Vistaar NEWS

Delhi Election: आतिशी ने भाजपा से पूछे सवाल, बोलीं- BJP बताए आपका सीएम चेहरा कौन?

Delhi Election: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध मार्च निकाला. यह मार्च अशोक रोड से केजरीवाल के घर तक निकाला जा रहा है. BJP ने इसे पूर्वांचल सम्मान मार्च नाम दिया है. सांसद मनोज तिवारी इस मार्च को लीड कर रहे थे. भाजपा के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के दौरान बैनर पोस्टर लेकर आए, जिनमें लिखा है- केजरीवाल पूर्वांचल विरोधी.

इसके बाद इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की और वाटर कैनन चलाई. इसके साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया. विरोध मार्च को लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वांचलियों का सबसे ज्यादा अपमान BJP करती है. प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल बोले कि वे अपने घर के बाहर एक टेंट लगा देता हूं. BJP के अपने 100 लोगों को वहीं बैठा दें. बस आरोप वाले बैनर रोज बदल दिया करें. केजरीवाल ने बीजेपी को झूठा और दोगला भी बताया.

शुक्रवार, 10 जनवरी यानी आज सुप्रीम कोर्ट में किसान नेता डल्लेवाल पर सुनवाई होनी है. हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 46 दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. एससी में आज शंभू बॉर्डर खोलने के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई होनी है. बीते 6 जनवरी को हुई सुनवाई में पंजाब सरकार ने डल्लेवाल के बातचीत के लिए राजी होने की बात कही थी. जिसके बाद कोर्ट की कमेटी उनसे मिल चुकी है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

अरविंद केजरीवाल रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को पसंद करते हैं- भाजपा सांसद दिनेश शर्मा

पूर्वांचल के मतदाताओं पर अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “…अरविंद केजरीवाल रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को पसंद करते हैं क्योंकि वे उनके प्रिय मतदाता हैं. वे भाजपा के मतदाता नहीं हैं…उन्होंने हमेशा पूर्वांचली मतदाताओं का अपमान किया है, जिन्होंने दिल्ली के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है. दिल्ली भारत की आत्मा है. वे इस विशेष क्षेत्र के लोगों को निशाना बनाते रहे…वह पूर्वांचलियों के कट्टर विरोधी रहे हैं…”

निधि तिवारी

निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में पीएम

ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में पीएम के रूप में उनके विभिन्न कार्यकालों के बारे में पूछे जाने पर, पीएम मोदी ने कहा- ‘पहले कार्यकाल में, लोग मुझे समझने की कोशिश कर रहे थे और मैं दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था। दूसरे में मैं अतीत के नजरिए से सोचता था. तीसरे टर्म में मेरी सोच बदल गई है, मेरा मनोबल ऊंचा है और मेरे सपने बढ़े हैं, मैं विकसित भारत के लिए 2047 तक सभी समस्याओं का समाधान चाहता हूं…होना चाहिए की 100% डिलीवरी सरकारी योजनाएं। यह वास्तविक सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता है – एआई-‘एस्पिरेशनल इंडिया’…”

निधि तिवारी

थाने से बाहर आए मनोज तिवारी, पुलिस ने लिया था हिरासत में

भाजपा सांसद मनोज तिवारी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन से बाहर आए, जिन्हें पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर ‘पूर्वांचल सम्मान मार्च’ आयोजित करने के लिए हिरासत में लिया था.

निधि तिवारी

21 फरवरी को SC की सुनवाई

संभल मामले में हालिया घटनाक्रम पर एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कहा- ‘आज संभल मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अनुरोध किया था कि तथाकथित मस्जिद, शाही जामा मस्जिद के बाहर स्थित कुएं की यथास्थिति बरकरार रखी जानी चाहिए. हम सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश हुए थे और हमारा तर्क और दलील यह थी कि कथित कुआं कथित मस्जिद के पूर्वावलोकन के बाहर है और कुएं पर सभी अनुष्ठान अनादि काल से होते आ रहे हैं, हाल ही में अदालत ने आदेश जारी किया है मामले में नोटिस और यूपी सरकार से 21 फरवरी को सुनवाई की अगली तारीख से पहले सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने निजी उत्तरदाताओं से भी अपना जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा है.’

निधि तिवारी

INDIA गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प

INDIA गठबंधन पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा- ‘INDIA गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प देने के लिए था. राज्यों की परिस्थितियां बिल्कुल अलग होती हैं. उसी बारे में तेजस्वी यादव ने भी कहा था. यही INDIA गठबंधन का मूल मंत्र है. INDIA गठबंधन एक सोच थी और वो सोच कभी खत्म नहीं होगी.’

निधि तिवारी

सुप्रीम कोर्ट ने जामा मस्जिद में पूजा की इजाजत पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने नगरपालिका द्वारा संभल की जामा मस्जिद के कुएं को हरि मंदिर बताने और उसके पास पूजा की इजाजत दिए जाने के आदेश पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका पर यूपी सरकार को नोटिस जारी किया. दो हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी.

निधि तिवारी

प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के विरोध में अशोक रोड से अरविंद केजरीवाल के आवास तक ‘पूर्वांचल सम्मान मार्च’ निकाला. इसके बाद अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. वहीं कई भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

निधि तिवारी

INDI गठबंधन का स्वाहा- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

INDIA गठबंधन को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “आज इन्हीं के घटक दलों ने INDI गठबंधन को स्वाहा कर दिया. आज उन्हीं के कई घटक दलों ने उसकी समाप्ति की घोषणा पर दी. एक बात तय है कि विपक्ष बट चुका है…ऐसे भानुमति के कुनबे को कई बार बनते और बिगड़ते हम देख चुके हैं… कांग्रेस का नेतृत्व देश की जनता तो नकार ही चुकी है, कांग्रेस का नेतृत्व इनके घटक दल तक स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं…”

निधि तिवारी

अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन

पूर्वांचल के मतदाताओं पर दिए गए बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार किया.

निधि तिवारी

भाजपा कोर कमेटी की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव 2025 से पहले भाजपा कोर कमेटी की बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर पहुंचे.

निधि तिवारी

साइट क्लीयरेंस के बाद मुख्य बचाव अभियान होगा जारी- कलेक्टर मुंगेली राहुल देव

स्मेल्टिंग प्लांट में साइलो संरचना ढहने की घटना पर कलेक्टर मुंगेली राहुल देव ने कहा, ‘कल (9 जनवरी) यहां स्मेल्टिंग प्लांट के साइलो संरचना के ढहने के बाद कुछ श्रमिक फंस गए थे. अभी साइट क्लीयरेंस का काम चल रहा है, जिसके बाद मुख्य बचाव अभियान जारी करेंगे. हमारे पास SDRF और NDRF की टीमें और बचाव उपकरण मौजूद हैं. अगर हालात हमारे पक्ष में रहे, तो 5-6 घंटे के भीतर साइट क्लीयरेंस का काम पूरा हो जाएगा.’

निधि तिवारी

कोहरे के कारण दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक्सीडेंट

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के पास घने कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं.

निधि तिवारी

घर-घर पहुंच रहे कांग्रेस उम्मीदवार

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मंदिर मार्ग क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार किया और मतदाताओं से मुलाकात की.

निधि तिवारी

असम के 3 किलो, उमरंगसो क्षेत्र में एक कोयला खदान में फंसे 8 लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी

कोल इंडिया लिमिटेड के नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (एनईसी) के महाप्रबंधक के. मेरे ने बताया, ‘हम नागपुर से एक हाई कैपेसिटी पंप लेकर आए हैं. इसकी कैपेसिटी 500 GPM है। इसे स्थापित किया जा रहा है. लगातार पानी निकालने का काम किया जाएगा. उम्मीद है कि अगले 2-3 दिन में सारा पानी निकाल लिया जाएगा.’

Exit mobile version