Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में आज लोकसभा के पटल पर ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल पेश किया गया. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहले टएक देश-एक चुनावट के लिए 129वां संविधान संशोधन बिल पेश किया.
लोकसभा में ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल के लिए पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कराई गई. कुछ सांसदों की आपत्ति के बाद वोट संशोधित करने के लिए फिर पर्ची से मतदान हुआ.
बिल को पेश करने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 मत पड़े. इसके बाद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसे सदन में रखा. अमित शाह ने सदन में कहा कि बिल जब कैबिनेट में आया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजना चाहिए. कानून मंत्री ऐसा प्रस्ताव कर सकते हैं.
इधर, उत्तर प्रदेश के संभल में कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू हो गया है. अतिक्रमण को हटाने के लिए मजदूरों की टीम मकान के अंदर दाखिल हो गई है. मकान के ऊपरी अवैध हिस्से को हटाने का काम किया जा रहा है. मुस्लिम मकान मालिक मतिन इसे खुद तुड़वा रहा है.
मंगलवार सुबह 9 बजे पुलिस और राजस्व टीम पहुंची मंदिर के आसपास के मकानों की नाप-जोख करने पहुंची थी. 46 साल बाद आज (17 दिसंबर) सुबह 7:30 बजे बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे. सुबह पूजा-पाठ के बाद आरती हुई.
लोकसभा में संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024′ और ‘केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024’ को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पेश किया.
#watch केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024′ और ‘केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024’ पेश किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2024
(सोर्स: संसद टीवी) pic.twitter.com/wB72iScDx9
कंटिजेंसी फंड से जरुरत पड़ने पर मंत्रालयों को एडवांस दिए जाते हैं. जब संसद का सत्र चल रहा होता है तब वित्त मंत्रालय कंटिजेंसी फंड से एडवांस नहीं देता. सत्र न चल रहा हो, तब किसी मंत्रालय की मांग पर एडवांस दिया जाता है. बाद में संसद से मंजूरी ली जाती है- वित्त मंत्री
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल का तेजस्वी यादव ने किया विरोध
#watch मधेपुरा (बिहार): ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…ये लोग RSS के एजेंडा को लागू करना चाहते हैं इसलिए हम लोग कहते हैं कि ये लोग संविधान विरोधी हैं। अभी ये कह रहे हैं कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’, आगे कहेंगे ‘एक राष्ट्र एक पार्टी, फिर कहेंगे कि ‘एक… pic.twitter.com/m9vgnJoit6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2024
सदन में पेश हुआ बिल
पर्ची मतदान के बाद स्पीकर ओम बिरला ने पर्ची से हुए मतदान के नतीजे बताए. बिल के प्रस्ताव के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े. बहुमत प्रस्ताव के पक्ष में है. इसके बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल सदन में पेश कर दिया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल के पक्ष में लोकसभा में पड़े 269 वोट, विरोध में 198
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल को चर्चा और पारित किए जाने को लेकर मतदान हो रहा है
शाह ने कहा- ऑब्जेक्शन है तो पर्ची दे दीजिए
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर उनको ऑब्जेक्शन है तो पर्ची दे दीजिए. इस पर स्पीकर ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि अगर किसी सदस्य को लगे तो वह पर्ची के जरिए भी अपना वोट संशोधित कर सकता है.
दोबारा वोटिंग
‘वन नेशन-वन इलेक्शनट बिल दोबारा प्रतिस्थापित कराने के लिए पहली बार इलेक्ट्रॉनिक तरीके से वोटिंग हुई. इसमें पक्ष में 220 तो विरोध में 149 वोट पड़े. कोई भी सांसद गैर-हाजिर नहीं रहा.
जब बिल आएगा तो सबको पूरा समय दिया जाएगा और डिटेल चर्चा होगी. जितने दिन आप चर्चा चाहेंगे, उतने दिन का समय दिया जाएगा- स्पीकर ओम बिरला
#watch | Division of votes taking place in Lok Sabha.
— ANI (@ANI) December 17, 2024
(Source: Sansad TV) https://t.co/mW2OuEsceu pic.twitter.com/Usr8LujKVH
लोकसभा में पहली बार होगी इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग
बिल को जेपीसी को भेजने के पक्ष में BJP
गृह मंत्री ने संसद में कहा- इसे जेपीसी को दे देना चाहिए. जब यह बिल कैबिनेट में आया, तब खुद पीएम ने कहा था कि इसे जेपीसी को दे देना चाहिए और विस्तृत स्क्रूटनी होनी चाहिए. ज्यादा समय जाया किए बगैर मंत्रीजी जेपीसी को भेजने के लिए तैयार हो जाते हैं तो यहीं ये चर्चा समाप्त हो जाएगी.
शिवसेना (UBT) बोली- फेडरलिज्म पर सीधा हमला
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल का सपा ने किया विरोध
#watch | Samajwadi Party MP Dharmendra Yadav says “I am standing to oppose the 129th Amendment Act of the Constitution, I am not able to understand just 2 days ago, no stone was left unturned in the glorious tradition of saving the Constitution. Within 2 days, the Constitution… https://t.co/mW2OuEsceu pic.twitter.com/SqhAOZ4O7R
— ANI (@ANI) December 17, 2024
इमरजेंसी क्यों लगाई गई? क्या देश खतरे में था? नहीं, देश खतरे में नहीं था. कुर्सी खतरे में थी. बात सिर्फ कुर्सी की थी. इससे, पूरे देश को अंधकार में डाल दिया गया…- राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा
#watch | Constitution Debate | In Rajya Sabha, Union Minister JP Nadda says, “…Why was Emergency imposed? Was the country in danger? No, the country was not in danger. The chair was in danger. It was only about the chair. Due to this, the whole country was thrown into… pic.twitter.com/PSkF5ApHUD
— ANI (@ANI) December 17, 2024
केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़े 3 कानूनों में संशोधन का बिल भी पेश किया. इसमें द गवर्नमेंट ऑफ यूनियन टेरिटरीज एक्ट- 1963, द गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली- 1991 और द जम्मू एंड कश्मीर रीऑर्गनाइजेशन एक्ट- 2019 शामिल हैं.
लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल पेश किया
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल का JDU, TDP, YSR के साथ-साथ अब TMC ने भी इसका समर्थन किया है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मंगलवार को संसद में बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंचीं.
#watch | Delhi: Opposition MPs carry placards and tote bags displaying messages against atrocities on minorities in Bangladesh, and protest at the Parliament premises. pic.twitter.com/WLTAmBmyL0
— ANI (@ANI) December 17, 2024
मुझे बहुत खुशी हुई कि लंबे समय के बाद मैंने कांग्रेस की ओर से भी सरदार पटेल का नाम सुना. बहुत दिनों के बाद मैंने कांग्रेस के लोगों को महापुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में बोलते हुए सुना…- राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा
#watch | Constitution Debate | In Rajya Sabha, Union Minister JP Nadda says, “The then Home Minister Sardar Patel was given the work of uniting the country and I was very happy that after a long time, I heard the name of Sardar Patel from the Congress side too. After a long time,… pic.twitter.com/vw0cUXx3Dq
— ANI (@ANI) December 17, 2024
भाजपा ने राज्यसभा सांसदों को एम्स, भुवनेश्वर और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के चुनाव के लिए मतदान के लिए तीन लाइन व्हिप जारी किया है, जो गुरुवार, 19 दिसंबर, 2024 को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक होगा.
UPA सरकार ने संविधान को बदलने का काम किया है…- जेपी नड्डा
#watch राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “जब हम संस्कृति की बात करते हैं तो कई लोगों को लगता है कि हम प्रगतिशील नहीं हैं। मैं उनका ध्यान दिलाना चाहता हूं कि संविधान की मूल प्रति पर अजंता और एलोरा की गुफाओं की छाप भी थी। इस पर हमें कमल की छाप भी दिखाई देती है। कमल… pic.twitter.com/AoaWzhIvgh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2024
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
#watch | Delhi: Opposition MPs hold protest over atrocities against Hindus in Bangladesh, inside the Parliament premises. pic.twitter.com/3RE9uiikWL
— ANI (@ANI) December 17, 2024
“एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में उभरी है जिसके लिए विचारशील विचार-विमर्श और सर्वसम्मति की आवश्यकता है: कानून और न्याय मंत्रालय
India’s democratic framework thrives on the vibrancy of its electoral process, enabling citizens to actively shape governance at every level. Since independence, over 400 elections to the Lok Sabha and State Legislative Assemblies have showcased the Election Commission of India’s… pic.twitter.com/exhJxc07u0
— ANI (@ANI) December 17, 2024
दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम की धमकियां
Some schools in Delhi have received bomb threats this morning. Schools in South Delhi and North West Delhi have been threatened. Indian Public School in South Delhi and a school in Saraswati Vihar in North West Delhi have received threats. After receiving the information, police,…
— ANI (@ANI) December 17, 2024
संभल में मंदिर अतिक्रमण
संभल में मंदिर के पास हो रहे अतिक्रमण पर मकान मालिक मतीन अहमद ने बताया कि हमारे मकान के कागजात बिल्कुल सही थे. ऊपर के हिस्से में बालकनी निकली हुई है. यह अतिक्रमण हमने किया है. प्रशासन से भी बात हो गई थी. आज से हम खुद हटवा रहे है.
संभल में मंदिर के पास स्थित एक घर के मालिक ने मंदिर और आसपास की इमारतों में मलबा गिरने से बचने के लिए अपने घर के एक अवैध हिस्से को कवर करके हटा दिया.
#watch | Uttar Pradesh: The owner of a house located near the Shiv-Hanuman Temple in Sambhal removes an illegal part of his house by covering it, to avoid debris falling into the temple and nearby buildings.
— ANI (@ANI) December 17, 2024
The temple was discovered during an anti-encroachment drive carried… pic.twitter.com/Kgt1WfXD4F
हर सांसद को इस पर खुले दिमाग से विचार करना चाहिए…- संजय जयसवाल
#watch | Delhi | On One Nation One Election, BJP MP Dr Sanjay Jaiswal says, “Every Parliamentarian should consider it with an open mind… Why are they (the opposition) outright rejecting without debating something that was initiated with the creation of the Constitution and… pic.twitter.com/4ODpVowKkH
— ANI (@ANI) December 17, 2024
इसपर और चर्चा होने की जरूरत- सांसद सुप्रिया सुले
#watch दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “इसपर और चर्चा होने की जरूरत है…जो भी निर्णय हो, वो सभी से चर्चा करने के बाद हो। हमारी पार्टी की मांग JPC की होगी…” pic.twitter.com/cceJtjJFfC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2024