Vistaar NEWS

14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए Prashant Kishor, बगैर शर्त जमानत लेने पर अड़े पीके

Prashant Kishor

Prashant Kishor: सोमवार सुबह 4 बजे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसके बाद उन्हें सिविल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रशांत किशोर के वकील वाईबी गिरी ने बताया कि ‘उन्होंने कोर्ट में कहा है कि मैं शर्तों पर बेल नहीं लूंगा. जेल में भी जाकर अनशन जारी रखूंगा. छात्रों की लड़ाई जारी रहेगी. प्रशांत किशोर के वकील वाईबी गिरी ने आगे कहा कि वो इस फैसले के खिलाफ 8 जनवरी को हाईकोर्ट जाएंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान किया गया है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. वैसे ही चुनाव आयोग भी इसकी तैयारी में लगी हुई है. इसे अब आयोग की ओर से अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है. सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी आखिरी वोटर लिस्ट जारी कर दी है. जिसके चलते दिल्ली में 1.55 करोड़ मतदाता वोट देने के पात्र हैं.

आज यानी 6 जनवरी को पीएम मोदी जम्मू रेल डिवीजन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी इसका उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे. जम्मू का ये रेलवे डिवीजन देश का 69वां डिवीजन है.

पीएम मोदी इसके साथ ही रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. यह डिवीजन अब तक फिरोजपुर में आता था जो उत्तर रेलवे जोन में है. अब से यह जम्मू डिवीजन कहलाएगा.

निधि तिवारी

कोर्ट से मुझे बेल मिली है लेकिन मैंने बेल को अस्वीकार, मुझे जेल जाना स्वीकार है- प्रशांत किशोर

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, “…पुलिस मुझे गांधी मैदान से AIIMS लेकर गई. वहां तक पुलिस का व्यवहार मेरे साथ एकदम ठीक था. सुबह 5 बजे से 11 बजे तक पुलिस मुझे एंबुलेंस में बैठाकर कर अलग-अलग जगहों पर घुमाती रही और किसी ने नहीं बताया कि मुझे कहां लेकर जा रहे हैं. 5 घंटे के बाद मुझे पुलिस फतुहा के समुदायिक केंद्र में लेकर गई. वहां पर डॉक्टरों से वे मेरा परीक्षण कराकर सर्टिफिकेट लेना चाहते थे. मैंने डॉक्टरों को बताया कि मैं इसके लिए इजाजत नहीं दे रहा हूं. मैं कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहा था…पुलिस ने कोशिश की वहां के डॉक्टर इनको सर्टिफिकेट दे दें, लेकिन वहां के डॉक्टरों का मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने गैरकानूनी सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया… उसके बाद मुझे कोर्ट में लाया गया. कोर्ट से मुझे बेल मिली है लेकिन उस बेल में लिखा है कि मैं फिर से ऐसा नहीं करूंगा… मैंने बेल को अस्वीकार कर दिया है मैंने जेल जाना स्वीकार किया है.”

निधि तिवारी

भारत में HMPV वायरस के मामलों में बढ़ोतरी नहीं है- कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, “… भारत सरकार के डेटा के अनुसार इन्फ्लूएंजा जो एक श्वास संबंधी बीमारी है, उसमें 1% बीमारियां सामान्य रूप से HMPV वायरस के कारण ही होती हैं. यह एक सामान्य बात है… अगर लोग इससे संक्रमित होते हैं तो वे कुछ ही दिनों तक प्रभावित रहते हैं… HMPV वायरस हमारे लिए कोई नई चीज नहीं है. हमें इससे घबराने की जरूरत नहीं है… भारत में HMPV वायरस के मामलों में बढ़ोतरी नहीं है…”

निधि तिवारी

बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, जवानों को ले जा रहे वाहन को उड़ाया

निधि तिवारी

बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर रो पड़ीं CM आतिशी

दिल्ली की CM आतिशी भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान का जवाब देते हुए रो पड़ीं. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमेश बिधूड़ी के बयान पर कहा- मेरे 80 साल के पिता को गाली दे रहे हैं. क्या आप चुनाव के लिए इतनी गंदी राजनीति करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है.

निधि तिवारी

दिल्ली में एक बहरूपिया और सपनों का सौदागर है- कांग्रेस

कांग्रेस नेता और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि ‘दिल्ली में एक बहरूपिया और सपनों का सौदागर है. वो लगातार लोगों को सपने दिखाने का काम कर रहा है. 11 साल में दिल्ली बद से बदतर होती जा रही है. उसके दिखाए हर सपने टूटते नजर आ रहे हैं. 11 साल में जिस एजुकेशन मॉडल, बिजली-पानी फ्री, भ्रष्टाचार मिटाने की बात की गई थी, उन सभी पहलुओं पर केजरीवाल जी FAIL साबित हुए हैं.

निधि तिवारी

प्रशांत किशोर ने सिविल कोर्ट में सशर्त बेल लेने से किया इनकार

पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उन्हें पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया.

SDJM आरती उपाध्याय की कोर्ट से उन्हें 25 हजार के निजी मुचलके पर बेल मिलग है. कोर्ट में पेशी के दौरान प्रशांत किशोर ने खुद बहस की. उन्होंने जज को बताया कि किस तरीके से पुलिसिया बर्बरता की गई.

निधि तिवारी

दिल्ली चुनाव ब्रेकिंग

कांग्रेस ने लॉन्च की ‘प्यारी दीदी योजना’. इसमें दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना का ऐलान डी.के. शिवकुमार ने किया. यह कर्नाटक के मॉडल पर है. शिवकुमार ने कहा- पहली कैबिनेट में ‘प्यारी दीदी योजना’ लागू करेंगे.

निधि तिवारी

महंगाई को लेकर बीजद का भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बीजू जनता दल (बीजद) ने ओडिशा में महंगाई और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

निधि तिवारी

हमने नोटिस दिया था कि ये गैरकानूनी है, निर्धारित स्थल पर जाकर धरना प्रदर्शन करें- पटना DM चंद्रशेखर सिंह

पटना DM चंद्रशेखर सिंह ने जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा, ‘हमने नोटिस दिया था कि ये गैरकानूनी है, पटना उच्च न्यायालय द्वारा एक निर्धारित स्थल चिह्नित है वहां जाकर धरना प्रदर्शन किया जाए, यह नोटिस दिया गया था और नहीं मानने पर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. जब वे नहीं माने तो आज 6 तारीख की सुबह गिरफ़्तारी की गई, हमने करीब 43 लोगों को हिरासत में लिया है. 15 गाड़ियां जब्त की है. यह पुष्टि हो गई है कि 43 में से 30 लोग छात्र नहीं हैं. कुछ लोग छात्र होने का दावा कर रहे हैं लेकिन हम जांच कर रहे हैं…”

निधि तिवारी

बेंगलुरु में एक ही परिवार के 4 सदस्य घर मेंं पाए गए मृत

बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में आरएमवी स्टेज 2 के एक किराए के घर में एक परिवार के 4 सदस्य मृत पाए गए हैं. मृतकों में 5 और 2 साल के बच्चे शामिल हैं. सभी इलाहाबाद के मूल निवासी हैं.

निधि तिवारी

लालू यादव ने मानी हार, नीतीश कुमार के सहारे करना चाहते हैं बैतरनी पार- गिरिराज सिंह

लालू यादव के द्वारा नीतीश कुमार को बार बार साथ आने को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “लालू यादव हताश हैं, वे अपने जीवन में ही अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. उन्होंने हार स्वीकार ली है, वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार फिर से उन्हें बैतरनी(नदी) पार करा दें, इसीलिए वे बार-बार नीतीश कुमार, नीतीश कुमार कह रहे हैं…’

निधि तिवारी

CAG रिपोर्ट में ‘शीश महल’ में 33 करोड़ 66 लाख रुपये का खर्च- संतुष्ट नहीं भाजपा

“…’शीश महल’ के बारे में CAG रिपोर्ट में सिर्फ 33 करोड़ 66 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया है, जो 2022 तक का आंकड़ा है. हमारे पास जो जानकारी है, उसमें कई बातें छिपाई गई हैं AAP का निर्देश… CAG ने उठाए 139 सवाल – नगर पालिका की मंजूरी के बिना कैसे बनाया ‘शीश महल’? अगर हमें ‘शीश महल’ पर हुए खर्च और वास्तविक हकीकत जाननी है तो हमें PWD के खाते की जांच करनी होगी और अन्य विभाग…”- दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

निधि तिवारी

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर बोले RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा- ‘ये छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे थे.’

निधि तिवारी

जैसी करनी वैसी भरनी- बीजेपी

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर भाजपा ने कहा- ‘जैसी करनी वैसी भरनी.’ बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने पाइक की गिरफ्तारी को सही बताते हुए कहा- ‘ जैसी करनी वैसी भरनी. जब सरकार और आयोग ने जांच की बात कह दी है, फिर धरना करने की क्या की जरुरत. वह छात्रों की आड़ में लाखों की वैनिटी का इस्तेमाल कर अनशन की नौटंकी कर वह राजनीति में अपना चेहरा चमकना चाहते हैं.

निधि तिवारी

भारत में मिला HMPV का पहला केस

HMPV वायरस का असर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों पर ही होता है. सभी फ्लू सैंपल में से 0.7 फीसदी HMPV के होते हैं. इस वायरस का स्ट्रेन क्या है, अभी पता नहीं चल पाया है.

Exit mobile version