Vistaar NEWS

बांग्लादेश कोर्ट ने खारिज की चिन्मय प्रभु की जमानत याचिका, हाई कोर्ट जाने की तैयारी

Chinmay Prabhu

Chinmay Prabhu Das: बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु दास की जमानत याचिका को आज फिर से खारिज कर दिया गया. न्यूज एजेंसी डेली स्टार के मुताबिक चटगांव सेशन कोर्ट के जज सैफुल इस्लाम ने दोनों पक्षों की दलील पढ़ने के बाद ये फैसला दिया. इस मामले में करीब आधे घंटे तक सुनवाई चली.

चिन्मय दास पर बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप है. इस मामले में राजद्रोह का केस दर्ज कर उन्हें 25 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट के 11 वकीलों की टीम चटगांव कोर्ट पहुंची थी.

संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने कहा, ‘साउथ दिल्ली में AATS ने अवैध बांग्लादेशी इमिग्रेशन रैकेट का भंडाफोड़ किया है. हमने 2 बांग्लादेशी और 2 भारतीयों को गिरफ्तार किया है. ये बांग्लादेशी पति-पत्नी हैं जिनका नाम बिलाल हुसैन और तान्या खान है… ये दोनों बांग्लादेश के रहने वाले हैं और 2022 में भारत आए थे. इन्हें भारत इनका भाई अनीश शेख लाया था… अनीश फिलहाल हमारी गिरफ्त से बाहर है क्योंकि वह शायद अभी भारत में नहीं हैं… इस केस में हमें अभी तक इनके आधार, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट ही मिले हैं इनके पास वोटर कार्ड नहीं थे…’

मंगलवार की रात कानपुर के शिवराजपुर के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम में क्रासिंग संख्या 45 के पास रेलवे ट्रैक पर एक खाली गैस सिलेंडर मिला है. रेलवे ट्रैक पर खाली गैस सिलेंडर मिलने से सनसनी फैल गई है. रेलवे पुलिस व जीआरपी ने गैस सिलेंडर को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है.

वहीं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में सुल्तानपुर के स्पेशल MP/MLA कोर्ट में सुनवाई होगी. राहुल गांधी के मानहानि मामले में बीते 16 दिसंबर सोमवार को सुनवाई टल गई थी. राहुल गांधी के केस की सुल्तानपुर के MP MLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन विशेष न्यायधीश के अवकाश पर होने के चलते सुनवाई टल गई थी.

निधि तिवारी

BJP जानबूझकर देश में घुसपैठियों को बसा रही- AAP

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घुसपैठियों के घुसपैठ वाले बयान पर AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- ‘या ​​तो BJP जानबूझकर देश में घुसपैठियों को बसा रही है या केंद्र सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में विफल रही है…’

निधि तिवारी

संजय सिंह ने BJP को भेजा मानहानि नोटिस

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने AAP नेता संजय सिंह द्वारा उनके खिलाफ मानहानि नोटिस भेजे जाने पर कहा- “…हद हो गई कि अब अपराधी मानहानि के नोटिस भेज रहे हैं. ये बहुत अच्छा है क्योंकि अब इसमें और भी बातें होंगी, पूरी जांच होगी और दोषी को सजा मिलेगी… जहां भी चुनाव होता है, वे वहां वोटर बन जाते हैं, क्या हमारे देश का लोकतंत्र इसकी अनुमति देता है?… अगर वे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के बल पर चुनाव जीत रहे थे, जब हमने फर्जी मतदाताओं की पहचान शुरू की तो उनकी परेशानी दिख रही है… क्या संजय सिंह 2024 में ही दिल्ली आए हैं? जब उत्तर प्रदेश में चुनाव होता है तो वे वहां के वोटर होते हैं, जब दिल्ली में चुनाव होता है तो वे यहां के वोटर होते हैं… अब जांच होगी और सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी…”

निधि तिवारी

बांग्लादेश कोर्ट नें चिन्मय प्रभु दास की जमानत याचिका की खारिज

निधि तिवारी

खेल एवं युवा मंत्रालय ने खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा की

खेल एवं युवा मंत्रालय ने ओलंपिक डबल पदक विजेता मनु भाकर, शतरंज विश्व चैंपियन गुकेश डी, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार के लिए खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा की है.

निधि तिवारी

साउथ दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी इमिग्रेशन रैकेट का भंडाफोड़

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी से कुपवाड़ा का पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढ़का दिख रहा

निधि तिवारी

40 साल पुराने जहरीले 358 मीट्रिक टन कचरा हटाया गया- मुख्यमंत्री मोहन यादव

भोपाल गैस त्रासदी स्थल से 40 साल पुराने जहरीले कचरे को हटाने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “…हमने भोपाल से यूनियन कार्बाइड का करीब 358 मीट्रिक टन का कचरा हटाया है..पिछले 40 सालों से भोपाल के लोग इस कचरे के साथ जी रहे थे.. इस कचरे के निपटान में भारत सरकार के कई संगठन शामिल थे…इस कचरे के निपटान से पर्यावरण पर कोई असर नहीं पड़ा है। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई. हमारी कोशिश यह भी है कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण न हो.”

निधि तिवारी

आप लोगों को शांत करने के लिए ऐसा कहा- RJD नेता तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव ने आरिफ मोहम्मद के खान के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने पर कहा, “हम राज्यपाल जी को शुभकामनाएं देते हैं… हमें उम्मीद है कि वे संविधान की पूरी तरह से रक्षा करने का काम करेंगे और सब लोगों को साथ लेकर चलेंगे.” इसके साथ ही नीतीश कुमार को लेकर दिए RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर तेजस्वी ने कहा, “आप लोग पूछते रहते हैं, इसलिए उन्होंने आप लोगों को शांत करने के लिए ऐसा कहा.”

निधि तिवारी

न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में मास शूटिंग

अमेरिका के न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में मास शूटिंग का मामला सामने आया है, जिसमें अब तक 11 लोगों के घायल होने की खबर है. यह घटना न्यूयॉर्क के क्वीन्स शहर के अमाचूरी नाइट क्लब में हुई है. न्यू ऑर्लिन्स में तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को रौंद दिया था, जिसमें 15 घायल हुए हैं. इसके कुछ घंटे बाद लास वेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के ठीक बाहर टेस्ला के साइबरट्रक में ब्लास्ट हुआ था. इन घटनाओं के 24 घंटे के भीतर ही ये तीसरी घटना हुई है.

निधि तिवारी

आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली

बिहार के मनोनीत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शपथ समारोह से पहले बांस घाट पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी. डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि देने के बाद बिहार के मनोनीत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- “ये वो लोग थे जिनकी वजह से देश को आजादी मिली. इसलिए उन्हें याद करना जरूरी है. इसके बाद बिहार के मनोनीत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्यपाल पद की शपथ ली.

निधि तिवारी

मुख्यमंत्री का यह बयान बहुत गैर जिम्मेदाराना- BJP

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री का यह बयान बहुत गैर जिम्मेदाराना है, एक राज्य की मुख्यमंत्री से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती. यह सब झूठ पर आधारित है… यह आम आदमी पार्टी की सोची समझी साजिश है क्योंकि उन्हें दिख रहा है कि वे इस बार दिल्ली में नहीं जीत सकते. इस प्रकार के आचरण की एक मुख्यमंत्री से उम्मीद नहीं की जा सकती.”

निधि तिवारी

भाजपा ने AAP पर लगाए वोटों में फर्जीवाड़े का आरोप

निधि तिवारी

डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

पिछले 38 दिनें से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस दौरान पंजाब सरकार कोर्ट को बताएगी कि डल्लेवाल को इलाज मुहैया करवाने के लिए क्या प्रयास किए गए हैं. इसमें पंजाब के DGP व चीफ सेक्रेटरी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे.

निधि तिवारी

दिल्ली में केजरीवाल का नया खेल- BJP

दिल्ली में केजरीवाल का नया खेल! वोटों का फर्जीवाड़ा करके सत्ता बचाने की कोशिश मकान मालिक को नहीं पता और उसके घर के पते पर सैंकड़ों वोट बना दिया था, इस ठग ने वो भी एक विशेष समुदाय का (और नये वोटर की उम्र – 40 साल से लेकर 80 साल तक)

निधि तिवारी

सुप्रीम कोर्ट के 11 वकील आज चिन्मय कृष्ण दास के जमानत की सुनवाई का प्रतिनिधित्व करेंगे

निधि तिवारी

कानपुर में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला

शिवराजपुर के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम में क्रासिंग संख्या 45 के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की रात एक खाली गैस सिलेंडर मिलने से सनसनी फैल गई. रेलवे पुलिस व जीआरपी ने गैस सिलेंडर को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

निधि तिवारी

बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी

लोग खुद को गर्म करने के लिए अलाव जला रहे हैं, क्योंकि श्रीनगर में तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है और शहर बर्फ की चादर से ढका हुआ है.


निधि तिवारी

जलगांव के पलाधी गांव में 31 दिसंबर को दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू जारी है

निधि तिवारी

शहर के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है और कोहरा छाया हुआ दिखा

Exit mobile version