Vistaar NEWS

राज्यसभा में खड़गे का भाजपा पर पलटवार, बोले- RSS नेताओं ने संविधान का किया विरोध, अब नेहरू को दे रहे गाली

Mallikarjun Kharge

राज्यसभा में वित्त मंत्री के जवाब में खड़गे ने 1 घंटे 19 मिनट का भाषण दिया

Winter Session: सोमवार, 16 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के पहले दिन की शुरुआत केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने की. चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने कांग्रेस और इंदिरा गांधी के शासन पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी परिवार और वंशवाद की मदद करने के लिए बेशर्मी से संविधान में संशोधन करती रही है. ये संशोधन लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नहीं बल्कि सत्ता में बैठे लोगों की रक्षा के लिए किए गए हैं. इस प्रक्रिया का इस्तेमाल अपने परिवार को मजबूत करने के लिए किया गया.

101 किसानों के ‘जत्थे’ को हरियाणा पुलिस द्वारा शंभू बॉर्डर पर रोके जाने के बाद ‘दिल्ली चलो’ मार्च वापस लेने के बाद, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सोमवार, 16 दिसंबर को पंजाब के बाहर के राज्यों में ‘ट्रैक्टर मार्च’ की घोषणा की थी. पंढेर ने बुधवार, 18 दिसंबर को पंजाब में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ‘रेल रोको’ की भी घोषणा की है.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने पंजाब में ‘रेल रोको’ आंदोलन के लिए 13,000 गांवों में रहने वाले लोगों को दोपहर 12 बजे रेलवे ट्रैक को जाम करने के लिए बुलाया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार हो रहा है…बांग्लादेश के हिन्दू, बांग्लादेश के ईसाइयों के बारे में कुछ करें. इस संबंध में बांग्लादेश सरकार से बात करें. अत्याचार बंद कराएं…- प्रियंका गांधी वाड्रा

निधि तिवारी

2004 और 2009 की मनमोहन सरकार EVM ने बनाई तब EVM बहुत सही थी…- केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल

निधि तिवारी

प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर भाजपा सांसद का बयान

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा- स्पीकर का बड़प्पन देखिए आज प्रियंका गांधी का कोई सवाल नहीं था लेकिन उन्हें बोलने का समय मिला. इस पर उन्हें आज ट्वीट करना चाहिए…

निधि तिवारी

संविधान भारत के हर व्यक्ति को शक्तिशाली बनाता है- मल्लिकार्जुन खड़गे

निधि तिवारी

राज्यसभा में खड़गे का भाजपा पर हमला

निधि तिवारी

RSS, जनसंघ ने विमेन वोटिंग राइट्स का विरोध किया था- खड़गे

निधि तिवारी

सत्ता पक्ष की सोच संविधान के खिलाफ…ये बस नेहरू को गाली देते हैंमल्लिकार्जुन खड़गे

निधि तिवारी

पीएम हमें जुमले वाला कहते हैं, सबसे बड़े झूठे आप हो- खड़गे

राज्यसभा मे विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान पर चर्चा के दौरान कहा- हमने पीएम मोदी की स्पीच सुनी. कहते हैं हमारी बातें जुमले वाली हैं. अरे सबसे बड़े झूठे तो आप हो. आपका 15 लाख पैसे का वादा क्या हुआ। मैंने तो झूठ बोलना बंद कर दिया आपकी बात मानकर, लेकिन ये जुमले वाले झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं.

निधि तिवारी

जाकिर हुसैन के निधन पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा- ‘…हम सभी उन्हें सुनकर बड़े हुए हैं. आपको याद होगा कि ‘वाह ताज वाह’ एक टैगलाइन बन गई थी…’

निधि तिवारी

निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा से लालू यादव पर निशाना साधा

केंद्रीय वित्त मंत्री ने इमरजेंसी की बात करते हुए कहा- ‘उस समय विपक्ष के कई नेताओं को जेल में डाला गया. मैं ऐसे राजनीतिक नेताओं को जानती हूं जिन्होंने उन काले दिनों को याद रखने के लिए बच्चों के नाम मीसा के नाम पर रखने का फैसला किया और अब उन्हीं के साथ गठबंधन करने में भी कोई आपत्ति नहीं है.

निधि तिवारी

अंतरिम सरकार ने अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाया था- निर्मला सीतारमण

राज्यसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- ‘1950 में सुप्रीम कोर्ट ने कम्युनिस्ट पत्रिका “क्रॉस रोड्स” और आरएसएस की संगठनात्मक पत्रिका “ऑर्गनाइजर” के पक्ष में फैसला सुनाया था. लेकिन इसके जवाब में (तत्कालीन) अंतरिम सरकार ने संविधान में संसोधन करके अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगा दिया था…’

निधि तिवारी

6 राज्यसभा सांसदों का शपथ ग्रहण

TMC से रीताब्रत बनर्जी (पश्चिम बंगाल), BJP से रेखा शर्मा (हरियाणा), BJP से सुजीत कुमार (ओडिशा), TDP से सतीश बाबू (आंध्र प्रदेश), TDP से बी मस्तान राव यादव (आंध्र प्रदेश) और BJP से आर कृष्णैया (आंध्र प्रदेश).

निधि तिवारी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत की

निधि तिवारी

टीडीपी नेता सना सतीश बाबू ने राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली


निधि तिवारी

यह सरकार किसी भी मुद्दे को बातचीत से हल नहीं करना चाहती- सपा नेता

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संसद पहुंचे

निधि तिवारी

कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने सेना मुख्यालय से 1971 युद्ध की तस्वीर हटाने पर स्थगन नोटिस दिया

निधि तिवारी

खनौरी सीमा प किसान विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहें

निधि तिवारी

पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे

Exit mobile version