LIVE: आज अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ है. जिसे धूम धाम से मनाया जा रहा है. सबसे पहले रामलला की विशेष पूजा की गई. पंचामृत स्नान के बाद रामलला का श्रृंगार हुआ. जिसमें उन्हें पीतांबर वस्त्र पहनाए गए. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंच रामलला की पूजा की.
बता दें कि पहली वर्षगाठ पर देश के कई राज्यों से लोग रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं. राम मंदिर को विदेशी फूलों से सजाया गया है. इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, आज 2 लाख भक्त रामलला का दर्शन करेंगे. प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर 11 से 13 जनवरी तक उत्सव होंगे. इन 3 दिनों में VIP दर्शन नहीं होंगे. आम दर्शन सुबह 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक जारी रहेंगे.
बिहार में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ गई है. पीके को बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने नोटिस भेजा है. BPSC ने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजते हुए आयोग पर लगाए गए आरोप का साक्ष्य देने को कहा है. इसके साथ ही आयोग ने PK को वीडियो क्लिप भी भेजा है. जिसमें प्रशांत ने आयोग पर नौकरियों को एक से डेढ़ करोड़ में बेचने और हजार करोड़ से अधिक रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है.
BPSC ने PK को 7 दिन का समय दिया है. प्रशांत अगर 7 दिन में जवाब नहीं देते हैं तो आयोग आईटी अधिनियम सहित अन्य अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. पंजाब के AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई है. मिल रही जानकारी के लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हुई है.
58 वर्षीय आप विधायक को शुक्रवार रात 12 बजे परिवार के सदस्य दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिला आप अध्यक्ष शरणपाल सिंह मक्कड़ और पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने मौत की पुष्टि की है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
शराब घोटाले पर CAG की रिपोर्ट का हवाला देकर भाजपा ने आप को घेरा
BJP नेता कपील मिश्रा ने शराब घोटालें पर CAG की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा- ‘2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. CAG ने माना है कि सिसोदिया और केजरीवाल की अगुवाई में घोटाला हुआ है. अब शीला के ख़िलाफ़ CAG रिपोर्ट लेकर घूमने वाला केजरीवाल ख़ुद भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है.’
शराब घोटालें पर CAG की रिपोर्ट आ गई है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 11, 2025
– 2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है CAG ने माना
सिसोदिया और केजरीवाल की अगुवाई में घोटाला
अब शीला के ख़िलाफ़ CAG रिपोर्ट लेकर घूमने वाला केजरीवाल ख़ुद भ्रष्टाचार में डूबा हुआ ्रष्टाचारी_AAP
नशे के खिलाफ लड़ाई में सफलता के करीब- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘पिछले 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूत हुई है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि हम लड़ाई में सफलता के काफी करीब हैं और सही दिशा में आगे बढ़ते हुए, 2004 से 2014 तक, लगभग 3 लाख 63 हजार किलोग्राम नशीली दवाएं जब्त की गईं, गोलियों की संख्या में इतनी वृद्धि हुई है, लेकिन हमारे पास 3 लाख 63 हजार किलोग्राम हैं.
#watch | Delhi: Union Home Minister Amit Shah says “In the last 10 years, the fight against drugs has become very strong under the leadership of PM Modi. If we look at the figures, we come to know that we are very close to success in the fight and moving in the right direction.… pic.twitter.com/V47q7zpgPe
— ANI (@ANI) January 11, 2025
बीजेपी के सांसदों के सरकारी आवास के पते पर बनवाये जा रहे फ़र्ज़ी वोट- संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह का आरोप- BJP के देशभर के तमाम सांसदों के सरकारी आवास के पते पर बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा में फ़र्ज़ी वोट बनवाने की Application दी है. BJP के किस सांसद के किस Address पर कितने फ़र्ज़ी वोट बनवाने के आवेदन दिए गए हैं.
बड़ा खुलासा: बीजेपी के सांसदों के सरकारी आवास के पते पर बनवाये जा रहे फ़र्ज़ी Vote ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
♦️ BJP के देशभर के तमाम सांसदों के सरकारी आवास के पते पर बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा में फ़र्ज़ी वोट बनवाने की Application दी है
BJP के किस सांसद के किस Address पर कितने फ़र्ज़ी वोट बनवाने के… pic.twitter.com/F6AZUrtX16
असम के कोल माइन में फंसे मजदूरों में से आज दूसरा शव बरामद
NDRF की पहली बटालियन के कमांडेंट HPS कंडारी ने कहा- ‘आज यह दूसरा शव बरामद हुआ है… इस कुएं से पानी निकाला जा रहा है और दूसरे कुओं से पानी इस कुएं में डाला जा रहा है. ये शव संभवतः चूहे के बिल में फंस गए थे जो अब पानी के साथ मुख्य कुएं में आ रहे हैं…’
#watch | दीमा हसाओ, असम | NDRF की पहली बटालियन के कमांडेंट HPS कंडारी ने कहा, “आज यह दूसरा शव बरामद हुआ है… इस कुएं से पानी निकाला जा रहा है और दूसरे कुओं से पानी इस कुएं में डाला जा रहा है। ये शव संभवतः चूहे के बिल में फंस गए थे जो अब पानी के साथ मुख्य कुएं में आ रहे हैं…” https://t.co/5x77lAjkWD pic.twitter.com/jCfPrSM8F4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2025
आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप
आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- ‘BJP के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर फ्रॉड कर रहे हैं. BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जिस सांसद बंगले पर कब्ज़ा किए हुए हैं, वहां से 33 Vote बनवाने की एप्लीकेशन दी गयी है.’
BJP के चुनावी घोटाले को लेकर सांसद संजय सिंह जी ने किया विस्फोटक खुलासा🔥
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
♦️ BJP के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर फ्रॉड कर रहे हैं
♦️ BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जिस सांसद बंगले पर कब्ज़ा किए हुए हैं, वहां से 33 Vote बनवाने की एप्लीकेशन दी गयी है… pic.twitter.com/XP1qgwY8sc
केजरीवाल पूर्वांचलियों को अपमानित करने का काम करते हैं- जदयू नेता अशोक चौधरी
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल बार-बार पूर्वांचलियों को अपमानित करने का काम करते हैं… यह कोई नई बात नहीं है. पहले भी दिल्ली के कई नेताओं ने इस तरह का बयान दिया है जबकि पूरी दिल्ली बिहार के लोगों के साथ तालमेल से चलती है. उनके इस बयान का उन्हें बहुत भारी नुकसान होगा.”
#watch पटना: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल बार-बार पूर्वांचलियों को अपमानित करने का काम करते हैं… यह कोई नई बात नहीं है। पहले भी दिल्ली के कई नेताओं ने इस तरह का बयान दिया है जबकि पूरी… pic.twitter.com/ux6LGSQVge
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2025
PK को BPSC ने भेजा नोटिस
बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस में प्रशांत किशोर द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग पर लगाए गए आरोपों का साक्ष्य देने को कहा गया है. इसके साथ ही BPSC ने प्रशांत किशोर को वीडियो क्लिप भी भेजा है.
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- ‘अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है. मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा.’
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक… pic.twitter.com/DfgQT1HorT
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2025
शीतलहर की चपेट में आने से ग्वालियर शहर में कोहरे की चादर छाई
#watch | Madhya Pradesh: A layer of fog blankets Gwalior city as the cold wave grips the city. pic.twitter.com/glY8WhlTRZ
— ANI (@ANI) January 11, 2025
दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस के पास फ्लाईओवर पर दो कारें आपस में टकराईं
#watch | Delhi: Two cars collided with each other at the flyover near Bhikaji Cama Place. More Details awaited. pic.twitter.com/0sQZHtSjc9
— ANI (@ANI) January 11, 2025
पूंछ के मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम चल रहा है और सड़क पर वाहनों की आवाजाही बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
#watch | Poonch, J&K | Snow clearance operations underway at Mughal Road and efforts are being made to restore vehicular movement along the road.
— ANI (@ANI) January 11, 2025
Source: OC, 79 GREF, Poonch pic.twitter.com/cvAiiTHQCC
मौत का कारण स्पष्ट नहीं- डीसीपी जसकरन सिंह तेजा
डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने कहा- “गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, उनके शव को डीएमसी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिवार के सदस्यों के अनुसार, उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली, उन्हें गोली लगी है।” उसके सिर पर चोट के निशान हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा…”
#watch | Ludhiana, Punjab: DCP Jaskaran Singh Teja says, ” Gurpreet Gogi was declared brought dead at the hospital, his body has been kept at the mortuary in DMC hospital. Post-mortem will be conducted. As per the family members, he shot himself accidentally, he sustained bullet… https://t.co/sZEFYD9bdc pic.twitter.com/xqGPCMnlj1
— ANI (@ANI) January 11, 2025
AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत
पंजाब से आप के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है. यह घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुई और जब उन्हें डीएमसी अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी. इसे लेकर पुलिस की जांच चल रही है.
#watch | Ludhiana, Punjab: AAP MLA Gurpreet Gogi found dead with bullet injuries.
— ANI (@ANI) January 10, 2025
The incident happened around 12 am and he was dead when he was brought to DMC hospital. Investigation underway: DCP Jaskaran Singh Teja
(Visuals from outside DMC hospital) pic.twitter.com/oRxVqw17ti