Vistaar NEWS

AAP के जाट आरक्षण के आरोपों पर बरसे प्रवेश वर्मा, बोले- केजरीवाल ने जाटों के लिए कुछ नहीं किया

Parvesh Verma and Arvind Kejriwal

बीजेपी दिल्ली चुनाव से पहले दिल्लीवासियों के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है. जिसमें दिल्ली वालों के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री करने का ऐलान शामिल हो साथ है. इसके साथ ही पार्टी मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थानों पर 500 यूनिट तक बिजली फ्री करने की भी योजना बना रही है.

दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद अब सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. सभी पार्टियां चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है. इसी कर्म में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली दफ्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीति तय करने के लिए मीटिंग कर रहे हैं. दिल्ली चुनाव को देखते हुए यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.

मंगलवार को अमेरिका के लॉस एंजिलिस के पास 3 जंगलों में आग लग गई. यह आग देखते ही देखते इतनी भीषण हो गई कि 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करवाना पड़ा. CNN के मुताबिक, पहले यह आग पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में लगी, उसके बाद अब ये आगे भीषण रूप लेकर रिहायशी इलाकों तक फैल रही है.

लॉस एंजिलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने पूरे शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है. यह अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है. यहां पर 1 करोड़ लोग रहते हैं.

बुधवार, 8 जनवरी की देर रात आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. यह भगदड़ बुधवार रात लगभग 9:30 बजे मंदिर के वैकुंठ द्वार के पास दर्शन टिकट काउंटर के पास हुआ. इस हादसे में 5 महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इस हादसे को लेकर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भानु प्रकाश ने बताया कि टिकट के लिए 91 काउंटर खोले गए थे. काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु लाइन में खड़े थे. उन्हें बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने को कहा गया. आगे जाने की होड़ में अफरा-तफरी मची और भागने के दौरान लोग एक-दूसरे पर चढ़ गए. हादसे में मल्लिका नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव बिहार के पांचों घटक दल एक साथ लड़ेंगे- चिराग पासवान

NDA किसी भी प्रकार से टूटे या फिर हमारा कोई घटक दल टूटकर विपक्षी गठबंधन की तरफ जाए, ये नहीं होने वाला है. एक बात तय है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव बिहार के पांचों घटक दल एक साथ लड़ेंगे. NDA की एक मजबूत सरकार बिहार विधानसभा चुनाव में बनने जा रही है. 225 से ज्यादा सीटे जीतकर हम बिहार में सरकार बनाएंगे.

निधि तिवारी

इलेक्शन कमीशन के दफ्तर पहुंचे अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी

निधि तिवारी

भाजपा दिल्ली में कर सकती है कई बड़े- सूत्र

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा दिल्ली में कई बड़े ऐलान करने वाली है. इसके अनुसार -बीजेपी दिल्ली की जनता को फ्री बिजली देने का ऐलान कर सकती है. वहीं, गुरुद्वारों और मंदिरों को 500 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी चर्चा तेज है. आम पब्लिक को 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा संभव है.

इतना ही नहीं दिल्ली में लाडली बहना योजना जैसी स्कीम का भी ऐलान BJP कर सकती है.

निधि तिवारी

दिल्ली में प्रशासन कां ढ़ांचा पूरी तरह से चरमराया हुआ- अरविंदर सिंह लवली

गांधी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ‘… दिल्ली में प्रशासन कां ढ़ांचा पूरी तरह से चरमरा गया है… जो सरकार 10 सालों से कह रही है कि हमें केंद्र सरकार और उपराज्यपाल काम नहीं करने दे रहे हैं तो वे आगे भी नहीं करने देंगे, तो आप चुनाव क्यों लड़ रहे हैं?.. ‘

निधि तिवारी

सिर्फ अपनी चिंता करते हैं, INDI गठबंधन के दल- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “INDI गठबंधन के लोग सिर्फ अपने स्वार्थ में हैं, कोई गठबंधन के स्वार्थ में नहीं है। केवल ‘अपना राज, अपनी व्यवस्था और अपनी चिंता’, यही INDI गठबंधन का धर्म है… कांग्रेस पार्टी अपनी चिंता करती है, राजद अपनी चिंता करती है और AAP अपनी चिंता करती है इसलिए सबको भाजपा व NDA मिलकर हराने का काम करेगी.”

निधि तिवारी

केंद्र की बीजेपी सरकार ने दिल्ली के जाट समाज को दिया धोखा- अरविंद केजरीवाल

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

18वां प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, गुरुवार को भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को हरी झंडी दिखाई.

निधि तिवारी

दिल्ली में कांग्रेस पड़ी अकेली? क्या बोले मनोज तिवारी

मनोज तिवारी- यह सिर्फ अपने भ्रष्टाचार को साथ दिखाने के लिए साथ दिखते हैं. यह साथ हैं नहीं. आज दिल्ली में कांग्रेस और आप एक दूसरे को भरभर कर गाली देती हैं. AAP इंडिया अलायंस के बाकी दलों को बेइमानी का सर्टिफिकेट दे चुकी है. जिसको बेइमान बोला, फिर उसी के चरणों में लेट जाते हैं. इनकी नीयर दिल्ली के लोगों की भला करने की नहीं है. पांच फरवरी को दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को बोरिया बिस्तर सही दिल्ली से बाहर कर देगी.

निधि तिवारी

दिल्ली चुनाव से पहले जे.पी. नड्डा का पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे.

निधि तिवारी

LA की आगे में जला पेरिस हिल्टन का घर

अमेरिकी गायिका-अभिनेत्री पेरिस हिल्टन का LA के जंगल में लगी आग में घर जल कर राख हो गया है. जिसके बाद अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने घर खोने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘दिल टूट गया है, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.’

निधि तिवारी

महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर

महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया, ‘हमारी 125 रोड एंबुलेंस हैं, इसके अलावा हमने 7 रिवर एंबुलेंस भी लगाए हैं. हर स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने सभी प्रबंध कर लिए हैं. सरकार ने स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ-साथ सभी तैयारियां कर ली हैं…आज मैंने शंकराचार्य जी से आशीर्वाद लिया है.’

निधि तिवारी

लॉस एंजिल्स के जंगलों में भड़की आग, सैकड़ों इमारतें हुई स्वाहा

अमेरिका में लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग ने अब आसपास की इमारतों को भी आपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में  5 लोगों की मौत हो गई है और अब तक 1100 से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह आग लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड हिल्स में लगी है. इस तबाही की तस्वीर Elon Musk और Priyanka Chopra नें भी शेयर की है.

निधि तिवारी

मुलायम सिंह के छोटे भाई राजपाल सिंह यादव का निधन

सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार, 9 जनवरी की तड़के सुबह चार बजे निधन हो गया. रामगोपाल यादव ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा.

निधि तिवारी

तिरुमाला तिरुपति मंदिर भगदड़ पर बोेले टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन

टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने कहा- ‘तिरुमाला तिरुपति मंदिर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 6 भक्तों की जान चली गई और लगभग 40 घायल हो गए. मैं भगवान से दिवंगत आत्माओं को शांति देने की प्रार्थना करता हूं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं. दोबारा ऐसा न हो. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी समीक्षा बैठक बुलाई है. वह भी थोड़ी देर में मंदिर जाएंगे और स्थिति का संज्ञान लेंगे…’

निधि तिवारी

वैकुंठ एकादसी त्योहार के अवसर पर भक्त श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में इकट्ठा होते हैं, जब भगवान नामपेरुमल को मोहिनी अलंकारम में पागल पाथु के 10 वें दिन एक जुलूस में ले जाया जाता था

निधि तिवारी

TTD के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने घायलों से मुलाकात की

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी सामान्य अस्पताल का दौरा किया और कल रात तिरुपति में हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

निधि तिवारी

बुधवार को तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 40 लोग घायल हैं.

Exit mobile version