Dr. Manmohan Singh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वियतनाम की यात्रा करने की खबरों के बीच, भाजपा ने कहा है कि विपक्ष के नेता नए साल पर पार्टी करने के लिए विदेश गए हैं, जबकि देश पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है. BJP के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद बी मनिकम टैगोर ने सवाल किया है कि राहुल गांधी की निजी यात्रा से भाजपा क्यों परेशान है. पूर्व प्रधानमंत्री के दाह संस्कार को लेकर बड़े पैमाने पर राजनीतिक विवाद की पृष्ठभूमि में हमला और जवाबी हमला चल रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने निगमबोध घाट पर दाह संस्कार का आयोजन कर डॉ. सिंह को अपमानित किया है.
सोमवार, 30 दिसंबर को भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ऐसे समय में नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम गए हैं जब पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन के निधन पर शोक मना रहा है.
BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने बताया- राज्यपाल से मुलाकात हुई है. उन्होंने डीएम एसपी को बुलाने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नितीश कुमार से भी बात करने का भरोसा दिलाया है. पप्पू यादव ने आगे बताया कि राज्यपाल ने मेरे सामने BPSC के चेयरमैन से भी बात की है. वहीं पप्पू ने प्रशांत किशोर को फ्रॉड किशोर बताया है.
BPSC अभ्यर्थी री-एग्जाम की मांग पर अब भी अड़े हैं. घायल अभ्यर्थी ने कहा कि ‘पुलिस ने बहुत पीटा है. अब बातचीत नहीं होगी. परीक्षा कैंसिल करने के बाद ही हम लोगों का आंदोलन खत्म होगा. छात्रों पर पुलिस के बल प्रयोग को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर अब हमलावर हो गई है. इस बीच AISA ने BPSC री-एग्जाम को लेकर आज 30 दिसंबर को बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया है. इस बंद को सीपीआई ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है.
इधर, फसलों की MSP का गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है. किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए हैं. वहीं, अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठ गए हैं.
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का बयान
कि जब देश पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल गांधी यात्रा पर हैं, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा- ”बीजेपी अचानक मुद्दा बनाने में माहिर है. लोग हकीकत समझते हैं. राहुल गांधी थे. जब तक सभी अनुष्ठान पूरे नहीं हो गए, भाजपा ध्यान भटकाना चाहती है क्योंकि उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह का अनादर किया और उनके स्मारक के लिए जमीन आवंटित नहीं की.’
#watch | On BJP’s allegation that Rahul Gandhi is on a yatra when the country is mourning the death of former PM Manmohan Singh, Congress MP Tariq Anwar says, “BJP is a master at creating an issue out of nowhere. People understand the reality. Rahul Gandhi was here till all the… pic.twitter.com/Mtlcbl4WmY
— ANI (@ANI) December 30, 2024
किसानों के पंजाब बंद से यातायात बाधित, रेल, बस सेवा निलंबित
STORY | Farmers’ Punjab bandh cripples commuter traffic; rail, bus service suspended
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2024
READ: https://t.co/p3s80gL08k pic.twitter.com/2vX0jpP5TN
शोक में डूबा देश, राहुल गांधी नया साल मनाने के लिए वियतनाम गए- BJP
जहां देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, वहीं राहुल गांधी नया साल मनाने के लिए वियतनाम चले गए हैं. राहुल गांधी ने अपनी समीचीन राजनीति के लिए डॉ. सिंह की मौत का राजनीतिकरण और शोषण किया, लेकिन उनके प्रति उनकी अवमानना अस्वीकार्य है. गांधी परिवार और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं। यह कभी मत भूलिए कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब का अपमान किया था.’
While the country is mourning Prime Minister Dr Manmohan Singh’s demise, Rahul Gandhi has flown to Vietnam to ring in the New Year.
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 30, 2024
Rahul Gandhi politicised and exploited Dr Singh’s death for his expedient politics but his contempt for him is unmissable.
The Gandhis and the…
राज्यपाल से BPSC चेयरमैन ने मुलाकात की
BPSC के चेयरमैन रवि मनु भाई परमार अचानक बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर से मिलने पहुंचे. करीब आधे घंटे तक दोनों में बातचीत हुई. राज्यपाल से मिलकर BPSC के अध्यक्ष बाहर निकले. जब मीडिया ने अध्यक्ष से सवाल किया तो वह बिना कोई जवाब दिए निकल गए. माना जा रहा है कि 70वीं बीएससी परीक्षा को लेकर हो रहे हंगामा और आंदोलन को लेकर मुलाकात हुई है.
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को सपा की ओर से 5-5 लाख रुपए
24 नवंबर को संभल में हुई घटना के बाद समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने संभल का दौरा किया. इस दौरान सपा की ओर से संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का चेक भी दिया गया.
#watch | Uttar Pradesh: Samajwadi Party delegation visits Sambhal and hands over a cheque of Rs 5 lakh each to the kin of those killed in the incident that took place in Sambhal, on 24 November. pic.twitter.com/Or6X6JPNla
— ANI (@ANI) December 30, 2024
चौकी का निर्माण कार्य प्रगति पर
संभल ASP श्रीश चंद्र ने कहा- “चौकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है. शीघ्र से शीघ्र इसे स्थापित किया जाएगा. ताकि यहां रहने वाली फोर्स सुविधा जनक तरीके से रह सके… कुछ ही दिनों में चौकी बनकर तैयार हो जाएगी.”
#watch उत्तर प्रदेश: संभल ASP श्रीश चंद्र ने कहा, “चौकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शीघ्र से शीघ्र इसे स्थापित किया जाएगा। ताकि यहां रहने वाली फोर्स सुविधा जनक तरीके से रह सके… कुछ ही दिनों में चौकी बनकर तैयार हो जाएगी। ” https://t.co/ZDC2scjkmH pic.twitter.com/etRzNO8Ogu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2024
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद बडगाम बर्फ की चादर में ढका
‘चिल्लई कलां’ कश्मीर में 21 दिसंबर, 2024 को शुरू हुआ और 29 जनवरी को समाप्त होने की संभावना है. ‘चिल्लई कलां’ तीव्र ठंड, लगातार बर्फबारी की 40 दिनों की अवधि है.
#watch | Jammu and Kashmir: Budgam covered in a blanket of snow after the area received heavy snowfall
— ANI (@ANI) December 30, 2024
‘Chillai Kalan’ began in Kashmir on December 21, 2024 and is likely to end on January 29. Chillai Kalan is a 40-day period of intense cold, frequent snowfall. pic.twitter.com/YTu0HBhfRP
केजरीवाल का बड़ा एलान- पुजारियों और ग्रथिंयों हर महीने देंगे 18 हजार रुपए
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मैं जो योजना का ऐलान करने जा रहा हूं उस योजना का नाम पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है. इसके तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशी देने का प्रावधान है…उन्हें लगभग 18,000 रुपए प्रति माह सम्मान राशी दिया जाएगा… ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है. BJP वालों इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा.”
आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 30, 2024
ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है।
BJP वालों इसे रोकने की… https://t.co/rJZcOxV8PR
बच्चों को बचाने के लिए केवल प्रशांत किशोर खड़े
जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, “हर व्यक्ति के बयान पर टिप्पणी करना जरूरी नहीं है. कुछ फ्रीलांसर हैं. जिनका कोई वजूद नहीं है, अपना आधार नहीं है… जब आंदोलन शुरू हुआ तब प्रशांत किशोर नहीं गए थे तेजस्वी यादव गए थे तो वही इसका नेतृत्व करते हमें कोई दिक्कत नहीं थी. पप्पू यादव गए थे वे ही नेतृत्व करते. आज मैं आह्वान कर रहा हूं वही नेतृत्व ले लें हम पीछे चलते हैं… तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं कल लाठी चार्ज होने के बाद, छात्र संसद में, या अस्पताल में, या गर्दनीबाग में कभी गए? बच्चों को बचाने के लिए केवल प्रशांत किशोर खड़े थे.”
#watch पटना, बिहार: जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, “हर व्यक्ति के बयान पर टिप्पणी करना जरूरी नहीं है। कुछ फ्रीलांसर हैं। जिनका कोई वजूद नहीं है, अपना आधार नहीं है… जब आंदोलन शुरू हुआ तब प्रशांत किशोर नहीं गए थे तेजस्वी यादव गए थे तो वही इसका नेतृत्व करते हमें कोई… https://t.co/UyQxjDn2Sm pic.twitter.com/6h9ziraAqK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2024
दिल्ली के मंदिरों एवं गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान में एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा
दिल्ली के मंदिरों एवं गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान में एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा। @ArvindKejriwal जी और CM @AtishiAAP जी की Important Press Conference | LIVE https://t.co/qJyRaslKYa
— AAP (@AamAadmiParty) December 30, 2024
वेतन ना मिलने को लेकर AIIA के इमामों का केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन
इमामों को वेतन न मिलने पर AIIA ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने इस दौरान कहा, “17 महीने हो गए हैं और हमारा वेतन नहीं दिया गया है. हम पिछले 6 महीनों से इसे उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सीएम, एलजी और सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों से मिल चुके हैं. यही कारण है कि हम सभी आज यहां इकट्ठा हुए हैं… अगर उन्होंने हमें अभी जवाब नहीं दिया तो हम यहीं धरने पर बैठेंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमें हमारी तनख्वाह नहीं मिल जाती…”
#watch | Imams protest outside the residence of AAP National Convenor Arvind Kejriwal over non-payment of salaries to Imams | All India Imam Association Chairman Sajid Rashidi says, “It has been 17 months and our salaries have not been paid. We have been trying to highlight this… pic.twitter.com/CEz8QmCOdc
— ANI (@ANI) December 30, 2024
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पंजाब के शिक्षकों को हिरासत में लिया
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे पंजाब के शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अपने वेतनमान को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, वे हाथों में फूल लेकर केजरीवाल के आवास पर पहुंचे थें.
#watch | Delhi: Police detains Punjab teachers protesting outside the residence of AAP National Convenor Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) December 30, 2024
The teachers were protesting over their pay scale, they reached Arvind Kejriwal’s residence with flowers in their hands. pic.twitter.com/GIyrmnuFna
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “उन्होंने(राज्यपाल) BPSC चेयरमैन से सीधा बात-चीत की. उन्होंने कहा मैं बात करूंगा और DM, SP से भी बात करूंगा कि किसी आधार पर उन्होंने लाठी चलाया और FIR किया है. उन्होंने ये भी कहा है कि वे मुख्यमंत्री से खुद बात करेंगे…उन्होंने ये भी कहा है कि किस आधार पर 12 हजार की परीक्षा होगी और 4 लाख की नहीं होगी?… BPSC के मुद्दे पर पूरी जांच की बात कही है और वार्ता करने की बात कही.”
#watch निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “उन्होंने(राज्यपाल) BPSC चेयरमैन से सीधा बात-चीत की। उन्होंने कहा मैं बात करूंगा और DM, SP से भी बात करूंगा कि किसी आधार पर उन्होंने लाठी चलाया और FIR किया है। उन्होंने ये भी कहा है कि वे मुख्यमंत्री से खुद बात करेंगे…उन्होंने ये भी कहा… https://t.co/h4FRe4Fk4J pic.twitter.com/XezvxcAsjp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2024
राज्यपाल से हुई मुलाकात- पप्पू यादव
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने बताया- राज्यपाल से मुलाकात हुई है. उन्होंने डीएम एसपी को बुलाने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नितीश कुमार से भी बात करने का भरोसा दिलाया है. पप्पू यादव ने आगे बताया कि राज्यपाल ने मेरे सामने BPSC के चेयरमैन से भी बात की है.
राज्यपाल से मिले पप्पू यादव
#watch पटना, बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राजभवन में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात की। pic.twitter.com/VbixWtejs7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2024
री-एग्जाम की मांग लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे पप्पू यादव
BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर जहां आज बिहार बंद का ऐलान किया गया है, तो वहीं अभ्यर्थियों के समर्थन में लेफ्ट और RJD ने आरा और दरभंगा में ट्रेनों को रोक दिया है. छात्र संगठन के कार्यकर्तओं ने इंजन पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इधर, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं. वह री-एग्जाम की मांग लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं.
आज सपा का प्रतिनिधि मंडल संभल जाएगा
आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल संभल दौरे पर जाएगा. एक दिवसीय इस दौरे में सपा के वरिष्ठ नेता और यूपी विधानसभा के नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे संभल दौरे पर जाएंगे. सपा नेता माता प्रसाद पांडे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. वह संभल जाकर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
किसान शंभू रेलवे स्टेशन पर बैठ गए हैं
मुख्यमंत्री आवास में भी एक शिवलिंग- अखिलेश यादव
संभल में खुदाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए और जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए जगह-जगह खुदाई करा रही हैं. मुख्यमंत्री आवास में भी एक शिवलिंग है, वहां भी खुदाई होनी चाहिए.
समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 29, 2024
19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ
प्रकाशन/प्रसारण हेतु- दिनांकः29.12.2024
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को उधार लेने और कर्ज में नम्बर एक बना रही है। पूरा खजाना… pic.twitter.com/RIHBRjNZOV
खनौरी सीमा पर जहां किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं
#watch | Visuals from the Khanauri border as farmers continue to protest over their various demands. pic.twitter.com/9jfmhDxmE2
— ANI (@ANI) December 29, 2024
पटियाला में बसों को रोक दिया गया
पटियाला बस स्टैंड पर बसों को रोक दिया गया है. किसी रूट पर अब बस नहीं जा रही है. इस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.
आर्मी का सामान लेकर जा रहे ट्रक को जालंधर में रोका गया
गुरुग्राम से पठानकोट आर्मी का सामान लेकर जा रहे ट्रक को 4 से 5 जगह पर किसानों ने रोका है. अब जालंधर से ट्रक को आगे नहीं जाने दिया जा रहा. वह परागपुर चुंगी के पास हाईवे पर ट्रक लेकर खड़ा है.
8 दिन से बोरवेल में फंसी चेतना अब तक अंदर
NDRF के जवानों ने सोमवार सुबह 6:30 बजे तक करीब 7 फीट टनल की खुदाई कर चुके हैं. अब सिर्फ 1.5 फीट चौड़े चट्टान को ड्रिल करना बाकी है. चट्टान के कठोर होने के कारण 1 घंटे में 2 से 4 इंच ही ड्रिल हो पा रही है.
NDRF की टीम प्रभारी, योगेश कुमार मीना ने कहा- “…ठोस चट्टान के कारण, हमें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है…चट्टान को काटना मुश्किल है लेकिन बचाव कार्य जारी है. हमें उम्मीद है कि लड़की को जल्द ही बचा लिया जाएगा.”
#watch | Kotputli-Behror, Rajasthan | NDRF team in-charge, Yogesh Kumar Meena says, “…Due to the solid rock, we are facing problems…It is hard to cut the rock but the rescue work is underway. We hope to rescue the girl soon…Approximately half of the work is done. We will… https://t.co/TQf6sA7gQQ pic.twitter.com/a5qe1CbU7S
— ANI (@ANI) December 29, 2024
यह बहुत दर्दनाक है…- तेजस्वी यादव
रविवार को प्रोटेस्ट कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर देर शाम पुलिस की लाठीचार्ज पर तेजस्वी यादव ने कहा -“यह बहुत दर्दनाक है… प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा करता हुं.
#watch | Patna, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, “It is very painful how BPSC aspirants were beaten up by the police. A lot of people are badly injured in this…We condemn this. The visuals that have surfaced are painful. I am a youth and I can understand their situation.… pic.twitter.com/8TwSInuMYw
— ANI (@ANI) December 29, 2024