दिसंबर को भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने AAP की ‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. भाजपा महिला मोर्चा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को झूठ बोला है. केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा महिला मोर्चा ‘केजरीवाल झूठा है’ का पोस्टर लेकर पहुंची थी. दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहीं भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों को हिरासत में लिया.
उत्तर प्रदेश में बुधवार को ASI की टीम फिरोजपुर किले का सर्वे करने पहुंची थी. डीएम-एसपी के साथ ASI की टीम ने किले के अलग-अलग इलाके में जाकर सर्वे किया. इस दौरान किले के गेट पर दीवार लगाकर किए गए अतिक्रमण पर डीएम ने नाराजगी भी जताई. इसके बाद डीएम ने मौके पर ही दीवार को गिरवा दिया.
फरवरी 2025 में देश का बजट पेश किया जाना है. मगर इससे पहले केंद्र सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है. बुधवार, 25 दिसंबर को बिहार कैडर से 1992 बैच के IAS अफसर अरुणीश चावला को राजस्व सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं इसी माह में संजय मल्होत्रा के भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया गया था. जिसके बाद से राजस्व सचिव का पद खाली हो गया था.
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी खराब स्वास्थ्य के कारण पार्टी की बेलगावी CWC बैठक में शामिल नहीं हो सकती हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद हैं. अगर सोनिया गांधी की सेहत में सुधार नहीं हुआ तो पीजीवी भी CWC की बैठक से बाहर हो सकते हैं.
Congress MP Sonia Gandhi is likely to skip the party’s Belgavi CWC meeting due to ill health. Priyanka Gandhi Vadra is present with her. If Sonia Gandhi’s health condition does not improve, then PGV may also skip the CWC meeting: Sources
— ANI (@ANI) December 26, 2024
दिल्ली चुनाव में बीजेपी को जीताने के लिए कांग्रेस ने सांठगांठ की- CM आतिशी
CM आतिशी ने कहा- आप को हराने और बीजेपी को जीताने के लिए कांग्रेस ने सांठगांठ की है. अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेस 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करे, यूथ कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR कराई है.
दिल्ली चुनाव में भाजपा की मदद कर रही है कांग्रेस
दिल्ली चुनाव में भाजपा की मदद कर रही है कांग्रेस। https://t.co/0zbJ333S9L
— Atishi (@AtishiAAP) December 26, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 2024 प्राप्तकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत की.
#watch | Prime Minister Narendra Modi meets and interacts with 2024 recipients of the Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar in Delhi
— ANI (@ANI) December 26, 2024
(Source: DD) pic.twitter.com/8LatQ9AkA6
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे अपने बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे और बहू वृषाली शिंदे के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले
Maharashtra Deputy CM & Shiv Sena chief Eknath Shinde along with his son and MP Shrikant Shinde and daughter-in-law Vrushali Shinde meet Union Home Minister Amit Shah
— ANI (@ANI) December 26, 2024
(Source: Shiv Sena) pic.twitter.com/CQLqfBrCSh
“…बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने राज्य को ‘जंगल-राज’ से मुक्त कर दिया है. राज्य में ‘जंगल-राज’ लाने वाले को अब बिहार में दोबारा मौका नहीं मिलेगा…नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए भविष्य में भी बिहार में सरकार बनाएगा.”- बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
#watch | Bihar Deputy CM Vijay Sinha says, “…NDA govt led by Nitish Kumar in Bihar has freed the state of ‘jungle-raj’. The one who brought ‘jungle-raj’ to the state will not get another chance in Bihar now…NDA under the leadership of Nitish Kumar will form govt in Bihar in… pic.twitter.com/a0LUmyyOmt
— ANI (@ANI) December 26, 2024
केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में
#watch | Delhi | Police have detained members of BJP Mahila Morcha who were protesting outside AAP National Convenor Arvind Kejriwal’s residence pic.twitter.com/w9ZQW3jlmq
— ANI (@ANI) December 26, 2024
भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने AAP की ‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
#watch | Delhi | Members of BJP Mahila Morcha protest outside AAP National Convenor Arvind Kejriwal’s residence over AAP’s ‘Mahila Samman Yojana’ pic.twitter.com/Xpca6KlZnk
— ANI (@ANI) December 26, 2024
17 महीनों से लंबित है दिल्ली वक्फ इमाम का वेतन
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रसीदी के नेतृत्व में दिल्ली वक्फ इमाम पिछले 17 महीनों से लंबित अपना वेतन जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे.
मौलाना साजिद रसीदी कहते हैं, “हम अपना 17 महीने से रुका वेतन जारी करने की मांग लेकर यहां आए हैं. इससे करीब 250 इमाम परेशान हैं. उनका वेतन सिर्फ 18000 रुपये प्रति माह है. हमारा वेतन पिछले 17 महीने से रुका हुआ है.”
#watch | Delhi WAQF Imams led by President of All India Imam Association, Maulana Sajid Rasidi, reach the residence of former Delhi CM Arvind Kejriwal over their demand to release their salaries pending for last 17 months
— ANI (@ANI) December 26, 2024
Maulana Sajid Rasidi says, “We have come here with a… pic.twitter.com/lWV2CgWnT9
सरकार को छात्रों की मांग पर विचार करना चाहिए- RJD सांसद मनोज झा
पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर RJD नेता मनोज झा ने कहा, “….सबूत हैं कि कई जगहों पर 50-45 मिनट लेट से परीक्षा ली गई लेकिन वक्त पर पेपर ले लिया गया. क्या ये अन्याय नहीं है? क्या इसे गलत ना माने? वे शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हुए हैं और आप जाकर इस प्रकार लाठीचार्ज कर रहे हैं जैसे वे सरहद पर हैं. वे आपके दुश्मन नहीं हैं. आज के समय अगर आपातकाल जैसे प्रदर्शन होने लगे तो क्या से निजाम उसे स्वीकार करेगा?…सरकार चला कौन रहा है? क्या भाजपा ने वहां अधिकारियों के माध्यम से कब्जा कर लिया है?… सरकार को छात्रों की मांग पर विचार करना चाहिए और इस प्रकार की हरकतों से बाज आना चाहिए…”
संभल के चंदौसी क्षेत्र में स्थित सदियों पुरानी रानी सुरेन्द्र बाला की बावड़ी पर खुदाई का काम जारी है.
#watch उत्तर प्रदेश: संभल के चंदौसी क्षेत्र में स्थित सदियों पुरानी रानी सुरेन्द्र बाला की बावड़ी पर खुदाई का काम जारी है। pic.twitter.com/3ivPZBT9qi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2024
लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से निकले
वह कर्नाटक के बेलगावी में 26 और 27 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक ‘नव सत्याग्रह बैठक’ में शामिल होंगे.
#watch | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi leaves from his residence
— ANI (@ANI) December 26, 2024
He will attend the Congress Working Committee (CWC) meeting, ‘Nav Satyagrah Baithak’ in Karnataka’s Belagavi, which is going to be held on December 26 and 27. pic.twitter.com/RoiF6XbW6I
महाकुंभ की तैयारी
महाकुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सहायता के लिए 5000 से अधिक विशेष बसें तैनात की जाएंगी
#watch | Prayagraj, UP | More than 5000 special buses to be deployed to assist devotees at Mahakumbh Mela 2025. pic.twitter.com/8ahQAmy2bZ
— ANI (@ANI) December 26, 2024
IMD के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
#watch | A layer of fog covered parts of Delhi this morning as the minimum temperature dropped to 8°C, as per IMD.
— ANI (@ANI) December 26, 2024
Drone visuals from the Akshardham area shot around 7.35 am. pic.twitter.com/bHxinAE5Uc
राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची के बचाव अभियान पर NDRF टीम प्रभारी योगेश कुमार मीना ने बताया, ‘अभी खुदाई जारी है… हमने 160 फीट तक खुदाई कर ली है. 170 फीट तक खुदाई करने की जरूरत है। हमें उम्मीद है कि आज हम इस ऑपरेशन पूरा कर लेंगे.’
#watch | Kotputli, Rajasthan: Operation continues to rescue the three-and-a-half-year-old girl who fell into a borewell in Kiratpura village on December 23. pic.twitter.com/INHtyV1H5a
— ANI (@ANI) December 26, 2024