Vistaar NEWS

Farmers Protest: किसानों का आंदोलन जारी, लेकिन आज नहीं करेंगे दिल्ली कूच

Farmers Protest

किसानों का एक जत्था आज दिल्ली कुछ करेगा

Farmers Protest LIVE: दिल्ली जा रहे किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने किसानों से दिल्ली जाने की परमिशन मांगी है. उनका कहना है कि बिना परमिशन के वह दिल्ली नहीं जा सकते. इसके बाद किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. किसान केंद्र सरकार से फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून समेत 13 मांगें कर रहे हैं.

किसान मजदूर मोर्चा के कोआर्डिनेटर सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि हमने सरकार को 7 दिसंबर का समय दिया था बातचीत के लिए. मगर सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की गई है.

बता दें कि 6 दिसंबर को भी किसानों ने दिल्ली कूच करने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें शंभू बॉर्डर पर रोक दिया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे थे, जिसमें 8 किसान घायल हो गए थे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से वापस लौटा

निधि तिवारी

पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया है.

निधि तिवारी

पुलिस के दागे आंसू गैस के गोलों के कारण 3 किसान घायल

पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. जिसमें 3 किसान घायल हो गए हैं. घायल किसानों की पहचान करनैल सिंह, मेजर सिंह, दिलबाग सिंह गिल के रूप में हुई है. सभी को पटियाला के राजपुरा में रेफर किया गया है. अब तक 4 किसान घायल हो चुके हैं.

निधि तिवारी

घायल किसान को पटियाला के राजपुरा रेफर किया गया

हरियाणा पुलिस की तरफ से छोड़े गए आंसू गैस के गोलों के कारण एक किसान घायल हो गया है. घायल किसान को पटियाला के राजपुरा में रेफर किया गया.

निधि तिवारी

किसानों का समाधान पीएम मोदी के पास है वे समस्याओं का निपटारा करें या हमें दिल्ली मार्च करने दें- सरवन सिंह पंढेर, किसान नेता

निधि तिवारी

लातूर के किसानों को महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की ओर नोटिस मिलने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “यह आम जनता की सरकार है। किसी के ऊपर भी अन्याय नहीं होने देंगे।”

निधि तिवारी

आंसू गैंस छोड़ने के बाद पीछे की तरफ भागे किसान

निधि तिवारी

पुलिस किसानों को पहचानने को तैयार नहीं- प्रदर्शनकारी किसान

निधि तिवारी

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिन्होंने आज अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया, लेकिन शंभू सीमा पर रुक गए

निधि तिवारी

किसानों की पहचान करेंगे और फिर उन्हें आगे जाने देंगे. हमारे पास 101 किसानों के नामों की सूची है- हरियाणा पुलिस

निधि तिवारी

किसानों ने पुलिस से मांगा परमिशन

किसानों ने पुलिस से पूछा- आप (पुलिस) अनुमति पत्र मांग दिखाईए. आपको पंजाब सीमा में प्रवेश करने की अनुमति किसने दिया?

निधि तिवारी

हरियाणा पुलिस ने किसानों से दिल्ली जाने की मांगी परमिशन

निधि तिवारी

किसानों का पैदल मार्च शुरू

शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर किसानों का पैदल मार्च शुरू हो गया है.

निधि तिवारी

भाजपा के राहुल नार्वेकर ने महाराष्ट्र विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया

निधि तिवारी

ममता बनर्जी के कथित बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा- हमें कोई आपत्ति नहीं

निधि तिवारी

महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर होंगे राहुल नार्वेकर

महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है. आज विपक्ष के बाकी 115 विधायक शपथ लेंगे. इन सभी ने EVM के मुद्दे पर 7 दिसंबर को शपथ लेने से इनकार करते हुए वॉकआउट कर दिया था. शनिवार को 173 विधायकों ने शपथ ली थी.

निधि तिवारी

किसानों को मिली 3 हिदायतें

दिल्ली कूच कर रहे 101 किसानों के जत्थे को 3 हिदायतें दी गई हैं. हरियाणा पुलिस उन्हें उकसाएगी मगर गुस्सा नहीं करना है.

किसी को अपशब्द नहीं कहने हैं.

वहां सिर्फ नारे लगाने हैं.

निधि तिवारी

किसानों के साथ जो हो रहा है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है – प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद शिवसेना (UBT)

निधि तिवारी

आंसू गैस से बचने के लिए किसानों ने चश्मे और नमक का किया इंतजाम

आंसू गैस के गोलों से निपटने के लिए 500 मीटर के दायरे में पानी के टैंकरों और बोरियों का इंतजाम किया है. किसानों को चश्मे के साथ नमक भी दिया है. दरअसल, आंसू गैस छोड़ी गई तो सांस लेने में दिक्कत होगी. नमक चाटने से राहत मिलती है.

निधि तिवारी

मीडिया को रोका नहीं गया है. हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं है. लेकिन, मीडिया को ब्रीफ करना जरूरी था. पिछली बार हमें पता चला था कि 3-4 मीडियाकर्मी घायल हो गए थे. उससे बचने के लिए हमने मीडिया को ब्रीफ किया- नानक सिंह, एसएसपी पटियाला

निधि तिवारी

भगवंत मान सरकार (पंजाब की) केंद्र सरकार के साथ मिली हुई है… भगवंत मान सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है- सरवन सिंह पंढेर, किसान नेता

निधि तिवारी

सीरिया की राजधानी के 4 बड़े शहरों में घुसे विद्रोही लड़ाकों ने किया कब्जा

सीरिया में विद्रोही गुटों और सेना में जारी संघर्ष के बीच विद्रोही लड़ाके राजधानी दमिश्क में घुस गए हैं. CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में विद्रोहियों ने सीरिया के चार बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है. इनमें अलेप्पो, हमा, होम्स और दारा शहर शामिल है. राष्ट्रपति बसर अल-असद राजधानी दमिश्क छोड़कर जा चुके हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विद्रोहियों के डर से असद और उनके परिवार ने देश छोड़ दिया है और भागकर रूस में शरण ली है.

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार सुबह 2 पुलिसकर्मी मृत पाए गए हैं. दोनों को गोलियां लगी हैं.

#watch जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले के रहमबल इलाके में कथित तौर पर आपसी झगड़े और आत्महत्या की घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया… पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/LL4Zd3Ecpt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2024
निधि तिवारी

शंभू बॉर्डर पर किसान पुलिस बैरिकेड हटा रहे हैं

निधि तिवारी

101 किसानों का जत्था आज दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा.

Exit mobile version