Delhi Election: दिल्ली चुनाव में भाजपा ने कालकाजी विधानसभा सीट से रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका ने रमेश बिधूड़ी के बयान को बेहूदा बयान बताया. उन्होंने कहा कि फिजूल की बात की हम चर्चा नहीं करते हैं. वायनाड सांसद ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और जो जरूरी मुद्दे हैं उन पर बात होनी चाहिए.
प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान
एक कार्यक्रम के दौरान रमेश बिधुड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने कहा था, ‘कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे.’
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और AAP सांसद संजय सिंह मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे. जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई गई है. CM आवास दिखाने पहुंचें सौरभ भारद्वाज और AAP सांसद संजय सिंह को पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद आप नता CM आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. भाजपा के ‘शीश महल’ आरोपों के बाद कल, संजय सिंह ने भाजपा को मीडिया कर्मियों के साथ सीएम आवास पर जाने की चुनौती दी थी.
बुधवार, 8 जनवरी को ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की पहली बैठक होनी है. JPC की इस बैठक को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें कानून मंत्रालय के अधिकारी जेपीसी सदस्यों को प्रस्तावित कानूनों के प्रावधानों के बारे में बताएंगे. बता दें, बीजेपी सांसद पीपी चौधरी संसद की 39 सदस्यीय संयुक्त समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं.
इसमें कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा, जेडीयू के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, आप के संजय सिंह और टीएमसी के कल्याण बनर्जी समेत सभी प्रमुख दलों के सदस्य शामिल हैं.
वहीं, आज पीएम नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वह विशाखापटनम के पास पुदीमदका में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना का उद्धघाटन करेंगे. पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में 19,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेलवे और सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
BJP ‘मंदिर प्रकोष्ठ’ के कई सदस्य आप की ‘सनातन सेवा समिति’ में हुए शामिल
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और अन्य आप नेताओं की उपस्थिति में भाजपा ‘मंदिर प्रकोष्ठ’ के कई सदस्य आप की ‘सनातन सेवा समिति’ में शामिल हुए.
#watch | Delhi | Several members of BJP’s ‘Mandir Prakoshth’ join AAP’s ‘Sanatan Seva Samiti’ in the presence of the party’s national convenor Arvind Kejriwal, former dy CM Manish Sisodia and other AAP leaders pic.twitter.com/2vWgtfdwMq
— ANI (@ANI) January 8, 2025
कांग्रेस ने “जीवन रक्षा योजना” का किया ऐलान
कांग्रेस का वादा है, इलाज अब दिल्ली के हर नागरिक के लिए होगा सुलभ. “जीवन रक्षा योजना” के तहत 25 लाख तक का मिलेगा स्वास्थ्य बीमा
कांग्रेस का वादा है, इलाज अब दिल्ली के हर नागरिक के लिए होगा सुलभ।
— 𝐒𝐚𝐧𝐝𝐞𝐞𝐩 𝐆𝐮𝐩𝐭𝐚 (@SandeepGuptaINC) January 8, 2025
“जीवन रक्षा योजना” के तहत 25 लाख तक का मिलेगा स्वास्थ्य बीमा#25_ाख_का_मुफ्त_इलाज pic.twitter.com/iva4xyHVUl
पुलिस ने रोका, वापस गए आप नेता
आप सांसद संजय सिंह ने कहा- ‘…बीजेपी हम पर (आप) जो आरोप लगाती रहती है- उन्हें हमें दिखाना चाहिए था कि ‘गोल्डन टॉयलेट’ कहां है, स्विमिंग पूल कहां है, मिनी बार कहां है… लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया हमें देखने की अनुमति नहीं दी और हमें ‘राज महल’ के बाहर रोक दिया, अब हम वापस जा रहे हैं.
#watch | Delhi | AAP MP Sanjay Singh says, “…The allegation that the BJP keep making against us – they should have shown us where is the ‘golden toilet’ where is the swimming pool, where is a mini bar… But, they didn’t allow us to see and stopped us outside ‘Raj Mahal’. Now,… pic.twitter.com/1YwAIgyz5m
— ANI (@ANI) January 8, 2025
लालू राज में बिहार के युवाओं ने सबसे ज्यादा पलायन किया- चिराग पासवान
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “जब वे(तेजस्वी यादव) ये सारे वादे करते हैं तो मुझे लगता है कि वे शायद भूल जाते हैं हालांकि बिहार की जनता नहीं भूली कि एक लंबे समय तक वे सत्ता में रह चुके हैं. उन्हीं के परिवार के दो-दो सदस्य मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके हैं… वो दौर हर व्यक्ति को याद है जब बिहार के युवा सबसे ज्यादा पलायन का शिकार हुए थे.
#watch नोएडा, उत्तर प्रदेश: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “जब वे(तेजस्वी यादव) ये सारे वादे करते हैं तो मुझे लगता है कि वे शायद भूल जाते हैं हालांकि बिहार की जनता नहीं भूली कि एक लंबे समय तक वे सत्ता में रह चुके हैं। उन्हीं के परिवार के… pic.twitter.com/8GiJ4Q5ohL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2025
8वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी इस बार उत्तराखंड करेगा- CM पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा- “हमने प्रधानमंत्री मोदी से राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने का आग्रह किया था, उन्होंने अपनी स्वीकृति दी है। 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी इस बार उत्तराखंड कर रहा है. देवभूमि उत्तराखंड में हमने इस बार शीतकालीन यात्रा शुरू की है. उसके लिए भी मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे किसी दिन शीतकालीन यात्रा में प्रवास करें.”
#watch | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “I would like to thank PM Modi, we had urged him to inaugurate the National Games. PM has agreed to inaugurate the National Games. We also informed him about the winter yatra and urged him to stay here for a day during… pic.twitter.com/MaIXL68aEG
— ANI (@ANI) January 8, 2025
CM आवास के बाहर धरने पर बैठे AAP नेता
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और AAP सांसद संजय सिंह मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे. जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई गई है. CM आवास दिखाने पहुंचें सौरभ भारद्वाज और AAP सांसद संजय सिंह को पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद आप नता CM आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. भाजपा के ‘शीश महल’ आरोपों के बाद कल, संजय सिंह ने भाजपा को मीडिया कर्मियों के साथ सीएम आवास पर जाने की चुनौती दी थी.
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में नहीं है सपा- धर्मेंद्र यादव
समाजवादी पार्टी के सांसद और ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर JPC के सदस्य धर्मेंद्र यादव ने कहा- ‘नियम के मुताबिक हम रिपोर्ट संसद में रखे जाने से पहले बैठक में चर्चा की गई बातों का खुलासा नहीं कर सकते. लेकिन, जैसा कि मैंने किया है. पहले भी कहा था- हमारी पार्टी इसके (एक राष्ट्र, एक चुनाव) पक्ष में नहीं है, जो व्यवस्था चल रही है, वह अपने आप में पूर्ण है, मुझे नहीं लगता कि इसमें हस्तक्षेप करने और बदलाव लाने की कोई जरूरत है.’
#watch | Delhi | Samajwadi Party MP and member of the JPC on ‘One Nation, One Election’, Dharmendra Yadav says, “As per rule we cannot reveal the things that are discussed in the meeting before the report is placed in the parliament. But, as I have said earlier also – our party… pic.twitter.com/dCQN5EepZw
— ANI (@ANI) January 8, 2025
‘शीश महल’ पर मचा घमासान
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां पुलिस बैरिकेडिंग लगाई गई है और भारी सुरक्षा तैनात की गई है. बीजेपी के ‘शीश महल’ आरोपों और उस पर मचे घमासान के बीच कल संजय सिंह ने बीजेपी को मीडिया कर्मियों के साथ सीएम आवास पर जाने की चुनौती दी थी.
#watch | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj and AAP MP Sanjay Singh arrive at the CM’s residence where a Police barricading has been put up and heavy security has been deployed.
— ANI (@ANI) January 8, 2025
Yesterday, Sanjay Singh challenged BJP to visit the CM’s residence along with media personnel, amid… pic.twitter.com/n3LGIVUCN5
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास सरकारी पैसे से बने, मीडिया को दोनों भवनों का दर्शन करवाईए- दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज
शीश महल के दर्शन को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा- ‘…मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास सरकारी पैसे से बने हैं तो आज मीडिया के जरिए लोगों को दोनों भवनों के दर्शन करवा दिए जाएं. भाजपा का दावा था कि (दिल्ली के) मुख्यमंत्री आवास पर एक स्वीमिंग पूल है, शराब का बार बना हुआ है, सोने का शौचालय बना हुआ है तो चलिए ढ़ूंढ़ा जाए. केंद्र सरकार और भाजपा को तो खुश होना चाहिए कि हम अपनी पोल खुद खोलने जा रहे हैं…. अब भाजपा क्यों घबरा रही है? शायद इसलिए घबरा रही है क्योंकि फिर उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिखाना पड़ जाएगा…”
#watch | Delhi Minister & AAP leader Saurabh Bharadwaj says, “…Both the PM’s and CM’s residences were built during Covid times, both the residences are the government residence and not personal. Both the residences are built by using the taxpayers’ money – and hence we think… pic.twitter.com/iN9ZXVOII7
— ANI (@ANI) January 8, 2025
आज ‘एक देश-एक चुनाव’ पर JPC की पहली बैठक
इसके सदस्यों में से एक, जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने JPC की पहली बैठक को लेकर कहा- ‘हमारे नेता नीतीश कुमार ने हमेशा एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में बात की है, खासकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की बात की है. पंचायत चुनाव अलग-अलग होने चाहिए, ऐसा उन्होंने कहा है. यह सब हमारी पार्टी का रुख है, देखते हैं क्या सुझाव देते हैं… वन नेशन वन इलेक्शन कोई नई अवधारणा नहीं है, देश में पहले भी यह स्थिति (अलग-अलग चुनाव) हो चुकी है. तब हुआ जब कांग्रेस ने राष्ट्रपति शासन लगाना शुरू किया…जनता का मूड यह भी वही है – एक साथ चुनाव कराएं और आप 5 साल तक काम करें… हम काफी हद तक इसके समर्थन में हैं.’
#watch | The first meeting of the JPC on One Nation One Election will be held today in Delhi.
— ANI (@ANI) January 8, 2025
One of its members, JD(U) MP Sanjay Kumar Jha says, “Our leader Nitish Kumar has always spoken in support of One Nation One Election, especially holding Lok Sabha and Vidhan Sabha… pic.twitter.com/OXt8Teg3RN
कोयला खदान से एक शव बरामद
असम के दिमा हसाओ में 3 किलो, उमरांगसो क्षेत्र में कोयला खदान से एक शव बरामद किया गया है. जहां 6 जनवरी को 9 लोग फंस गए थे. खोज और बचाव अभियान अभी भी जारी है.
#watch | UPDATE | Dima Hasao, Assam: One body recovered from the coal mine at 3 Kilo, Umrangso area where 9 people were trapped on January 6. Search and rescue operation is still underway. pic.twitter.com/q4KvJQjQvJ
— ANI (@ANI) January 8, 2025
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर JPC की पहली बैठक आज
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर संयुक्त संसदीय समिति यानी JPC पर संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू होगी. समिति को कानून और न्याय मंत्रालय (विधान विभाग) के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाएगी. यह बैठक जेपीसी अध्यक्ष पीपी चौधरी ने बुलाई है.
Delhi: The first meeting of the Joint Parliamentary Committee on One Nation, One Election will begin today at 11 am. The Committee will be briefed by Ministry of Law & Justice (Legislative Dept) officials. The meeting has been called by JPC Chairman PP Chaudhary.
— ANI (@ANI) January 8, 2025
खदान में फंसे मजदूरों को निकालने में भारतीय सेना भी पहुंची- एन. तिवारी, NDRF अधिकारी
कल का बचाव अभियान आज आगे बढ़ाया गया है. हमारा प्रयास है कि हम जल्द से जल्द खदान में फंसे लोगों तक पहुंचे और उन्हें बाहर निकालें. NDRF और भारतीय सेना की संयुक्त टीम बचाव अभियान में लगी हुई है. नौसेना की टीम भी पहुंच रही है.
#watch | Deputy Commandant, 1st Battalion, NDRF, N Tiwari says, “The operation was closed yesterday evening that we resumed this morning. We expect to reach our miners as soon as possible and rescue them…” https://t.co/1y6uPABcyo pic.twitter.com/2MJCFD26UU
— ANI (@ANI) January 8, 2025