PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए भेजे जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘भाजपा, संघ परिवार और पूरे देश में उनके संगठन कोर्ट जा रहे हैं कि यहां-वहां खुदाई होनी चाहिए. वे कह रहे हैं कि यह मस्जिद नहीं है, वह दरगाह नहीं है…अगर प्रधानमंत्री चाहें तो यह सब बंद हो जाएगा. पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं… 7 से ज्यादा मस्जिदें और दरगाहें उत्तर प्रदेश से हैं, जहां भाजपा सत्ता में है और जहां से प्रधानमंत्री सांसद हैं. चादर भेजने से कुछ नहीं होने वाला है…’
शनिवार, 4 जनवरी को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी घोषणा की है. बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने ने कहा- जिन लोगों के गलत पानी के बिल आए हुए हैं, उन्हें भरने की जरूरत नहीं है. चुनाव के बाद उनके गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे. वहीं केजरीवाल के घर सके बाहर प्रदर्शन कर रही पंजाब की महिलाओं को लेकर केजरीवाल ने कहा कि वह महिलाएं BJP और कांग्रेस की महिलाएं हैं.
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शनिवार यानी आज खनौरी बॉर्डर पर ‘किसान महापंचायत’ बुलाया है. फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर जारी लड़ाई को मजबूत करने के लिए किसानों को बड़ी संख्या में पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित खनौरी विरोध स्थल पर पहुंचने की अपील डल्लेवाल ने की है. डल्लेवाल केंद्र सरकार पर किसानों की विभिन्न मांगों को मानने का दबाव बनाने के लिए पिछले 39 दिन से भूख हड़ताल पर हैं.
वहीं, बिहार की राजधानी पटना में BPSC 70वीं की प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. आज इस हंगामे के बीच BPSC 70वीं PT परीक्षा आज ली जाएगी. इसके लिए शहर में 22 सेंटर बनाए गए हैं. एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा होगी. सुबह 9.30 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी. करीब 12 हजार छात्र इसमें शामिल होंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
भाजपा को खुद के कैंडिडेट पर भरोसा नहीं- CM आतिशी
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, ‘रमेश बिधूड़ी 10 साल दक्षिण दिल्ली से सांसद रहे…जब उनकी पार्टी को रमेश बिधूड़ी के काम पर भरोसा नहीं है, तो कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के लोग उन पर कैसे भरोसा करेंगे?’
#watch दिल्ली: भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “रमेश बिधूड़ी 10 साल दक्षिण दिल्ली से सांसद रहे…जब उनकी पार्टी को रमेश बिधूड़ी के काम पर भरोसा नहीं है, तो कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के लोग उन… pic.twitter.com/k5a83IEaOv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2025
प्रशांत किशोर राजनीतिक व्यवसायी- बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘वे(प्रशांत किशोर) राजनीतिक व्यवसायी हैं… मैंने पहले भी कहा है कि अगर किसी सेंटर पर रिजल्ट निकलने तक भी साक्ष्य प्राप्त हो जाएगा तो उसके पहले उस सेंटर की परीक्षा को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराई जाएगी, लेकिन साक्ष्य मिलना चाहिए. सरकार संवेदनशील है… आज भी सरकार गोपनीय तरीके से एक-एक सेंटर की जांच करा रही है… इन लोगों का उपचुनाव के बाद वजूद समाप्त हो गया तो कहीं ना कहीं वे मौका खोजते रहते हैं, जहां आग देखते हैं वहीं घी लेकर पहुंच जाते हैं.’
#watch पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “वे(प्रशांत किशोर) राजनीतिक व्यवसायी हैं… मैंने पहले भी कहा है कि अगर किसी सेंटर पर रिजल्ट निकलने तक भी साक्ष्य प्राप्त हो जाएगा तो उसके पहले उस सेंटर की परीक्षा को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराई जाएगी, लेकिन साक्ष्य मिलना… pic.twitter.com/GGiQjtlK8L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2025
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाई. प्रधानमंत्री मोदी ने 2 जनवरी को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को एक चादर सौंपी थी. जो 13वीं सदी के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के ‘उर्स’ के अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाती है.
#watch | Rajasthan | Union Minister of Minority Affairs Kiren Rijiju says, “We are fortunate to come here. We have brought the chadar on behalf of PM Modi. I also read the message of PM Modi. We sought blessings here…” https://t.co/yIYFjftCLq pic.twitter.com/ooPE31xneY
— ANI (@ANI) January 4, 2025
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली चुनावी मैदान में.
Delhi | BJP releases its first list of the candidates for #delhielection2025
— ANI (@ANI) January 4, 2025
Parvesh Verma to contest from New Delhi assembly seat against AAP’s Arvind Kejriwal; Dushyant Gautam from Karol Bagh, Manjinder Singh Sirsa from Rajouri Garden, Kailash Gehlot from Bijwasan, Arvinder… pic.twitter.com/jcvaW418U8
BJP ने किया गेम- अरविंद केजरीवाल
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘दिल्ली में हमारी सरकार पिछले 10 वर्षों से लोगों को मुफ्त पानी उपलब्ध करा रही है. 12 लाख से अधिक परिवारों को 0 पानी का बिल मिलता है. लेकिन मेरे जेल जाने के बाद, मुझे नहीं पता कि इन लोगों ने क्या किया. उन्होंने कुछ गलत किया और लोगों को हर महीने हजारों और लाखों रुपये के पानी के बिल मिलने लगे.
#watch | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says “Our government in Delhi has been providing free water to people for the last 10 years. More than 12 lakh families get 0 water bills. But after I went to jail, I don’t know what these people did. They did something wrong… pic.twitter.com/fZ0eNingIK
— ANI (@ANI) January 4, 2025
पानी के गलत बिल माफ- अरविंद केजरीवाल
गलत पानी के बिल को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा- ‘जिन लोगों के गलत पानी के बिल आए हुए हैं, उन्हें भरने की जरूरत नहीं है. चुनाव के बाद उनके ग़लत बिल माफ़ कर दिए जाएंगे.’
जिन लोगों के ग़लत पानी के बिल आए हुए हैं, उन्हें भरने की ज़रूरत नहीं है। चुनाव के बाद उनके ग़लत बिल माफ़ कर दिए जाएँगे। https://t.co/LzTDAYQKUb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2025
केजरीवाल ने पूरा नहीं किया वादा- पंजाब की महिलाएं
पंजाब की महिलाओं ने दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने दावा किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं.
#watch | A group of women from Punjab hold a protest outside the residence of AAP national convenor Arvind Kejriwal’s residence in Delhi claiming that the promises made by him during the Punjab assembly elections are not yet fulfilled. pic.twitter.com/cbijy5XNv1
— ANI (@ANI) January 4, 2025
शांतिपूर्वक हो रही परीक्षा
BPSC (PT) उन छात्रों की पुन: परीक्षाहो रही है जो13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. जो पहले रद्द कर दिया गया था. पटना सिटी के डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया- ‘पटना में 4 केंद्र हैं. इन सभी 4 केंद्रों पर हमारे जवान तैनात हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित हो. यातायात मार्गों का भी ध्यान रखा गया है. छात्र केंद्र पर आ चुके हैं और परीक्षाएं शांतिपूर्वक चल रही हैं…’
#watch | Bihar: BPSC (PT) re-examinations of those students who appeared for the exam at Bapu Pariksha Parisar on the 13th of December – which was cancelled earlier, underway in Patna.
— ANI (@ANI) January 4, 2025
Dr Gaurav Kumar, DSP Patna City says “There are 4 centres in Patna. Our jawans are deployed… pic.twitter.com/tgvMC7A7W4
कोहरे का असर ट्रेनों पर
कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. क्योंकि शहर शीतलहर और कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गी है.
#watch | Delhi: Several trains delayed at New Delhi railway station due to fog as cold waves grip the city.
— ANI (@ANI) January 4, 2025
(Visuals from New Delhi Railway station) pic.twitter.com/KK8stezodC
पटना के गर्दनीबाग स्थित कमला नेहरू स्कूल में BPSC (PT) की परीक्षा चल रही है
#watch | Bihar: BPSC (PT) examination underway at Kamla Nehru School in Patna’s Gardanibagh. pic.twitter.com/V7Xcj2g7NR
— ANI (@ANI) January 4, 2025
महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां जोरों पर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन होगा. जिसमें लाखों और करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे.
#watch | Uttar Pradesh | Visuals from Triveni Sangam – a sacred confluence of three rivers – Ganga, Yamuna and Saraswati
— ANI (@ANI) January 4, 2025
The city of Prayagraj will host Maha Kumbh 2025 from 13th January to 26th February 2025. pic.twitter.com/tAlTOfMn7l
उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास बांग्लादेश से आए 5 अवैध अप्रवासियों को पकड़ा गया- दिल्ली पुलिस
दिल्ली के उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास बांग्लादेश से आए 5 अवैध अप्रवासियों को पकड़ा गया है. पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वे अवैध रूप से बांग्लादेश से आए थे. उनके मोबाइल फोन की जांच करने पर बांग्लादेश की नागरिकता और मोबाइल नंबर की पुष्टि हुई. सभी अवैध अप्रवासियों को एफआरआरओ, आरके पुरम के कार्यालय में पेश किया गया और आवश्यक दस्तावेज पूरे होने के बाद, उन्हें इंद्रलोक स्थित केंद्र में हिरासत में लिया गया.
Delhi | 5 illegal immigrants from Bangladesh were apprehended near Kali Basti, Uttam Nagar Metro Station in the jurisdiction of PS Uttam Nagar.
— ANI (@ANI) January 4, 2025
During interrogation, they disclosed that they had illegally migrated from Bangladesh. On checking their mobile phone, Bangladesh…
अटारी-वाघा सीमा पर BSF के जवान घने कोहरे और कंपकंपा देने वाली ठंड के बीच गश्त जारी रखे हुए
#watch | Amritsar, Punjab | BSF personnel at the Attari–Wagah border continue patrolling amid dense fog and chilling cold pic.twitter.com/WNwob3eIQs
— ANI (@ANI) January 4, 2025
IMD के अनुसार, हवाई अड्डों- पालम, सफदरजंग, अमृतसर, आगरा, हिंडन, चंडीगढ़ और ग्वालियर के पास दृश्यता कम होकर शून्य हो गई
#visibility #mausam #imd #fog @moesgoi @DDNewslive @DDNewsHindi @airnewsalerts @AAI_Official pic.twitter.com/onc302soiM
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 4, 2025
Indigo ने उत्तर भारत में कम दृश्यता और कोहरे के कारण उड़ान कार्यक्रम पर असर के संबंध में सलाह जारी की
Customers are advised to check their flight status before heading to the airport https://t.co/IEBbuCsa3e and allow extra time for travel, as low visibility may lead to slow traffic on the roads. Hoping for a bright, clear, sunny day ahead. (2/2)
— IndiGo (@IndiGo6E) January 3, 2025
नौकरी के लिए सीटें 30 लाख से 1.5 करोड़ तक बीक गई है- पीके
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं. पीके ने कहा-
‘परीक्षा 15 हजार बच्चों की है जो बच्चे आंदोलित हैं वे 3.5 लाख से ज्यादा हैं… लोग जानते और समझते हैं कि आधे से ज्यादा सीटों पर भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं. सीटें बीक गई हैं. जिसने पढ़ाई की है उसे सीट नहीं मिलेगी… हर जिले और गांव-गांव में खबर फैली है कि एक-एक नौकरी के 30 लाख से 1.5 करोड़ तक लिए जा रहे हैं… सरकार को इस पर बोलना चाहिए…’
#watch | Patna | BPSC protest | Jan Suraaj chief Prashant Kishor says, “…Exam (re-exam of 70th BPSC prelims) is being held for 15000 students, but those who are protesting are 3.5 lakhs. The issue is there are bigger corruption charges – that more than half of the seats are… pic.twitter.com/CDa3c4m3Rx
— ANI (@ANI) January 4, 2025