Vistaar NEWS

चंदन गुप्ता हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्रकैद, NIA कोर्ट का फैसला

Chandan Gupta Murder Case

NIA कोर्ट ने चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपियों को दोषी मान उम्र कैद की सजा सुनाई है

Chandan Gupta: 26 जनवरी 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सात साल की सुनवाई के बाद NIA कोर्ट ने चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपियों को दोषी माना है. इस हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने गुरुवार को इस हत्याकांड के 30 आरोपियों में से 28 को दोषी करार दिया था, जबकि दो आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था.

कोर्ट ने आसिफ कुरेशी उर्फ हिटलर, असलम कुरैशी, असीम कुरैशी, शबाब, साकिब, मुनाजिर रफी, आमिर रफी, सलीम, वसीम, नसीम, बबलू ,अकरम, तौफीक, मोहसिन, राहत, सलमान, आसिफ जिम वाला, निशु, वासिफ, इमरान, शमशाद, जफर, शाकिर, खालिद परवेज, फैजान, इमरान, शाकिर ,जाहिद उर्फ जग्गा को आईपीसी की धारा 147 ,148, 307/149, 302/149, 341, 336, 504, 506 और राष्ट्रीय ध्वज अपमान निवारण अधिनियम की धारा 2 के तहत दोषी ठहराया हैं. हालांकि, देशद्रोह की धारा 124A पर सुनवाई नहीं हुई, क्योंकि इसे सुप्रीम कोर्ट ने निलंबित कर रखा है.

13 दिसंबर से BPSC अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. BPSC अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जाए. इधर, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव ने आज को बिहार बंद बुलाया है. पप्पू यादव के समर्थकों ने सुबह 9 बजे पटना सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंच ट्रेन रोक दिया. इसके साथ ही समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

प्रदर्शन को देखते हुए पहले से रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात की गई है. जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार यानि आज पीएम नरेंद्र मोदी अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

NIA कोर्ट का फैसला, चंदन गुप्ता हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्रकैद

26 जनवरी 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सात साल की सुनवाई के बाद NIA कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी माना है. इस हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने गुरुवार को इस हत्याकांड के 30 आरोपियों में से 28 को दोषी करार दिया था, जबकि दो आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था.

निधि तिवारी

70वीं BPSC परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर BPSC अभ्यर्थियों और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के पटना में चल रहे मार्च को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया है.

निधि तिवारी

पीएम ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले निवासियों को फ्लैट की चाबियां दी- एलजी वीके सक्सेना

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना का कहना है, ”आज पीएम मोदी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले निवासियों को फ्लैट की चाबियां सौंपी… ये सभी घर हमारे पीएम के दृष्टिकोण के अनुसार बनाए गए हैं… इन फ्लैटों में बच्चों के लिए लिफ्ट, पार्क हैं खेलने के लिए और सभी प्रकार की सुविधाएं…”

निधि तिवारी

PM मोदी ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया- नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर, द्वारका में सीबीएसई का एकीकृत कार्यालय परिसर. प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी वर्चुअली रखी.

निधि तिवारी

14वें दलाई लामा बेंगलुरु के लिए रवाना

14वें दलाई लामा बेंगलुरु धर्मशाला हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां से वह 5 जनवरी को वह मैसूरु जिले के बाइलाकुप्पे जाएंगे, जहां उनका एक महीने तक रुकने का कार्यक्रम है.

निधि तिवारी

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आए राहुल गांधी

निधि तिवारी

पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना बायपास पर आगजनी कर जाम लगाया

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतरे पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना बायपास पर आगजनी कर जाम लगाया. इससे पहले पप्पू यादव के समर्थकों ने अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जाने को लेकर शुक्रवार की सुबह 9 बजे सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंच पैसेंजर ट्रेन को रोका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

निधि तिवारी

लद्दाख के कारगिल में जोजिला के पास पर बर्फ हटाने का काम जारी

निधि तिवारी

मनमोहन सिंह की याद में ‘अखंड पाठ

देश का पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की याद में उनके आवास पर ‘अखंड पाठ’ का भोग रखा गया. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं.

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेजी चादर

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- “मैं प्रधानमंत्री मोदी का चादर जो अजमेर शरीफ दरगाह ले जाना है. तो हम उसे लेकर जा रहे हैं तो उससे पहले निजामुद्दीन दरगाह होते हुए जाना अच्छा होता है. दरगाह में हम सबसे मिले और भविष्य के लिए दुआ मांगा. पीएम का मोहब्बत का जो पैगाम है इस संदेश को लेकर हम जा रहे हैं. देश में अमन-चैन हो और शांति हो तथा हमारा भविष्य अच्छा हो इस संदेश को लेकर हम जा रहे हैं. कल सुबह हम 11 बजे अजमेर शरीफ दरगाह में प्रधानमंत्री का चादर चढ़ाएंगे.”

निधि तिवारी

ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई- सांसद पप्पू यादव

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा- “पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है. 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं. कल हम नए राज्यपाल से भी मिलेंगे.”

निधि तिवारी

गाजियाबाद के आदित्य मेगा सिटी की छठी मंजिल की फ्लैट में लगी आग

गाजियाबाद के आदित्य मेगा सिटी की छठी मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया- ‘फायर स्टेशन वैशाली को सुबह सूचना मिली कि इंदिरापुरम के आदित्य मेगा सिटी में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और देखा कि 6वीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग लगी है. सभी लोग सुरक्षित घर से बाहर आ गए थे, तुरंत फायर ब्रिगेड ने पाइपलाइन खोलकर आग बुझाना शुरू कर दिया और 1 घंटे के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है और कोई जनहानि नहीं हुई है आग के कारण.’

निधि तिवारी

सरकार को अपना काम करने दीजिए, अनशन जारी रहेगा- प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “हम अपना काम कर रहे हैं सरकार को अपना काम करने दीजिए. अनशन जारी रहेगा. मेरे पास कोई उठाने नहीं आया है जब उठाने आएगा तो देखा जाएगा… मैं पिछले ढाई साल से बिहार में काम कर रहा हूं, अगर मैं राजनीति नहीं करूंगा तो क्या करूंगा? अगर आप किसी को पीटते हैं और मैं उनके समर्थन में यहां बैठा हूं – और फिर आप इसे राजनीति कहते हैं, तो मैं राजनीति कर रहा हूं. नीतीश कुमार काम नहीं करना चाहते हैं, वे केवल सत्ता में रहना चाहते हैं और यही कारण है कि उन्होंने कोविड के समय में बिहार के लोगों की मदद नहीं की. उन्हें बाकी चीजों की चिंता नहीं है, बल्कि उन्हें केवल सत्ता में रहने की चिंता है.”

निधि तिवारी

सांसद पप्पू यादव के समर्थकों का पटना के सचिवालय हॉल्ट के रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन

निधि तिवारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ मठ में रुद्राभिषेक और हवन किया

निधि तिवारी

दिल्ली में कोहरे की घनी चादर छाने से विजिबिलिटी प्रभावित

Exit mobile version