Vistaar NEWS

केंद्र सरकार पर CM आतिशी का निशाना, बोलीं- मुझे मुख्यमंत्री आवास से फिर निकाला

CM Atishi

CM Atishi: दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि उन्हें सीएम आवास से बाहर निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो सीएम आवास मिला है उसका अलॉटमेंट बीजेपी सरकार ने कैंसल कर दिया है. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- हमारा घर छीना जा रहा है. चुनाव घोषणा की एक रात पहले ऐसा हुआ. ये दूसरी बार है जब मुझे आधिकारिक आवास से बाहर कर दिया है.

सीएम आतिशी ने कहा, ‘आज दिल्ली में चुनाव की घोषणा हुई है. दिल्ली के चुनाव की घोषणा जिस दिन होती है, उससे पिछली रात को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार है. उसने जो मेरा सरकारी आवास है, जो आवास मुझे मुख्यमंत्री होने के नाते अलॉट हुआ है, तीन महीने में दूसरी बार मुझे उस मुख्यमंत्री आवास से निकालकर बाहर फेंक दिया गया.’

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस गाने को लॉन्च किया है. कैंपेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ के जरिए पार्टी अपने कामों को बता रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे.

सोमवार, 6 जनवरी को असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान में अचानक पानी भर गया. जिसमें तकरीबन 15 मजदूर खदान में फंसे हुए हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

बता दें कि यह घटना जिले के उमरंगसो के 3 किलो एरिया में मौजूद असम कोयला खदान में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रैट माइनर्स की खदान है. करीब 100 फीट तक पानी भर गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना से मदद मांगी गई है. SDRF और NDRF की टीमें घटनास्थल पर मौजूद है.

मंगलवार, 7 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जाएगा. आज दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग इसकी घोषणा करेगा. चुनाव आयोग इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देगा. इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

तमिलनाडु की इरोड सीट भी उपचुनाव घोषित

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर के साथ ही तमिलनाडु की इरोड सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा तारीखों का ऐलान करते हुए बताया गया है कि मिलनाडु की इरोड सीट पर भी 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवारों का नॉमिनेशन 10 जनवरी से शुरू होगा और 17 जनवरी तक चलेगा. उसके बाद 18 जनवरी को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर भी चुनाव की तारीख का ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर भी चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर भी 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. मिल्कीपुर सीट पर उम्मीदवारों का नॉमिनेशन 10 जनवरी से शुरू होगा और 17 जनवरी तक चलेगा. उसके बाद 18 जनवरी को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है.

राकेश कुमार

एक प्रक्रिया के तहत ही नाम हटाए जाते हैं: EC

चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए PC कर रही है. इसी बीच दिल्ली चुनाव में चल रही वोटर लिस्ट वॉर को लेकर चुनाव आयोग ने कहा, एक प्रक्रिया के तहत ही नाम हटाए जाते हैं.

राकेश कुमार

क्या- क्या कह रहे हैं राजीव कुमार, यहां देखें लाइव

राकेश कुमार

राजीव कुमार ने शायरना अंदाज में दिया जवाब

राजीव कुमार ने शायरना अंदाज में कहा,” सब सवाल अहमियत रखते हैं जवाब तो बनता है, आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, आज तो रू-ब-रू भी बनता है क्या पता हम कल हो न हो, आज जवाब तो बनता है.”

निधि तिवारी

पार्टियां और कैंडिडेट लगातार रहते हैं साथ

राजीव कुमार ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में 70 स्टेप्स हैं. पार्टियां और कैंडिडेट लगातार हमारे साथ रहते हैं. अगर इलेक्टर रोल बनता है. रेगुलर मीटिंग होती हैं. हर पार्टी को BLO अपॉइंट करने का अधिकार है. कोई डिलीशन नहीं हो सकता. जब तक फॉर्म 7 न हो, जिसका डिलीशन होता है, उसे वेबसाइट पर डालते हैं, BLO इन्वॉल्व होता है.

राकेश कुमार

लिस्ट से वोटर हटाने की पूरी प्रक्रिया का पालन होता है- EC

हम वोटर लिस्ट और EVM पर उठ रहे सवाल का जवाब देते हैं. चुनाव आयोग पर कई तरह के आरोप लगते हैं. आरोप लगता है कि किसी विधानसभा में 50 हजार वोटर बढ़ा दिए गए. वोटर टर्नआउट 5 बजे के बाद कैसे बढ़ गया. मैं इसका जवाब देना चाहता हूं. लिस्ट से वोटर हटाने में पूरी प्रक्रिया का पालन होता है. इसके बारे में सभी को जानकारी मिल सकती है. वैसे चुनाव आयोग पर आरोप तो लगते ही रहते हैं.

निधि तिवारी

आरोप सुनकर दुख होता है- CEC राजीव कुमार

राजीव कुमार ने वोटर लिस्ट में गलत एंट्री के आरोपों पर कहा कि आरोपों को सुनकर दुख होता है. ये EVM इलेक्शन है. वोटर लिस्ट में नाम काटने की शिकायत की गई है. धीमी मतगणना के आरोप लगाए गए हैं. चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए गए हैं. सवालों का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है. पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है. 

निधि तिवारी

सवाल पूछने का अधिकार लोकतंत्र में है, जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है- CEC राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि वोटर्स में मिस मैच हो गया, काउंटिंग में गड़बड़ी, उसे धीमा कर दिया, कहा गया कि कुछ नियम बदले हैं, जिससे ट्रांसपेरेंसी खत्म हुई.

राकेश कुमार

कई तरह के आरोप लगते हैं, आज देंगे सभी सवालों के जवाब देंगे- राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान कई तरह के आरोप लगते हैं. लोग कहते हैं कि वोटर लिस्ट से नाम कट जाता है. काउंटिंग स्लो कर दी जाती है. आज इन सभी सवालों की इज्जत करते हुए जवाब देंगे.

राकेश कुमार

युवा लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं- CEC

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपने 2 चुनाव आयुक्त के साथ पीसी की शुरुआत करते हुए कहा कि यह साल का पहला चुनाव है. युवा लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं.

राकेश कुमार

साल 2024 दुनिया में चुनाव का साल- CEC

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि साल 2024 दुनिया में चुनाव का साल रहा. लोकसभा चुनाव में देश में कई कीर्तिमान बने. देश में 99 करोड़ से अधिक वोटर्स हैं और इसमें महिला वोटर्स की संख्या 48 करोड़ से अधिक होने गई है.

राकेश कुमार

दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोटिंग की उम्मीद- CEC

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में इस बार बड़े पैमाने पर वोटिंग की उम्मीद है.

निधि तिवारी

देश में कुल मतदाताओं की संख्या 99 करोड़ पहुंची- चुनाव आयोग

इसमें महिला वोटर्स की संख्या 48 करोड़ के करीब पहुंच गई है. अब जल्द ही भारत 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बनने जा रहा है.

निधि तिवारी

31 मार्च तक आसाराम को अंतरिम जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के रेप केस मामले में आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने यह जमानत मेडिकल आधार पर दी है. कोर्ट ने कहा कि आसाराम बापू इस दौरान अपने अनुयायियों से नहीं मिल सकेगा.

निधि तिवारी

बलात्कार मामले में मेडिकल आधार पर आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम ज़मानत दी

सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के बलात्कार मामले में स्वयंभू बाबा आसाराम बापू को चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत दे दी. सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद आसाराम सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं करेगा और अपने अनुयायियों से नहीं मिलेगा.

निधि तिवारी

AAP का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च

निधि तिवारी

एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में लगे बुलेटप्रूफ ग्लास

निधि तिवारी

चीन शिन्हुआ न्यूज़ ने जानकारी दी है कि मंगलवार सुबह चीन में आए भूकंप के कारण 53 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 62 लोग घायल हुए हैं. बीजिंग समय के अनुसार चीन में सुबह 9:05 बजे ज़िज़ांग स्वायत्त क्षेत्र के ज़िगाज़े शहर में डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया.

निधि तिवारी

देर रात प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबियत

प्रशांत किशोर 2 जनवरी शाम 5 बजे से लगातार आमरण अनशन पर हैं. देर रात उनकी तबियत बिगड़ गई. मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान अपनी टीम और एंबुलेंस के साथ शेखपुरा हाउस पहुंचें हैं.

निधि तिवारी

घायल श्री तेजा से मिलने पहुंचे एक्टर अल्लू अर्जुन

संध्या थिएटर घटना में घायल हुए श्री तेजा से मिलने पहुंचे एक्टर अल्लू अर्जुन. श्री तेजा केआईएमएस अस्पताल, बेगमपेट में भर्ती हैं.

निधि तिवारी

बहादुर सिंह सागू को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) का अध्यक्ष चुना गया

निधि तिवारी

असम में 300 फीट गहरी कोयला खदान में पानी भरा 15 मजदूर फंसे

असम-मेघालय सीमा के पास दीमा हसाओ क्षेत्र के सुदूर ‘3 किलो’ क्षेत्र में कोयला खदान में हुई दुखद घटना के जवाब में, भारतीय सेना और NDRF ने बचाव कार्यों में सहायता के लिए एक त्वरित मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) मिशन शुरू किया है. यह घटना तब हुई जब खदान में पानी भर गया, जिससे लगभग 15 से 20 खनिक फंस गए.

निधि तिवारी

शीत लहर जारी रहने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की चादर छाई हुई है

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कोहरे की मोटी परत के साथ शीतलहर

निधि तिवारी

मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम जारी है और सड़क पर वाहनों की आवाजाही बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं

निधि तिवारी

भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 2 बजे दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा

Exit mobile version