Vistaar NEWS

Winter Session: लोकसभा में स्वीकार हुआ ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल, कांग्रेस ने कहा- सरकार की नीयत है

One Nation-One Election

‘एक देश-एक चुनाव’ को लोकसभा में स्वीकार

Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में आज लोकसभा के पटल पर ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल पेश किया गया. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहले टएक देश-एक चुनावट के लिए 129वां संविधान संशोधन बिल पेश किया.

लोकसभा में ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल के लिए पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कराई गई. कुछ सांसदों की आपत्ति के बाद वोट संशोधित करने के लिए फिर पर्ची से मतदान हुआ.

बिल को पेश करने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 मत पड़े. इसके बाद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसे सदन में रखा. अमित शाह ने सदन में कहा कि बिल जब कैबिनेट में आया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजना चाहिए. कानून मंत्री ऐसा प्रस्ताव कर सकते हैं.

इधर, उत्तर प्रदेश के संभल में कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू हो गया है. अतिक्रमण को हटाने के लिए मजदूरों की टीम मकान के अंदर दाखिल हो गई है. मकान के ऊपरी अवैध हिस्से को हटाने का काम किया जा रहा है. मुस्लिम मकान मालिक मतिन इसे खुद तुड़वा रहा है.

मंगलवार सुबह 9 बजे पुलिस और राजस्व टीम पहुंची मंदिर के आसपास के मकानों की नाप-जोख करने पहुंची थी. 46 साल बाद आज (17 दिसंबर) सुबह 7:30 बजे बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे. सुबह पूजा-पाठ के बाद आरती हुई.

निधि तिवारी

लोकसभा में संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024′ और ‘केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024’ को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पेश किया.

निधि तिवारी

कंटिजेंसी फंड से जरुरत पड़ने पर मंत्रालयों को एडवांस दिए जाते हैं. जब संसद का सत्र चल रहा होता है तब वित्त मंत्रालय कंटिजेंसी फंड से एडवांस नहीं देता. सत्र न चल रहा हो, तब किसी मंत्रालय की मांग पर एडवांस दिया जाता है. बाद में संसद से मंजूरी ली जाती है- वित्त मंत्री

निधि तिवारी

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल का तेजस्वी यादव ने किया विरोध

निधि तिवारी

सदन में पेश हुआ बिल

पर्ची मतदान के बाद स्पीकर ओम बिरला ने पर्ची से हुए मतदान के नतीजे बताए. बिल के प्रस्ताव के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े. बहुमत प्रस्ताव के पक्ष में है. इसके बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल सदन में पेश कर दिया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

निधि तिवारी

लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित

निधि तिवारी

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल के पक्ष में लोकसभा में पड़े 269 वोट, विरोध में 198

निधि तिवारी

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल को चर्चा और पारित किए जाने को लेकर मतदान हो रहा है

निधि तिवारी

शाह ने कहा- ऑब्जेक्शन है तो पर्ची दे दीजिए

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर उनको ऑब्जेक्शन है तो पर्ची दे दीजिए. इस पर स्पीकर ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि अगर किसी सदस्य को लगे तो वह पर्ची के जरिए भी अपना वोट संशोधित कर सकता है.

निधि तिवारी

दोबारा वोटिंग

‘वन नेशन-वन इलेक्शनट बिल दोबारा प्रतिस्थापित कराने के लिए पहली बार इलेक्ट्रॉनिक तरीके से वोटिंग हुई. इसमें पक्ष में 220 तो विरोध में 149 वोट पड़े. कोई भी सांसद गैर-हाजिर नहीं रहा.

निधि तिवारी

जब बिल आएगा तो सबको पूरा समय दिया जाएगा और डिटेल चर्चा होगी. जितने दिन आप चर्चा चाहेंगे, उतने दिन का समय दिया जाएगा- स्पीकर ओम बिरला

निधि तिवारी

लोकसभा में पहली बार होगी इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग

निधि तिवारी

बिल को जेपीसी को भेजने के पक्ष में BJP

गृह मंत्री ने संसद में कहा- इसे जेपीसी को दे देना चाहिए. जब यह बिल कैबिनेट में आया, तब खुद पीएम ने कहा था कि इसे जेपीसी को दे देना चाहिए और विस्तृत स्क्रूटनी होनी चाहिए. ज्यादा समय जाया किए बगैर मंत्रीजी जेपीसी को भेजने के लिए तैयार हो जाते हैं तो यहीं ये चर्चा समाप्त हो जाएगी.

निधि तिवारी

शिवसेना (UBT) बोली- फेडरलिज्म पर सीधा हमला

निधि तिवारी

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल का सपा ने किया विरोध

निधि तिवारी

इमरजेंसी क्यों लगाई गई? क्या देश खतरे में था? नहीं, देश खतरे में नहीं था. कुर्सी खतरे में थी. बात सिर्फ कुर्सी की थी. इससे, पूरे देश को अंधकार में डाल दिया गया…- राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

निधि तिवारी

केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़े 3 कानूनों में संशोधन का बिल भी पेश किया. इसमें द गवर्नमेंट ऑफ यूनियन टेरिटरीज एक्ट- 1963, द गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली- 1991 और द जम्मू एंड कश्मीर रीऑर्गनाइजेशन एक्ट- 2019 शामिल हैं.

निधि तिवारी

लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल पेश किया

निधि तिवारी

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल का JDU, TDP, YSR के साथ-साथ अब TMC ने भी इसका समर्थन किया है.

निधि तिवारी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मंगलवार को संसद में बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंचीं.

निधि तिवारी

मुझे बहुत खुशी हुई कि लंबे समय के बाद मैंने कांग्रेस की ओर से भी सरदार पटेल का नाम सुना. बहुत दिनों के बाद मैंने कांग्रेस के लोगों को महापुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में बोलते हुए सुना…- राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

निधि तिवारी

भाजपा ने राज्यसभा सांसदों को एम्स, भुवनेश्वर और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के चुनाव के लिए मतदान के लिए तीन लाइन व्हिप जारी किया है, जो गुरुवार, 19 दिसंबर, 2024 को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक होगा.

निधि तिवारी

UPA सरकार ने संविधान को बदलने का काम किया है…- जेपी नड्डा

निधि तिवारी

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन

निधि तिवारी

“एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में उभरी है जिसके लिए विचारशील विचार-विमर्श और सर्वसम्मति की आवश्यकता है: कानून और न्याय मंत्रालय

निधि तिवारी

दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम की धमकियां

निधि तिवारी

संभल में मंदिर अतिक्रमण

संभल में मंदिर के पास हो रहे अतिक्रमण पर मकान मालिक मतीन अहमद ने बताया कि हमारे मकान के कागजात बिल्कुल सही थे. ऊपर के हिस्से में बालकनी निकली हुई है. यह अतिक्रमण हमने किया है. प्रशासन से भी बात हो गई थी. आज से हम खुद हटवा रहे है.

निधि तिवारी

संभल में मंदिर के पास स्थित एक घर के मालिक ने मंदिर और आसपास की इमारतों में मलबा गिरने से बचने के लिए अपने घर के एक अवैध हिस्से को कवर करके हटा दिया.

निधि तिवारी

हर सांसद को इस पर खुले दिमाग से विचार करना चाहिए…- संजय जयसवाल

निधि तिवारी

इसपर और चर्चा होने की जरूरत- सांसद सुप्रिया सुले

Exit mobile version