Vistaar NEWS

Winter Session: “कांग्रेस अपनी करतूत के लिए मांफी मांगे” संसद में धक्का-मुक्की पर बोले शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan

शिवराज सिंह चौहान

Winter Session: संसद के मकर द्वार पर बीजेपी और कांग्रेस सांसदों की धक्का-मुक्की मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.

बाबासाहेब आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया तो बीजेपी के सदस्यों ने मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. जिसमें बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिसमें BJP सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट लग गई. दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की.

बुधवार शाम गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. वहीं राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता अमित शाह के बयान की सिर्फ 10-12 सेकेंड की वीडियो क्लिप दिखाकर देश को गुमराह कर रहे और विवाद खड़ा कर रहे हैं.

निधि तिवारी

आज तक BJP ने बाबा साहेब और पंडित नेहरू के बारे में जो भी कहा है, वो सब झूठ है- कांग्रेस

निधि तिवारी

उन्होंने बिना फैक्ट के कल प्रेस वार्ता कर भी झूठ ही बोला है- कांग्रेस

निधि तिवारी

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब के बारे में जो बयान दिया है, वो बहुत ही दुखद है- कांग्रेस

जब संविधान की चर्चा चल रही थी, तब शाह जी को पता नहीं किसने ज्ञान दिया कि उन्होंने भगवान की व्याख्या भी अलग कर दी. उन्होंने बाबा साहेब का मजाक उड़ाया. ऐसी सोच किसी भी नेता की है तो हम उसका खंडन करते हैं. उनके पास भी ऐसे बहुत से लोग हैं , जिनके बारे में हम बोल सकते हैं. अमित शाह ऐसा बोलने के बाद भी माफी मांगने को तैयार नहीं हैं. हमारी मांग थी कि वो इस्तीफा दें या फिर प्रधानमंत्री उन्हें बर्खास्त करें.

हमने यह मुद्दा जनता तक पहुंचाने के लिए हमारे नेताओं और सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया. हमारी मांग थी कि शाह ने जो कहा है वो गलत है, वो माफी मांगे. हमारे मुद्दे को भटकाने के लिए अलग अलग मुद्दे को उठा रहे हैं.


निधि तिवारी

राहुल गांधी ने कहा- मेन मुद्दे से भटकाने की साजिश कर रही है BJP

संसद की शुरुआत से पहले यूएस में अडानी जी का मामला आया. बीजेपी ने इस पर संसद में कोई चर्चा नहीं होने दी. बीजेपी की रणनीति थी कि अडानी मामले पर चर्चा ना हो. इसके बाद अमित शाह का बयान आता है. बीजेपी की सोच संविधान विरोधी और अंबेडकर विरोधी है. उनके गृहमंत्री ने अपनी मानसिकता सबके सामने दिखा दी. हमने कहा कि माफी मांगनी चाहिए इस्तीफा होना चाहिए. लेकिन नहीं हुआ. हम शांति से अंबेडकर की मूर्ति से जा रहे थे. बीजेपी के एमपी संसद के गेट पर खड़े थे और हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे. मुख्य मुद्दा है कि नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी जी के खिलाफ अमेरिका में केस है. अडानी जी को नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान बेच रहे हैं. आप लोग सीसीटीवी मांग कर देख लो.

निधि तिवारी

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, बोले- बीजेपी का सोच एंटी-आंबेडकर है

आज की सरकार, खासकर प्रधानमंत्री जी और हमारे होम मिनिस्टर बाबा साहेब अंबेडकर के बारे में जो बयान दे रहे वो दुखदायक है. कल उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बिना तथ्य की जांच बात की. आप पहले जांच तो करें बोलने से पहले. आज तक उन्होंने बाबा साहेब और जवाहर लाल नेहरू के बारे में जो कहा है वो झूठ है.

निधि तिवारी

प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोटें आईं. दोनों को दवा दी गयी है. राजपूत जी का रक्तचाप अभी भी बढ़ा हुआ है…- आरएमएल एमएस डॉ. अजय शुक्ला

निधि तिवारी

राज्यसभा सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

निधि तिवारी

डॉ. बी.आर. अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के कुकृत्यों को नहीं भूल पाए उनके अनुयायी…- मायावती

निधि तिवारी

BJP महिला सांसद ने कहा- राहुल मेरे करीब आकर खड़े हो गए, मैं डर गई

निधि तिवारी

संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले में अमित शाह और किरण रिजिजू ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है

निधि तिवारी

कल तक के लिए स्थगित हुई राज्यसभा की कार्यवाही

निधि तिवारी

कल तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

निधि तिवारी

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने FIR दर्ज कराई

संसद मार्ग थाने में BJP ने दर्ज कराई FIR, बांसुरी स्वराज और अनुराग ठाकुर पहुंचे संसद मार्ग थाना.

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिख कहा- BJP के तीन सांसदों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया.

निधि तिवारी

आज संसद में घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

निधि तिवारी

RLM MS डॉ. अजय शुक्ला ने कहा- ‘हम दोनों सांसदों की स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं और उन्हें स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. वे दोनों आईसीयू में हैं. मुकेश राजपूत के सिर में चोट लगने के बाद वह बेहोश हो गए, उन्हें Anxiety और चक्कर आ रहे हैं. सारंगी जी को भी बहुत खून बह रहा था… उनके माथे पर गहरी चोट लगी थी, इसलिए उन्हें टांके लगाने पड़े… उनका MRI अभी तक नहीं हुआ है…8-10 डॉक्टरों की टीम ICU में हैं…’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- धक्का वाले मामले में FIR दर्ज करने के बाद सभी विकल्प खुले हैं.’

निधि तिवारी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि मकर द्वार पर भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया और उनके घुटनों पर चोट लगी है.

निधि तिवारी

जनता को धोखा दे रही है कांग्रेस – मनोज तिवारी

निधि तिवारी

दो नेता घायल हैं. 4-5 अन्य सांसदों ने इस बारे में शिकायत की है…सभी को विरोध करने का अधिकार है. राहुल गांधी ने शारीरिक हिंसा की और वह सारंगी जी की हालत देखने भी नहीं गए..- केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

निधि तिवारी

अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का दिया- राहुल गांधी

निधि तिवारी

राजयसभा में खड़गे ने शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

निधि तिवारी

कांग्रेस ने जारी किया एक वीडियो

कांग्रेस ने सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा और राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो साझा किया है, जब उन्हें संसद में प्रवेश करते समय सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों ने कथित तौर पर रोका था.

निधि तिवारी

राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

निधि तिवारी

स्पीकर ओम बिरला ने 14th लोकसभा सदस्य ई.वी.के.एस. इलांगोवन की मौत पर एक मिनट का मौन रखकर कार्यवाही शुरू की, लेकिन सदन में हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

निधि तिवारी

शाह झूठ पर झूट बोल रहे हैं- कांग्रेस सांसद

निधि तिवारी

अंबेडकर को लेकर अपना-अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए इंडिया ब्लॉक और बीजेपी के सांसद संसद परिसर में आमने-सामने

निधि तिवारी

धक्का देने के मामले पर राहुल को बयान

निधि तिवारी

इंडी अलायंस के सांसद संसद में मकर द्वार की दीवारों पर चढ़कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं

निधि तिवारी

राहुल गांधी ने BJP सांसद को धक्का दिया

घायल बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा- राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद मैं नीचे गिर गया…मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद वह मेरे ऊपर गिर गए…”

निधि तिवारी

BJP ने कांग्रेस के अंबेड़कर से जुड़ी एडिटेड फोटो X पर शेयर की

निधि तिवारी

कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी सांसदों का सदन परिसर में प्रदर्शन

निधि तिवारी

‘X’ ने कांग्रेस नेताओं को भेजा नेटिस

‘यह वह मेल है जो ‘X’ ने हमें, (कांग्रेस नेताओं) को भेजा है. मेल में, वे कहते हैं कि गृह मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें लिखा है कि अमित शाह का वीडियो हटाया जाए क्योंकि यह भारत के कानून का उल्लंघन करता है.

Exit mobile version