Delhi Election: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध मार्च निकाला. यह मार्च अशोक रोड से केजरीवाल के घर तक निकाला जा रहा है. BJP ने इसे पूर्वांचल सम्मान मार्च नाम दिया है. सांसद मनोज तिवारी इस मार्च को लीड कर रहे थे. भाजपा के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के दौरान बैनर पोस्टर लेकर आए, जिनमें लिखा है- केजरीवाल पूर्वांचल विरोधी.
इसके बाद इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की और वाटर कैनन चलाई. इसके साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया. विरोध मार्च को लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वांचलियों का सबसे ज्यादा अपमान BJP करती है. प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल बोले कि वे अपने घर के बाहर एक टेंट लगा देता हूं. BJP के अपने 100 लोगों को वहीं बैठा दें. बस आरोप वाले बैनर रोज बदल दिया करें. केजरीवाल ने बीजेपी को झूठा और दोगला भी बताया.
शुक्रवार, 10 जनवरी यानी आज सुप्रीम कोर्ट में किसान नेता डल्लेवाल पर सुनवाई होनी है. हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 46 दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. एससी में आज शंभू बॉर्डर खोलने के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई होनी है. बीते 6 जनवरी को हुई सुनवाई में पंजाब सरकार ने डल्लेवाल के बातचीत के लिए राजी होने की बात कही थी. जिसके बाद कोर्ट की कमेटी उनसे मिल चुकी है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
अरविंद केजरीवाल रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को पसंद करते हैं- भाजपा सांसद दिनेश शर्मा
पूर्वांचल के मतदाताओं पर अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “…अरविंद केजरीवाल रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को पसंद करते हैं क्योंकि वे उनके प्रिय मतदाता हैं. वे भाजपा के मतदाता नहीं हैं…उन्होंने हमेशा पूर्वांचली मतदाताओं का अपमान किया है, जिन्होंने दिल्ली के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है. दिल्ली भारत की आत्मा है. वे इस विशेष क्षेत्र के लोगों को निशाना बनाते रहे…वह पूर्वांचलियों के कट्टर विरोधी रहे हैं…”
#watch दिल्ली: पूर्वांचल के मतदाताओं पर अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “…अरविंद केजरीवाल रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को पसंद करते हैं क्योंकि वे उनके प्रिय मतदाता हैं। वे भाजपा के मतदाता नहीं हैं…उन्होंने हमेशा पूर्वांचली मतदाताओं का अपमान किया… pic.twitter.com/EI8hrE0R2K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2025
निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में पीएम
ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में पीएम के रूप में उनके विभिन्न कार्यकालों के बारे में पूछे जाने पर, पीएम मोदी ने कहा- ‘पहले कार्यकाल में, लोग मुझे समझने की कोशिश कर रहे थे और मैं दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था। दूसरे में मैं अतीत के नजरिए से सोचता था. तीसरे टर्म में मेरी सोच बदल गई है, मेरा मनोबल ऊंचा है और मेरे सपने बढ़े हैं, मैं विकसित भारत के लिए 2047 तक सभी समस्याओं का समाधान चाहता हूं…होना चाहिए की 100% डिलीवरी सरकारी योजनाएं। यह वास्तविक सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता है – एआई-‘एस्पिरेशनल इंडिया’…”
#watch | On being asked about his different tenures as the PM, in a podcast with Zerodha co-founder Nikhil Kamath, PM Modi says,” In the first term, the people were trying to understand me and I was trying to understand Delhi. In the second term, I used to think from the… pic.twitter.com/Qtx2Jzijwt
— ANI (@ANI) January 10, 2025
थाने से बाहर आए मनोज तिवारी, पुलिस ने लिया था हिरासत में
भाजपा सांसद मनोज तिवारी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन से बाहर आए, जिन्हें पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर ‘पूर्वांचल सम्मान मार्च’ आयोजित करने के लिए हिरासत में लिया था.
#watch | Delhi | BJP MP Manoj Tiwari comes out of Mandir Marg Police Station with BJP workers and supporters who were detained by the police for organising the ‘Purvanchal Samman March’ outside the residence of AAP National Convenor Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/WdyVPS9Nn5
— ANI (@ANI) January 10, 2025
21 फरवरी को SC की सुनवाई
संभल मामले में हालिया घटनाक्रम पर एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कहा- ‘आज संभल मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अनुरोध किया था कि तथाकथित मस्जिद, शाही जामा मस्जिद के बाहर स्थित कुएं की यथास्थिति बरकरार रखी जानी चाहिए. हम सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश हुए थे और हमारा तर्क और दलील यह थी कि कथित कुआं कथित मस्जिद के पूर्वावलोकन के बाहर है और कुएं पर सभी अनुष्ठान अनादि काल से होते आ रहे हैं, हाल ही में अदालत ने आदेश जारी किया है मामले में नोटिस और यूपी सरकार से 21 फरवरी को सुनवाई की अगली तारीख से पहले सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने निजी उत्तरदाताओं से भी अपना जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा है.’
INDIA गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प
INDIA गठबंधन पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा- ‘INDIA गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प देने के लिए था. राज्यों की परिस्थितियां बिल्कुल अलग होती हैं. उसी बारे में तेजस्वी यादव ने भी कहा था. यही INDIA गठबंधन का मूल मंत्र है. INDIA गठबंधन एक सोच थी और वो सोच कभी खत्म नहीं होगी.’
#watch दिल्ली: INDIA गठबंधन पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “INDIA गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प देने के लिए था। राज्यों की परिस्थितियां बिल्कुल अलग होती हैं। उसी बारे में तेजस्वी यादव ने भी कहा था। यही INDIA गठबंधन का मूल मंत्र है। INDIA गठबंधन एक सोच थी और वो सोच कभी… pic.twitter.com/OLAP30sIsm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने जामा मस्जिद में पूजा की इजाजत पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने नगरपालिका द्वारा संभल की जामा मस्जिद के कुएं को हरि मंदिर बताने और उसके पास पूजा की इजाजत दिए जाने के आदेश पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका पर यूपी सरकार को नोटिस जारी किया. दो हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी.
प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में
भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के विरोध में अशोक रोड से अरविंद केजरीवाल के आवास तक ‘पूर्वांचल सम्मान मार्च’ निकाला. इसके बाद अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. वहीं कई भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
#watch | Delhi | Police use water cannon to disperse BJP workers who are protesting outside AAP National Convenor Arvind Kejriwal’s residence at Feroze Shah Road over his statement on Purvanchal voters pic.twitter.com/00fDUrPKdu
— ANI (@ANI) January 10, 2025
INDI गठबंधन का स्वाहा- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
INDIA गठबंधन को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “आज इन्हीं के घटक दलों ने INDI गठबंधन को स्वाहा कर दिया. आज उन्हीं के कई घटक दलों ने उसकी समाप्ति की घोषणा पर दी. एक बात तय है कि विपक्ष बट चुका है…ऐसे भानुमति के कुनबे को कई बार बनते और बिगड़ते हम देख चुके हैं… कांग्रेस का नेतृत्व देश की जनता तो नकार ही चुकी है, कांग्रेस का नेतृत्व इनके घटक दल तक स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं…”
#watch पटना (बिहार): INDIA गठबंधन को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “आज इन्हीं के घटक दलों ने INDI गठबंधन को स्वाहा कर दिया। आज उन्हीं के कई घटक दलों ने उसकी समाप्ति की घोषणा पर दी। एक बात तय है कि विपक्ष बट चुका है…ऐसे भानुमति के कुनबे को कई… pic.twitter.com/mguZJo1QqH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2025
अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन
पूर्वांचल के मतदाताओं पर दिए गए बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार किया.
#watch | Delhi | Police use water cannon to disperse BJP workers who are protesting outside AAP National Convenor Arvind Kejriwal’s residence at Feroze Shah Road over his statement on Purvanchal voters pic.twitter.com/00fDUrPKdu
— ANI (@ANI) January 10, 2025
भाजपा कोर कमेटी की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव 2025 से पहले भाजपा कोर कमेटी की बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर पहुंचे.
#watch | Delhi | Union Home Minister Amit Shah arrives at the residence of BJP National President JP Nadda for BJP core committee meeting ahead of #delhielection2025 pic.twitter.com/5cW9bUpygZ
— ANI (@ANI) January 10, 2025
साइट क्लीयरेंस के बाद मुख्य बचाव अभियान होगा जारी- कलेक्टर मुंगेली राहुल देव
स्मेल्टिंग प्लांट में साइलो संरचना ढहने की घटना पर कलेक्टर मुंगेली राहुल देव ने कहा, ‘कल (9 जनवरी) यहां स्मेल्टिंग प्लांट के साइलो संरचना के ढहने के बाद कुछ श्रमिक फंस गए थे. अभी साइट क्लीयरेंस का काम चल रहा है, जिसके बाद मुख्य बचाव अभियान जारी करेंगे. हमारे पास SDRF और NDRF की टीमें और बचाव उपकरण मौजूद हैं. अगर हालात हमारे पक्ष में रहे, तो 5-6 घंटे के भीतर साइट क्लीयरेंस का काम पूरा हो जाएगा.’
#watch | Chhattisgarh | On Silo structure collapse at a smelting plant in Sargain, Collector Mungeli Rahul Deo says, “Some workers were trapped after a Silo structure of the smelting plant here collapsed yesterday. Right now work is underway for site clearance after which the… pic.twitter.com/TQyAntqPV3
— ANI (@ANI) January 10, 2025
कोहरे के कारण दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक्सीडेंट
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के पास घने कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
#watch | Hapur, UP: Several vehicles collide due to dense fog on the Delhi-Lucknow Highway near the Bahadurgarh station area.
— ANI (@ANI) January 10, 2025
Source: Hapur Police pic.twitter.com/kNWKvTCTZD
घर-घर पहुंच रहे कांग्रेस उम्मीदवार
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मंदिर मार्ग क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार किया और मतदाताओं से मुलाकात की.
#watch | Congress candidate from New Delhi Assembly constituency, Sandeep Dikshit holds door to door campaign and meets voters in the Mandir Marg area#delhielection2025 pic.twitter.com/8isrtJTKOT
— ANI (@ANI) January 10, 2025
असम के 3 किलो, उमरंगसो क्षेत्र में एक कोयला खदान में फंसे 8 लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी
कोल इंडिया लिमिटेड के नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (एनईसी) के महाप्रबंधक के. मेरे ने बताया, ‘हम नागपुर से एक हाई कैपेसिटी पंप लेकर आए हैं. इसकी कैपेसिटी 500 GPM है। इसे स्थापित किया जा रहा है. लगातार पानी निकालने का काम किया जाएगा. उम्मीद है कि अगले 2-3 दिन में सारा पानी निकाल लिया जाएगा.’
#watch | Dima Hasao, Assam | On the rescue operation after the incident at a coal mine in the remote “3 Kilo” area of the Dima Hasao region, close to the Assam-Meghalaya border, K Mere, General Manager, Northeastern Coal Field, says, “We have brought one high pump of 500 GPM from… pic.twitter.com/6mM7xsXc7E
— ANI (@ANI) January 10, 2025