CM Atishi: दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि उन्हें सीएम आवास से बाहर निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो सीएम आवास मिला है उसका अलॉटमेंट बीजेपी सरकार ने कैंसल कर दिया है. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- हमारा घर छीना जा रहा है. चुनाव घोषणा की एक रात पहले ऐसा हुआ. ये दूसरी बार है जब मुझे आधिकारिक आवास से बाहर कर दिया है.
सीएम आतिशी ने कहा, ‘आज दिल्ली में चुनाव की घोषणा हुई है. दिल्ली के चुनाव की घोषणा जिस दिन होती है, उससे पिछली रात को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार है. उसने जो मेरा सरकारी आवास है, जो आवास मुझे मुख्यमंत्री होने के नाते अलॉट हुआ है, तीन महीने में दूसरी बार मुझे उस मुख्यमंत्री आवास से निकालकर बाहर फेंक दिया गया.’
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस गाने को लॉन्च किया है. कैंपेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ के जरिए पार्टी अपने कामों को बता रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे.
सोमवार, 6 जनवरी को असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान में अचानक पानी भर गया. जिसमें तकरीबन 15 मजदूर खदान में फंसे हुए हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
बता दें कि यह घटना जिले के उमरंगसो के 3 किलो एरिया में मौजूद असम कोयला खदान में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रैट माइनर्स की खदान है. करीब 100 फीट तक पानी भर गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना से मदद मांगी गई है. SDRF और NDRF की टीमें घटनास्थल पर मौजूद है.
मंगलवार, 7 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जाएगा. आज दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग इसकी घोषणा करेगा. चुनाव आयोग इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देगा. इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
तमिलनाडु की इरोड सीट भी उपचुनाव घोषित
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर के साथ ही तमिलनाडु की इरोड सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा तारीखों का ऐलान करते हुए बताया गया है कि मिलनाडु की इरोड सीट पर भी 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवारों का नॉमिनेशन 10 जनवरी से शुरू होगा और 17 जनवरी तक चलेगा. उसके बाद 18 जनवरी को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है.
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर भी चुनाव की तारीख का ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर भी चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर भी 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. मिल्कीपुर सीट पर उम्मीदवारों का नॉमिनेशन 10 जनवरी से शुरू होगा और 17 जनवरी तक चलेगा. उसके बाद 18 जनवरी को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है.
एक प्रक्रिया के तहत ही नाम हटाए जाते हैं: EC
चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए PC कर रही है. इसी बीच दिल्ली चुनाव में चल रही वोटर लिस्ट वॉर को लेकर चुनाव आयोग ने कहा, एक प्रक्रिया के तहत ही नाम हटाए जाते हैं.
क्या- क्या कह रहे हैं राजीव कुमार, यहां देखें लाइव
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, देखिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस Live#delhielections2025 #electioncommissionofindia #vistaarnews https://t.co/q1o6yFWrnd
— Vistaar News (@VistaarNews) January 7, 2025
राजीव कुमार ने शायरना अंदाज में दिया जवाब
राजीव कुमार ने शायरना अंदाज में कहा,” सब सवाल अहमियत रखते हैं जवाब तो बनता है, आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, आज तो रू-ब-रू भी बनता है क्या पता हम कल हो न हो, आज जवाब तो बनता है.”
पार्टियां और कैंडिडेट लगातार रहते हैं साथ
राजीव कुमार ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में 70 स्टेप्स हैं. पार्टियां और कैंडिडेट लगातार हमारे साथ रहते हैं. अगर इलेक्टर रोल बनता है. रेगुलर मीटिंग होती हैं. हर पार्टी को BLO अपॉइंट करने का अधिकार है. कोई डिलीशन नहीं हो सकता. जब तक फॉर्म 7 न हो, जिसका डिलीशन होता है, उसे वेबसाइट पर डालते हैं, BLO इन्वॉल्व होता है.
#watch | Delhi | Election Commissioner Rajiv Kumar says, “Indian voters are extremely aware… Stories are going around regarding electoral rolls, even now. Almost 70 steps are there…in which political parties and candidates remain with us… All the claims and objections that… pic.twitter.com/eTiea0tCS3
— ANI (@ANI) January 7, 2025
लिस्ट से वोटर हटाने की पूरी प्रक्रिया का पालन होता है- EC
हम वोटर लिस्ट और EVM पर उठ रहे सवाल का जवाब देते हैं. चुनाव आयोग पर कई तरह के आरोप लगते हैं. आरोप लगता है कि किसी विधानसभा में 50 हजार वोटर बढ़ा दिए गए. वोटर टर्नआउट 5 बजे के बाद कैसे बढ़ गया. मैं इसका जवाब देना चाहता हूं. लिस्ट से वोटर हटाने में पूरी प्रक्रिया का पालन होता है. इसके बारे में सभी को जानकारी मिल सकती है. वैसे चुनाव आयोग पर आरोप तो लगते ही रहते हैं.
आरोप सुनकर दुख होता है- CEC राजीव कुमार
राजीव कुमार ने वोटर लिस्ट में गलत एंट्री के आरोपों पर कहा कि आरोपों को सुनकर दुख होता है. ये EVM इलेक्शन है. वोटर लिस्ट में नाम काटने की शिकायत की गई है. धीमी मतगणना के आरोप लगाए गए हैं. चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए गए हैं. सवालों का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है. पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है.
सवाल पूछने का अधिकार लोकतंत्र में है, जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है- CEC राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि वोटर्स में मिस मैच हो गया, काउंटिंग में गड़बड़ी, उसे धीमा कर दिया, कहा गया कि कुछ नियम बदले हैं, जिससे ट्रांसपेरेंसी खत्म हुई.
कई तरह के आरोप लगते हैं, आज देंगे सभी सवालों के जवाब देंगे- राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान कई तरह के आरोप लगते हैं. लोग कहते हैं कि वोटर लिस्ट से नाम कट जाता है. काउंटिंग स्लो कर दी जाती है. आज इन सभी सवालों की इज्जत करते हुए जवाब देंगे.
युवा लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं- CEC
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपने 2 चुनाव आयुक्त के साथ पीसी की शुरुआत करते हुए कहा कि यह साल का पहला चुनाव है. युवा लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं.
साल 2024 दुनिया में चुनाव का साल- CEC
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि साल 2024 दुनिया में चुनाव का साल रहा. लोकसभा चुनाव में देश में कई कीर्तिमान बने. देश में 99 करोड़ से अधिक वोटर्स हैं और इसमें महिला वोटर्स की संख्या 48 करोड़ से अधिक होने गई है.
दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोटिंग की उम्मीद- CEC
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में इस बार बड़े पैमाने पर वोटिंग की उम्मीद है.
देश में कुल मतदाताओं की संख्या 99 करोड़ पहुंची- चुनाव आयोग
इसमें महिला वोटर्स की संख्या 48 करोड़ के करीब पहुंच गई है. अब जल्द ही भारत 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बनने जा रहा है.
31 मार्च तक आसाराम को अंतरिम जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के रेप केस मामले में आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने यह जमानत मेडिकल आधार पर दी है. कोर्ट ने कहा कि आसाराम बापू इस दौरान अपने अनुयायियों से नहीं मिल सकेगा.
बलात्कार मामले में मेडिकल आधार पर आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम ज़मानत दी
सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के बलात्कार मामले में स्वयंभू बाबा आसाराम बापू को चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत दे दी. सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद आसाराम सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं करेगा और अपने अनुयायियों से नहीं मिलेगा.
Supreme Court grants interim bail to self-proclaimed godman Asaram Bapu on medical grounds in a 2013 rape case. Supreme Court directs that Asaram shall not attempt to tamper with the evidence, and shall not meet his followers after he is released on interim bail. pic.twitter.com/aYWs2goGaE
— ANI (@ANI) January 7, 2025
AAP का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च
Phir Layenge Kejriwal 🎺🎶
— AAP (@AamAadmiParty) January 7, 2025
Our Campaign Song – Out Now ❤️🔥 pic.twitter.com/41fwimC1Qj
एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में लगे बुलेटप्रूफ ग्लास
#watch | Mumbai, Maharashtra | Bulletproof glass installed in the balcony of actor Salman Khan’s residence – Galaxy Apartment pic.twitter.com/x6BAvPOGyW
— ANI (@ANI) January 7, 2025
चीन शिन्हुआ न्यूज़ ने जानकारी दी है कि मंगलवार सुबह चीन में आए भूकंप के कारण 53 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 62 लोग घायल हुए हैं. बीजिंग समय के अनुसार चीन में सुबह 9:05 बजे ज़िज़ांग स्वायत्त क्षेत्र के ज़िगाज़े शहर में डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया.
Update: Fifty-three people have been confirmed dead, and 62 others injured as of Tuesday noon, after a 6.8-magnitude earthquake jolted Dingri County in the city of Xigaze in Xizang Autonomous Region at 9:05 a.m. Tuesday (Beijing Time) https://t.co/n2itv2NG4W pic.twitter.com/JrDatpwU6t
— China Xinhua News (@XHNews) January 7, 2025
देर रात प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबियत
प्रशांत किशोर 2 जनवरी शाम 5 बजे से लगातार आमरण अनशन पर हैं. देर रात उनकी तबियत बिगड़ गई. मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान अपनी टीम और एंबुलेंस के साथ शेखपुरा हाउस पहुंचें हैं.
घायल श्री तेजा से मिलने पहुंचे एक्टर अल्लू अर्जुन
संध्या थिएटर घटना में घायल हुए श्री तेजा से मिलने पहुंचे एक्टर अल्लू अर्जुन. श्री तेजा केआईएमएस अस्पताल, बेगमपेट में भर्ती हैं.
#watch | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun reaches KIMS hospital, Begumpet to visit Sri Teja who was injured in the Sandhya theatre incident. pic.twitter.com/TLTAir4rPF
— ANI (@ANI) January 7, 2025
बहादुर सिंह सागू को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) का अध्यक्ष चुना गया
Bahadur Singh Sagoo elected as President of the Athletics Federation of India (AFI).
— ANI (@ANI) January 7, 2025
असम में 300 फीट गहरी कोयला खदान में पानी भरा 15 मजदूर फंसे
असम-मेघालय सीमा के पास दीमा हसाओ क्षेत्र के सुदूर ‘3 किलो’ क्षेत्र में कोयला खदान में हुई दुखद घटना के जवाब में, भारतीय सेना और NDRF ने बचाव कार्यों में सहायता के लिए एक त्वरित मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) मिशन शुरू किया है. यह घटना तब हुई जब खदान में पानी भर गया, जिससे लगभग 15 से 20 खनिक फंस गए.
#watch | In response to a tragic incident at a coal mine in the remote “3 Kilo” area of the Dima Hasao region, close to the Assam-Meghalaya border, the Indian Army and NDRF have launched a swift Humanitarian Assistance and Disaster Relief (HADR) mission to aid in rescue… pic.twitter.com/yvtktk9Iuw
— ANI (@ANI) January 7, 2025
शीत लहर जारी रहने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की चादर छाई हुई है
#watch | Delhi: A layer of fog envelops the national capital as cold wave continues. Visuals from IGI Airport. pic.twitter.com/Lr0IguyRJX
— ANI (@ANI) January 7, 2025
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कोहरे की मोटी परत के साथ शीतलहर
#watch कठुआ, जम्मू-कश्मीर: कठुआ में कोहरे की मोटी परत के साथ शीतलहर जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2025
(वीडियो जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग से है।) pic.twitter.com/iPvQSe2k6o
मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम जारी है और सड़क पर वाहनों की आवाजाही बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं
#watch | Poonch, J&K | Snow clearance operations underway at Mughal Road and efforts are being made to restore vehicular movement along the road.
— ANI (@ANI) January 7, 2025
Source: OC, 79 GREF, Poonch pic.twitter.com/H1EJqkUuyT
भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 2 बजे दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा
भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 2 बजे दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा#delhielection2025 #breakingnews #vistaarnews pic.twitter.com/MJalMwBiYS
— Vistaar News (@VistaarNews) January 7, 2025