Winter Session: संसद के मकर द्वार पर बीजेपी और कांग्रेस सांसदों की धक्का-मुक्की मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
बाबासाहेब आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया तो बीजेपी के सदस्यों ने मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. जिसमें बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिसमें BJP सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट लग गई. दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की.
बुधवार शाम गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. वहीं राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता अमित शाह के बयान की सिर्फ 10-12 सेकेंड की वीडियो क्लिप दिखाकर देश को गुमराह कर रहे और विवाद खड़ा कर रहे हैं.
आज तक BJP ने बाबा साहेब और पंडित नेहरू के बारे में जो भी कहा है, वो सब झूठ है- कांग्रेस
उन्होंने बिना फैक्ट के कल प्रेस वार्ता कर भी झूठ ही बोला है- कांग्रेस
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब के बारे में जो बयान दिया है, वो बहुत ही दुखद है- कांग्रेस
जब संविधान की चर्चा चल रही थी, तब शाह जी को पता नहीं किसने ज्ञान दिया कि उन्होंने भगवान की व्याख्या भी अलग कर दी. उन्होंने बाबा साहेब का मजाक उड़ाया. ऐसी सोच किसी भी नेता की है तो हम उसका खंडन करते हैं. उनके पास भी ऐसे बहुत से लोग हैं , जिनके बारे में हम बोल सकते हैं. अमित शाह ऐसा बोलने के बाद भी माफी मांगने को तैयार नहीं हैं. हमारी मांग थी कि वो इस्तीफा दें या फिर प्रधानमंत्री उन्हें बर्खास्त करें.
हमने यह मुद्दा जनता तक पहुंचाने के लिए हमारे नेताओं और सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया. हमारी मांग थी कि शाह ने जो कहा है वो गलत है, वो माफी मांगे. हमारे मुद्दे को भटकाने के लिए अलग अलग मुद्दे को उठा रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा- मेन मुद्दे से भटकाने की साजिश कर रही है BJP
संसद की शुरुआत से पहले यूएस में अडानी जी का मामला आया. बीजेपी ने इस पर संसद में कोई चर्चा नहीं होने दी. बीजेपी की रणनीति थी कि अडानी मामले पर चर्चा ना हो. इसके बाद अमित शाह का बयान आता है. बीजेपी की सोच संविधान विरोधी और अंबेडकर विरोधी है. उनके गृहमंत्री ने अपनी मानसिकता सबके सामने दिखा दी. हमने कहा कि माफी मांगनी चाहिए इस्तीफा होना चाहिए. लेकिन नहीं हुआ. हम शांति से अंबेडकर की मूर्ति से जा रहे थे. बीजेपी के एमपी संसद के गेट पर खड़े थे और हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे. मुख्य मुद्दा है कि नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी जी के खिलाफ अमेरिका में केस है. अडानी जी को नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान बेच रहे हैं. आप लोग सीसीटीवी मांग कर देख लो.
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, बोले- बीजेपी का सोच एंटी-आंबेडकर है
आज की सरकार, खासकर प्रधानमंत्री जी और हमारे होम मिनिस्टर बाबा साहेब अंबेडकर के बारे में जो बयान दे रहे वो दुखदायक है. कल उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बिना तथ्य की जांच बात की. आप पहले जांच तो करें बोलने से पहले. आज तक उन्होंने बाबा साहेब और जवाहर लाल नेहरू के बारे में जो कहा है वो झूठ है.
प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोटें आईं. दोनों को दवा दी गयी है. राजपूत जी का रक्तचाप अभी भी बढ़ा हुआ है…- आरएमएल एमएस डॉ. अजय शुक्ला
#watch | On the current health condition of injured BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput, RML MS Dr Ajay Shukla says,” Pratap Sarangi and Mukesh Rajput had head injuries. Both have been given medication. Rajput ji’s blood pressure is still high. We are our doing best… pic.twitter.com/qMhMJ67G3i
— ANI (@ANI) December 19, 2024
राज्यसभा सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
Rajya Sabha MP S Phangnon Konyak writes to the Chairman Rajya Sabha alleging misbehaviour by Congress MP and LoP Rahul Gandhi with her.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
“My dignity and self-esteem has been deeply hurt by LoP Rahul Gandhi,” she writes in the letter to Chairman Rajya Sabha. pic.twitter.com/zPOI5FeR6d
डॉ. बी.आर. अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के कुकृत्यों को नहीं भूल पाए उनके अनुयायी…- मायावती
#watch लखनऊ, उत्तर प्रदेश: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में अमित शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को गहरी ठेस पहुंची है और एक तरह से उनका… pic.twitter.com/NPnb2IcynD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
BJP महिला सांसद ने कहा- राहुल मेरे करीब आकर खड़े हो गए, मैं डर गई
#watch | Delhi: BJP Rajya Sabha MP Phangnon Konyak says, “LoP Rahul Gandhi came close… I did not like it and he started shouting…Whatever happened today is very sad, this should not happen. We did not like the way they threatened…I have also complained to the Chairman…” https://t.co/d83HUvwQFl pic.twitter.com/oGtaja66le
— ANI (@ANI) December 19, 2024
संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले में अमित शाह और किरण रिजिजू ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है
कल तक के लिए स्थगित हुई राज्यसभा की कार्यवाही
कल तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने FIR दर्ज कराई
संसद मार्ग थाने में BJP ने दर्ज कराई FIR, बांसुरी स्वराज और अनुराग ठाकुर पहुंचे संसद मार्ग थाना.
कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिख कहा- BJP के तीन सांसदों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया.
Congress MPs KC Venugopal, K Suresh and Manickam Tagore write to Lok Sabha Speaker Om Birla.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
“… As we attempted to enter the Parliament through Makar Dwar, the protesting MPs were physically obstructed from entering…LoP Rahul Gandhi was physically manhandled by three MPs… pic.twitter.com/hn7WZiYJqR
आज संसद में घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
RLM MS डॉ. अजय शुक्ला ने कहा- ‘हम दोनों सांसदों की स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं और उन्हें स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. वे दोनों आईसीयू में हैं. मुकेश राजपूत के सिर में चोट लगने के बाद वह बेहोश हो गए, उन्हें Anxiety और चक्कर आ रहे हैं. सारंगी जी को भी बहुत खून बह रहा था… उनके माथे पर गहरी चोट लगी थी, इसलिए उन्हें टांके लगाने पड़े… उनका MRI अभी तक नहीं हुआ है…8-10 डॉक्टरों की टीम ICU में हैं…’
#watch | BJP MPs injured | RML MS Dr Ajay Shukla says, “We are evaluating their condition and trying to stabilise them. Both of them are in the ICU. Mukesh Rajput fell unconscious after sustaining a head injury, he is experiencing anxiety and dizziness. The BP of both of them had… pic.twitter.com/bm4QsMwDtW
— ANI (@ANI) December 19, 2024
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- धक्का वाले मामले में FIR दर्ज करने के बाद सभी विकल्प खुले हैं.’
#watch | Delhi | Union Minister Pralhad Joshi says, “…Whatever Lok Sabha LoP Rahul Gandhi is saying is a complete lie. The people were making way for Rahul Gandhi when he came. Our people were giving him the way, despite that he (Rahul Gandhi) pushed them…Both the people (… pic.twitter.com/ZzN9G16V5Y
— ANI (@ANI) December 19, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि मकर द्वार पर भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया और उनके घुटनों पर चोट लगी है.
The Leader of the Opposition in the Rajya Sabha and Congress President Mallikarjun Kharge wrote a letter to the Lok Sabha Speaker Om Birla stating that he was physically pushed by the BJP MPs at the Makar Dwar and sustained an injury on his knees. He has urged the speaker to… pic.twitter.com/GMDgVr95I2
— ANI (@ANI) December 19, 2024
जनता को धोखा दे रही है कांग्रेस – मनोज तिवारी
#watch | Delhi | BJP MP Manoj Tiwari says, “Congress is trying to deceive the public. They are spreading fake information in the name of Babasaheb Ambedkar. We are here to tell the truth. Who removed Ambedkar from the council? Who made him lose the elections? The Congress party… pic.twitter.com/w0rpMNRJ90
— ANI (@ANI) December 19, 2024
दो नेता घायल हैं. 4-5 अन्य सांसदों ने इस बारे में शिकायत की है…सभी को विरोध करने का अधिकार है. राहुल गांधी ने शारीरिक हिंसा की और वह सारंगी जी की हालत देखने भी नहीं गए..- केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
#watch | Union Law Minister Arjun Ram Meghwal says, “Two leaders are injured. 4-5 other MPs have complained about this…All the Ps have the right to protest. He (Rahul Gandhi) did physical violence and he did not even go to see the condition of Sarangi ji…They (Congress) have… pic.twitter.com/AhhhqOQT5B
— ANI (@ANI) December 19, 2024
अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का दिया- राहुल गांधी
राजयसभा में खड़गे ने शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
“The Leader of the Opposition in the Rajya Sabha and Congress President Mallikarjun Kharge has submitted a privilege notice against the Union Home Minister for his insulting remarks on Dr Ambedkar in the Rajya Sabha on Dec 17, 2024,” tweets Congress MP Jairam Ramesh pic.twitter.com/gs3OUYD1RX
— ANI (@ANI) December 19, 2024
कांग्रेस ने जारी किया एक वीडियो
कांग्रेस ने सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा और राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो साझा किया है, जब उन्हें संसद में प्रवेश करते समय सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों ने कथित तौर पर रोका था.
#watch | Congress shares a video of MP Priyanka Gandhi Vadra and party chief & Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge when they were allegedly stopped by ruling party MPs while entering Parliament.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
(Video: AICC) pic.twitter.com/n1kPU1zPUS
राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
स्पीकर ओम बिरला ने 14th लोकसभा सदस्य ई.वी.के.एस. इलांगोवन की मौत पर एक मिनट का मौन रखकर कार्यवाही शुरू की, लेकिन सदन में हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
शाह झूठ पर झूट बोल रहे हैं- कांग्रेस सांसद
#watch | Congress MP Pramod Tiwari says, “The entire world has seen what Amit Shah has said. It was a live telecast. He is lying after that. This country can’t tolerate the insult to Babasaheb Ambedkar. Until Amit Shah resigns and apologises, will continue to raise our voice… pic.twitter.com/7649UZBr8a
— ANI (@ANI) December 19, 2024
अंबेडकर को लेकर अपना-अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए इंडिया ब्लॉक और बीजेपी के सांसद संसद परिसर में आमने-सामने
#watch | MPs of INDIA bloc and BJP came to face at the Parliament premises earlier today while carrying out their respective protests over Dr BR Ambedkar.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
INDIA MPs are demanding an apology and resignation of Union Home Minister Amit Shah over his remarks on Babasaheb Ambedkar… pic.twitter.com/IhryQTbKoQ
धक्का देने के मामले पर राहुल को बयान
#watch | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “This might be on your camera. I was trying to go inside through the Parliament entrance, BJP MPs were trying to stop me, push me and threaten me. So this happened…Yes, this has happened (Mallikarjun Kharge being pushed). But we do not… https://t.co/q1RSr2BWqu pic.twitter.com/ZKDWbIY6D6
— ANI (@ANI) December 19, 2024
इंडी अलायंस के सांसद संसद में मकर द्वार की दीवारों पर चढ़कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं
#watch | Delhi: MPs of INDIA Alliance climb the walls of Makar Dwar at the Parliament and protest with placards demanding an apology and resignation of Union Home Minister Amit Shah over his remarks on Babasaheb Ambedkar in Rajya Sabha. pic.twitter.com/Bd9UAEkMKX
— ANI (@ANI) December 19, 2024
राहुल गांधी ने BJP सांसद को धक्का दिया
घायल बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा- राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद मैं नीचे गिर गया…मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद वह मेरे ऊपर गिर गए…”
#watch | Delhi | BJP MP Pratap Chandra Sarangi says, “Rahul Gandhi pushed an MP who fell on me after which I fell down…I was standing near the stairs when Rahul Gandhi came and pushed an MP who then fell on me…” pic.twitter.com/xhn2XOvYt4
— ANI (@ANI) December 19, 2024
BJP ने कांग्रेस के अंबेड़कर से जुड़ी एडिटेड फोटो X पर शेयर की
Hello, Congress and INDI alliance.
— BJP (@BJP4India) December 18, 2024
We fixed the image for you.
You’re welcome. pic.twitter.com/GgrjdidnqK
कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी सांसदों का सदन परिसर में प्रदर्शन
Parliament: BJP MPs protest against Congress amid chaos over Shah’s ‘Ambedkar’ remark
— ANI Digital (@ani_digital) December 19, 2024
Read @ANI Story l https://t.co/x5dpql2qMt #bjpprotest #amitshah #ambedkar #congress pic.twitter.com/sLywtDf9eG
‘X’ ने कांग्रेस नेताओं को भेजा नेटिस
‘यह वह मेल है जो ‘X’ ने हमें, (कांग्रेस नेताओं) को भेजा है. मेल में, वे कहते हैं कि गृह मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें लिखा है कि अमित शाह का वीडियो हटाया जाए क्योंकि यह भारत के कानून का उल्लंघन करता है.
#watch | Congress leader Supriya Shrinate says, “This is the mail that ‘X’ has written to us, to Congress leaders – INC, Jairam Ramesh, me and others. In the mail, they say that the Ministry of Home Affairs & Information and Broadcasting Ministry have written to them that the… pic.twitter.com/EAInSNyMmK
— ANI (@ANI) December 19, 2024