Vistaar NEWS

भीमताल में हुई बस दुर्घटना में घायल लोगों को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स ले जाया गया

LIVE: दिल्ली चुनाव को लेकर सीएम आतिशी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि हमें आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी, कांग्रेस के उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही है. इसमें प्रमुख हैं संदीप दीक्षित, फरहाद सूरी, जिन्हें भाजपा से करोड़ों का फंड आ रहा है. अगर उन्हें लगता है कि हम एंटी नेशनल हैं तो लोकसभा में गठबंधन में चुनाव क्यों लड़ा, क्यों केजरीवाल से प्रचार कराया.

गुरुवार, 26 दिसंबर को भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने AAP की ‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. भाजपा महिला मोर्चा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को झूठ बोला है. केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा महिला मोर्चा ‘केजरीवाल झूठा है’ का पोस्टर लेकर पहुंची थी. दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहीं भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों को हिरासत में लिया.

उत्तर प्रदेश में बुधवार को ASI की टीम फिरोजपुर किले का सर्वे करने पहुंची थी. डीएम-एसपी के साथ ASI की टीम ने किले के अलग-अलग इलाके में जाकर सर्वे किया. इस दौरान किले के गेट पर दीवार लगाकर किए गए अतिक्रमण पर डीएम ने नाराजगी भी जताई. इसके बाद डीएम ने मौके पर ही दीवार को गिरवा दिया.

फरवरी 2025 में देश का बजट पेश किया जाना है. मगर इससे पहले केंद्र सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है. बुधवार, 25 दिसंबर को बिहार कैडर से 1992 बैच के IAS अफसर अरुणीश चावला को राजस्व सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं इसी माह में संजय मल्होत्रा ​​के भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया गया था. जिसके बाद से राजस्व सचिव का पद खाली हो गया था.

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी खराब स्वास्थ्य के कारण पार्टी की बेलगावी CWC बैठक में शामिल नहीं हो सकती हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद हैं. अगर सोनिया गांधी की सेहत में सुधार नहीं हुआ तो पीजीवी भी CWC की बैठक से बाहर हो सकते हैं.

निधि तिवारी

दिल्ली चुनाव में बीजेपी को जीताने के लिए कांग्रेस ने सांठगांठ की- CM आतिशी

CM आतिशी ने कहा- आप को हराने और बीजेपी को जीताने के लिए कांग्रेस ने सांठगांठ की है. अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेस 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करे, यूथ कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR कराई है.

निधि तिवारी

दिल्ली चुनाव में भाजपा की मदद कर रही है कांग्रेस

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 2024 प्राप्तकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत की.

निधि तिवारी

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे अपने बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे और बहू वृषाली शिंदे के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले

निधि तिवारी

“…बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने राज्य को ‘जंगल-राज’ से मुक्त कर दिया है. राज्य में ‘जंगल-राज’ लाने वाले को अब बिहार में दोबारा मौका नहीं मिलेगा…नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए भविष्य में भी बिहार में सरकार बनाएगा.”- बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

निधि तिवारी

केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

निधि तिवारी

भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने AAP की ‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

निधि तिवारी

17 महीनों से लंबित है दिल्ली वक्फ इमाम का वेतन

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रसीदी के नेतृत्व में दिल्ली वक्फ इमाम पिछले 17 महीनों से लंबित अपना वेतन जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे.
मौलाना साजिद रसीदी कहते हैं, “हम अपना 17 महीने से रुका वेतन जारी करने की मांग लेकर यहां आए हैं. इससे करीब 250 इमाम परेशान हैं. उनका वेतन सिर्फ 18000 रुपये प्रति माह है. हमारा वेतन पिछले 17 महीने से रुका हुआ है.”

निधि तिवारी

सरकार को छात्रों की मांग पर विचार करना चाहिए- RJD सांसद मनोज झा

पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर RJD नेता मनोज झा ने कहा, “….सबूत हैं कि कई जगहों पर 50-45 मिनट लेट से परीक्षा ली गई लेकिन वक्त पर पेपर ले लिया गया. क्या ये अन्याय नहीं है? क्या इसे गलत ना माने? वे शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हुए हैं और आप जाकर इस प्रकार लाठीचार्ज कर रहे हैं जैसे वे सरहद पर हैं. वे आपके दुश्मन नहीं हैं. आज के समय अगर आपातकाल जैसे प्रदर्शन होने लगे तो क्या से निजाम उसे स्वीकार करेगा?…सरकार चला कौन रहा है? क्या भाजपा ने वहां अधिकारियों के माध्यम से कब्जा कर लिया है?… सरकार को छात्रों की मांग पर विचार करना चाहिए और इस प्रकार की हरकतों से बाज आना चाहिए…”

निधि तिवारी

संभल के चंदौसी क्षेत्र में स्थित सदियों पुरानी रानी सुरेन्द्र बाला की बावड़ी पर खुदाई का काम जारी है.

निधि तिवारी

लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से निकले
वह कर्नाटक के बेलगावी में 26 और 27 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक ‘नव सत्याग्रह बैठक’ में शामिल होंगे.

निधि तिवारी

महाकुंभ की तैयारी

महाकुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सहायता के लिए 5000 से अधिक विशेष बसें तैनात की जाएंगी

निधि तिवारी

IMD के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

निधि तिवारी

राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची के बचाव अभियान पर NDRF टीम प्रभारी योगेश कुमार मीना ने बताया, ‘अभी खुदाई जारी है… हमने 160 फीट तक खुदाई कर ली है. 170 फीट तक खुदाई करने की जरूरत है। हमें उम्मीद है कि आज हम इस ऑपरेशन पूरा कर लेंगे.’

Exit mobile version