बीजेपी दिल्ली चुनाव से पहले दिल्लीवासियों के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है. जिसमें दिल्ली वालों के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री करने का ऐलान शामिल हो साथ है. इसके साथ ही पार्टी मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थानों पर 500 यूनिट तक बिजली फ्री करने की भी योजना बना रही है.
दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद अब सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. सभी पार्टियां चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है. इसी कर्म में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली दफ्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीति तय करने के लिए मीटिंग कर रहे हैं. दिल्ली चुनाव को देखते हुए यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.
मंगलवार को अमेरिका के लॉस एंजिलिस के पास 3 जंगलों में आग लग गई. यह आग देखते ही देखते इतनी भीषण हो गई कि 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करवाना पड़ा. CNN के मुताबिक, पहले यह आग पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में लगी, उसके बाद अब ये आगे भीषण रूप लेकर रिहायशी इलाकों तक फैल रही है.
लॉस एंजिलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने पूरे शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है. यह अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है. यहां पर 1 करोड़ लोग रहते हैं.
बुधवार, 8 जनवरी की देर रात आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. यह भगदड़ बुधवार रात लगभग 9:30 बजे मंदिर के वैकुंठ द्वार के पास दर्शन टिकट काउंटर के पास हुआ. इस हादसे में 5 महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इस हादसे को लेकर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भानु प्रकाश ने बताया कि टिकट के लिए 91 काउंटर खोले गए थे. काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु लाइन में खड़े थे. उन्हें बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने को कहा गया. आगे जाने की होड़ में अफरा-तफरी मची और भागने के दौरान लोग एक-दूसरे पर चढ़ गए. हादसे में मल्लिका नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव बिहार के पांचों घटक दल एक साथ लड़ेंगे- चिराग पासवान
NDA किसी भी प्रकार से टूटे या फिर हमारा कोई घटक दल टूटकर विपक्षी गठबंधन की तरफ जाए, ये नहीं होने वाला है. एक बात तय है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव बिहार के पांचों घटक दल एक साथ लड़ेंगे. NDA की एक मजबूत सरकार बिहार विधानसभा चुनाव में बनने जा रही है. 225 से ज्यादा सीटे जीतकर हम बिहार में सरकार बनाएंगे.
#watch पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “… NDA किसी भी प्रकार से टूटे या फिर हमारा कोई घटक दल टूटकर विपक्षी गठबंधन की तरफ जाए, ये नहीं होने वाला है। एक बात तय है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव बिहार के पांचों घटक दल एक साथ लड़ेंगे। NDA की एक मजबूत सरकार बिहार… pic.twitter.com/tr9mGUtUgF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2025
इलेक्शन कमीशन के दफ्तर पहुंचे अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी
#watch | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal and Delhi CM Atishi reach Election Commission for a meeting with CEC Rajiv Kumar ahead of #delhielection2025 pic.twitter.com/ZIc29SfWrS
— ANI (@ANI) January 9, 2025
भाजपा दिल्ली में कर सकती है कई बड़े- सूत्र
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा दिल्ली में कई बड़े ऐलान करने वाली है. इसके अनुसार -बीजेपी दिल्ली की जनता को फ्री बिजली देने का ऐलान कर सकती है. वहीं, गुरुद्वारों और मंदिरों को 500 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी चर्चा तेज है. आम पब्लिक को 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा संभव है.
इतना ही नहीं दिल्ली में लाडली बहना योजना जैसी स्कीम का भी ऐलान BJP कर सकती है.
दिल्ली में प्रशासन कां ढ़ांचा पूरी तरह से चरमराया हुआ- अरविंदर सिंह लवली
गांधी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ‘… दिल्ली में प्रशासन कां ढ़ांचा पूरी तरह से चरमरा गया है… जो सरकार 10 सालों से कह रही है कि हमें केंद्र सरकार और उपराज्यपाल काम नहीं करने दे रहे हैं तो वे आगे भी नहीं करने देंगे, तो आप चुनाव क्यों लड़ रहे हैं?.. ‘
#watch | Delhi | BJP candidate from Gandhi Nagar Assembly seat Arvinder Singh Lovely says, “…How can a political party, its leader and its cabinet be so insensitive? During the covid outbreak when people were dying, at that time the chief of a political party was working on… pic.twitter.com/S8vmD86x31
— ANI (@ANI) January 9, 2025
सिर्फ अपनी चिंता करते हैं, INDI गठबंधन के दल- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “INDI गठबंधन के लोग सिर्फ अपने स्वार्थ में हैं, कोई गठबंधन के स्वार्थ में नहीं है। केवल ‘अपना राज, अपनी व्यवस्था और अपनी चिंता’, यही INDI गठबंधन का धर्म है… कांग्रेस पार्टी अपनी चिंता करती है, राजद अपनी चिंता करती है और AAP अपनी चिंता करती है इसलिए सबको भाजपा व NDA मिलकर हराने का काम करेगी.”
#watch पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “INDI गठबंधन के लोग सिर्फ अपने स्वार्थ में हैं, कोई गठबंधन के स्वार्थ में नहीं है। केवल ‘अपना राज, अपनी व्यवस्था और अपनी चिंता’, यही INDI गठबंधन का धर्म है… कांग्रेस पार्टी अपनी चिंता करती है, राजद अपनी चिंता करती है और… pic.twitter.com/3u16Kq1LGO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2025
केंद्र की बीजेपी सरकार ने दिल्ली के जाट समाज को दिया धोखा- अरविंद केजरीवाल
केंद्र की बीजेपी सरकार दिल्ली के जाट समाज के साथ अन्याय कर रही है। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/AaDbdlLBI8
— AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी
18वां प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, गुरुवार को भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को हरी झंडी दिखाई.
#watch | 18th Pravasi Bharatiya Divas | PM Narendra Modi in Bhubaneswar today flagged off the inaugural journey of the Pravasi Bharatiya Express, a special Tourist Train for the Indian diaspora
— ANI (@ANI) January 9, 2025
Video source: Railways Minister Ashwini Vaishnaw/X pic.twitter.com/Z1p0DXF1vI
दिल्ली में कांग्रेस पड़ी अकेली? क्या बोले मनोज तिवारी
मनोज तिवारी- यह सिर्फ अपने भ्रष्टाचार को साथ दिखाने के लिए साथ दिखते हैं. यह साथ हैं नहीं. आज दिल्ली में कांग्रेस और आप एक दूसरे को भरभर कर गाली देती हैं. AAP इंडिया अलायंस के बाकी दलों को बेइमानी का सर्टिफिकेट दे चुकी है. जिसको बेइमान बोला, फिर उसी के चरणों में लेट जाते हैं. इनकी नीयर दिल्ली के लोगों की भला करने की नहीं है. पांच फरवरी को दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को बोरिया बिस्तर सही दिल्ली से बाहर कर देगी.
दिल्ली चुनाव से पहले जे.पी. नड्डा का पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे.
#watch | BJP National President JP Nadda arrives at Delhi BJP office to hold a meeting with party workers ahead of the #delhielection2025 pic.twitter.com/zv5HYMsGpo
— ANI (@ANI) January 9, 2025
LA की आगे में जला पेरिस हिल्टन का घर
अमेरिकी गायिका-अभिनेत्री पेरिस हिल्टन का LA के जंगल में लगी आग में घर जल कर राख हो गया है. जिसके बाद अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने घर खोने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘दिल टूट गया है, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.’
Heartbroken beyond words 💔 Sitting with my family, watching the news, and seeing our home in Malibu burn to the ground on live TV is something no one should ever have to experience.😢 This home was where we built so many precious memories. It’s where Phoenix took his first steps… pic.twitter.com/aeJAgJrymA
— Paris Hilton (@ParisHilton) January 9, 2025
महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर
महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया, ‘हमारी 125 रोड एंबुलेंस हैं, इसके अलावा हमने 7 रिवर एंबुलेंस भी लगाए हैं. हर स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने सभी प्रबंध कर लिए हैं. सरकार ने स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ-साथ सभी तैयारियां कर ली हैं…आज मैंने शंकराचार्य जी से आशीर्वाद लिया है.’
#watch | #mahakumbh2025 | Prayagraj: UP Deputy CM Brajesh Pathak says, “25 road ambulances have been equipped with 15 Advance Life Support (ALS). Additionally, air ambulances and river ambulances have also been deployed… The government has made proper arrangements to deal with… pic.twitter.com/jOwKvd3nxl
— ANI (@ANI) January 9, 2025
लॉस एंजिल्स के जंगलों में भड़की आग, सैकड़ों इमारतें हुई स्वाहा
अमेरिका में लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग ने अब आसपास की इमारतों को भी आपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और अब तक 1100 से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह आग लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड हिल्स में लगी है. इस तबाही की तस्वीर Elon Musk और Priyanka Chopra नें भी शेयर की है.
A friend in LA just took this video pic.twitter.com/WJBWCHmCUs
— Elon Musk (@elonmusk) January 8, 2025
मुलायम सिंह के छोटे भाई राजपाल सिंह यादव का निधन
सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार, 9 जनवरी की तड़के सुबह चार बजे निधन हो गया. रामगोपाल यादव ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा.
मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूँ कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव में असामयिक निधन हो गया है । उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गाँव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा ।प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान…
— Prof. Ram Gopal Yadav (@proframgopalya1) January 9, 2025
तिरुमाला तिरुपति मंदिर भगदड़ पर बोेले टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन
टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने कहा- ‘तिरुमाला तिरुपति मंदिर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 6 भक्तों की जान चली गई और लगभग 40 घायल हो गए. मैं भगवान से दिवंगत आत्माओं को शांति देने की प्रार्थना करता हूं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं. दोबारा ऐसा न हो. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी समीक्षा बैठक बुलाई है. वह भी थोड़ी देर में मंदिर जाएंगे और स्थिति का संज्ञान लेंगे…’
#watch | Tirupati Temple Stampede | Delhi: Prem kumar Jain, TDP National Spokesperson, says, “The unfortunate incident in the Tirumala Tirupati Temple claimed the lives of 6 devotees and injured around 40. I pray to god to give peace to the departed souls. Measures are being… pic.twitter.com/dRMFqlnWOP
— ANI (@ANI) January 9, 2025
वैकुंठ एकादसी त्योहार के अवसर पर भक्त श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में इकट्ठा होते हैं, जब भगवान नामपेरुमल को मोहिनी अलंकारम में पागल पाथु के 10 वें दिन एक जुलूस में ले जाया जाता था
#watch | Tiruchirapalli, Tamil Nadu: Devotees gather at Sri Ranganathaswamy temple in Srirangam on the occasion of the Vaikuntha Ekadasi festival when Lord Namperumal was taken in a procession on the 10th Day of Pagal Pathu in Mohini Alankaram. pic.twitter.com/IXqbAHJcUx
— ANI (@ANI) January 9, 2025
TTD के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने घायलों से मुलाकात की
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी सामान्य अस्पताल का दौरा किया और कल रात तिरुपति में हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
#watch | Tirupati, Andhra Pradesh | Additional Executive Officer of the Tirumala Tirupati Devasthanams (TTD), Venkaiah Chowdhary visited Sri Venkateswara Ramnarayan Ruia Government General Hospital and inquired about the health of persons who sustained injuries in the stampede… pic.twitter.com/XSMlYzHRn6
— ANI (@ANI) January 9, 2025
बुधवार को तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 40 लोग घायल हैं.
#watch | आंध्र प्रदेश | वीडियो तिरुपति के विष्णु निवासम से है, जहां कल रात भगदड़ मचने की घटना सामने आई थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2025
घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 40 लोग घायल हैं। pic.twitter.com/Izhgde0ona