Chandan Gupta: 26 जनवरी 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सात साल की सुनवाई के बाद NIA कोर्ट ने चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपियों को दोषी माना है. इस हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने गुरुवार को इस हत्याकांड के 30 आरोपियों में से 28 को दोषी करार दिया था, जबकि दो आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था.
कोर्ट ने आसिफ कुरेशी उर्फ हिटलर, असलम कुरैशी, असीम कुरैशी, शबाब, साकिब, मुनाजिर रफी, आमिर रफी, सलीम, वसीम, नसीम, बबलू ,अकरम, तौफीक, मोहसिन, राहत, सलमान, आसिफ जिम वाला, निशु, वासिफ, इमरान, शमशाद, जफर, शाकिर, खालिद परवेज, फैजान, इमरान, शाकिर ,जाहिद उर्फ जग्गा को आईपीसी की धारा 147 ,148, 307/149, 302/149, 341, 336, 504, 506 और राष्ट्रीय ध्वज अपमान निवारण अधिनियम की धारा 2 के तहत दोषी ठहराया हैं. हालांकि, देशद्रोह की धारा 124A पर सुनवाई नहीं हुई, क्योंकि इसे सुप्रीम कोर्ट ने निलंबित कर रखा है.
13 दिसंबर से BPSC अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. BPSC अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जाए. इधर, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव ने आज को बिहार बंद बुलाया है. पप्पू यादव के समर्थकों ने सुबह 9 बजे पटना सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंच ट्रेन रोक दिया. इसके साथ ही समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन को देखते हुए पहले से रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात की गई है. जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार यानि आज पीएम नरेंद्र मोदी अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
NIA कोर्ट का फैसला, चंदन गुप्ता हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्रकैद
26 जनवरी 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सात साल की सुनवाई के बाद NIA कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी माना है. इस हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने गुरुवार को इस हत्याकांड के 30 आरोपियों में से 28 को दोषी करार दिया था, जबकि दो आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था.
70वीं BPSC परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर BPSC अभ्यर्थियों और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के पटना में चल रहे मार्च को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया है.
#watch | Bihar: All India Students Association (AISA) members hold protest in Patna to support the students’ agitation against BPSC. pic.twitter.com/ofDD5FU1C0
— ANI (@ANI) January 3, 2025
पीएम ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले निवासियों को फ्लैट की चाबियां दी- एलजी वीके सक्सेना
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना का कहना है, ”आज पीएम मोदी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले निवासियों को फ्लैट की चाबियां सौंपी… ये सभी घर हमारे पीएम के दृष्टिकोण के अनुसार बनाए गए हैं… इन फ्लैटों में बच्चों के लिए लिफ्ट, पार्क हैं खेलने के लिए और सभी प्रकार की सुविधाएं…”
#watch | Delhi’s LG VK Saxena says, “Today PM Modi will hand over the keys of flats to the residents living in slums… All these houses have been built as per the vision of our PM… These flats have lifts, parks for children to play and all kinds of facilities…” https://t.co/uy4x64g119 pic.twitter.com/I0Ha2nhdwp
— ANI (@ANI) January 3, 2025
PM मोदी ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया- नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर, द्वारका में सीबीएसई का एकीकृत कार्यालय परिसर. प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी वर्चुअली रखी.
#watch | Delhi | PM Narendra Modi virtually inaugurates two urban redevelopment projects – the World Trade Centre at Nauroji Nagar and GPRA Type-II Quarters at Sarojini Nagar, CBSE’s Integrated Office Complex at Dwarka
— ANI (@ANI) January 3, 2025
PM Modi also lays the foundation stone of Veer Savarkar… pic.twitter.com/gyydATTrOw
14वें दलाई लामा बेंगलुरु के लिए रवाना
14वें दलाई लामा बेंगलुरु धर्मशाला हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां से वह 5 जनवरी को वह मैसूरु जिले के बाइलाकुप्पे जाएंगे, जहां उनका एक महीने तक रुकने का कार्यक्रम है.
#watch | Himachal Pradesh | Tibetan spiritual leader, the 14th Dalai Lama arrived at Dharmshala airport from where he is leaving for Bengaluru.
— ANI (@ANI) January 3, 2025
On January 5, he will go to Bylakuppe in Mysuru district, where he is scheduled to stay for a month pic.twitter.com/0D5QyCC4OR
BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आए राहुल गांधी
We are with students in their fight: Rahul Gandhi amid BPSC row
— ANI Digital (@ani_digital) January 3, 2025
Read @ANI | Story https://t.co/otK6w4lAx5#rahulgandhi #bpscrow #studentprotests #bihar pic.twitter.com/31EOqs7CRs
पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना बायपास पर आगजनी कर जाम लगाया
BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतरे पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना बायपास पर आगजनी कर जाम लगाया. इससे पहले पप्पू यादव के समर्थकों ने अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जाने को लेकर शुक्रवार की सुबह 9 बजे सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंच पैसेंजर ट्रेन को रोका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
लद्दाख के कारगिल में जोजिला के पास पर बर्फ हटाने का काम जारी
#watch | Snow clearance operation underway on Zojila Pass, in Kargil, Ladakh
— ANI (@ANI) January 3, 2025
(Source – Border Roads Organisation) pic.twitter.com/aoDyD9Bqjb
मनमोहन सिंह की याद में ‘अखंड पाठ
देश का पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की याद में उनके आवास पर ‘अखंड पाठ’ का भोग रखा गया. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं.
#watch | Delhi | ‘Bhog’ of the ‘Akhand Path’ kept in the memory of former PM Manmohan Singh at his residence
— ANI (@ANI) January 3, 2025
Congress chief Mallikarjun Kharge and the party’s parliamentary party chairperson Sonia Gandhi are also present
(Video source – Congress) pic.twitter.com/n8QWzzJE7J
प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेजी चादर
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- “मैं प्रधानमंत्री मोदी का चादर जो अजमेर शरीफ दरगाह ले जाना है. तो हम उसे लेकर जा रहे हैं तो उससे पहले निजामुद्दीन दरगाह होते हुए जाना अच्छा होता है. दरगाह में हम सबसे मिले और भविष्य के लिए दुआ मांगा. पीएम का मोहब्बत का जो पैगाम है इस संदेश को लेकर हम जा रहे हैं. देश में अमन-चैन हो और शांति हो तथा हमारा भविष्य अच्छा हो इस संदेश को लेकर हम जा रहे हैं. कल सुबह हम 11 बजे अजमेर शरीफ दरगाह में प्रधानमंत्री का चादर चढ़ाएंगे.”
#watch | Delhi | Union Minister for Minority Affairs Kiren Rijiju says, “I bring the chadar that PM Modi has handed over to me for Ajmer Sharif Dargah… We all prayed and sought blessings. We are going there with PM Modi’s message of brotherhood and for peace in the country…… https://t.co/vnMotKs6JZ pic.twitter.com/SrmgxZr1x1
— ANI (@ANI) January 3, 2025
ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई- सांसद पप्पू यादव
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा- “पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है. 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं. कल हम नए राज्यपाल से भी मिलेंगे.”
#watch | Patna, Bihar: Purnea MP Pappu Yadav says, “Bihar and the whole country are very concerned about the students. This fight is not just about BPSC. It is about the future of the children of 13 crore people. Politicians, coaching mafia and officials together have completely… pic.twitter.com/nw0YXzfNlv
— ANI (@ANI) January 3, 2025
गाजियाबाद के आदित्य मेगा सिटी की छठी मंजिल की फ्लैट में लगी आग
गाजियाबाद के आदित्य मेगा सिटी की छठी मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया- ‘फायर स्टेशन वैशाली को सुबह सूचना मिली कि इंदिरापुरम के आदित्य मेगा सिटी में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और देखा कि 6वीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग लगी है. सभी लोग सुरक्षित घर से बाहर आ गए थे, तुरंत फायर ब्रिगेड ने पाइपलाइन खोलकर आग बुझाना शुरू कर दिया और 1 घंटे के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है और कोई जनहानि नहीं हुई है आग के कारण.’
#watch | Ghaziabad, UP: Chief Fire Officer Rahul Kumar says, “Fire Station Vaishali received information in the morning that there was a fire in Aditya Mega City, Indirapuram. Four fire brigade vehicles reached the spot and saw that there was a fire in a flat on the 6th floor.… pic.twitter.com/tWeTEGCZuJ
— ANI (@ANI) January 3, 2025
सरकार को अपना काम करने दीजिए, अनशन जारी रहेगा- प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “हम अपना काम कर रहे हैं सरकार को अपना काम करने दीजिए. अनशन जारी रहेगा. मेरे पास कोई उठाने नहीं आया है जब उठाने आएगा तो देखा जाएगा… मैं पिछले ढाई साल से बिहार में काम कर रहा हूं, अगर मैं राजनीति नहीं करूंगा तो क्या करूंगा? अगर आप किसी को पीटते हैं और मैं उनके समर्थन में यहां बैठा हूं – और फिर आप इसे राजनीति कहते हैं, तो मैं राजनीति कर रहा हूं. नीतीश कुमार काम नहीं करना चाहते हैं, वे केवल सत्ता में रहना चाहते हैं और यही कारण है कि उन्होंने कोविड के समय में बिहार के लोगों की मदद नहीं की. उन्हें बाकी चीजों की चिंता नहीं है, बल्कि उन्हें केवल सत्ता में रहने की चिंता है.”
#watch | Patna | BPSC protest | Jan Suraaj chief Prashant Kishor says, “This protest will continue. I have been working in Bihar for the last two and a half years, if I don’t do politics, what will I do? If you beat someone, and I am sitting here in support of them – and then you… pic.twitter.com/uBoSfda1Wg
— ANI (@ANI) January 3, 2025
सांसद पप्पू यादव के समर्थकों का पटना के सचिवालय हॉल्ट के रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन
#watch पटना, बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट पटना पर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/0gXMfckUXb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ मठ में रुद्राभिषेक और हवन किया
#watch | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath performed Rudrabhishek and Havan, at Gorakhnath Math in Gorakhpur pic.twitter.com/WPLoqlzWXi
— ANI (@ANI) January 3, 2025
दिल्ली में कोहरे की घनी चादर छाने से विजिबिलिटी प्रभावित
#watch दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है और घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
वीडियो द्वारका एक्सप्रेसवे से है। pic.twitter.com/5lkJ3H5GEU