बर्फीली वादियों में मॉडल्स ने किया बिकिनी वॉक, रमजान में गरमाई जम्मू-कश्मीर की सियासत, सोशल मीडिया पर भी महसूस हो रही है तपिश!

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ यूजर्स का मानना है कि यह एक सामान्य फैशन शो था, जो दुनियाभर में होते रहते हैं और इस लोकेशन पर भी ऐसा होना कोई नई बात नहीं है. वहीं, कुछ यूजर्स इसे कश्मीर जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से संवेदनशील इलाके में अनुचित करार दे रहे हैं.
kashmir Fashion Show

मॉडल्स

Kashmir Fashion Show: जम्मू-कश्मीर की बर्फीली वादियों को अक्सर ‘धरती का स्वर्ग’ या ‘जन्नत’ कहा जाता है, और इस खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश की सुंदरता से हर साल लाखों सैलानी आकर्षित होते हैं. लोग यहां सिर्फ छुट्टियां बिताने नहीं, बल्कि अपनी यादों को कैमरे में कैद करने भी आते हैं. लेकिन हाल ही में कश्मीर में एक ऐसा फोटोशूट हुआ है, जो अब एक बड़े विवाद का कारण बन गया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एक प्रख्यात कपड़ों के ब्रांड ने अपनी 15वीं एनिवर्सरी के मौके पर कश्मीर के गुलमर्ग में एक फोटोशूट आयोजित किया. इस फोटोशूट में कई मॉडल्स को बुलाया गया था, जो इस ब्रांड के कपड़े पहनकर रैंप वॉक कर रही थीं. लेकिन जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हर तरफ हलचल मच गई. विवाद की असली वजह थी, इन मॉडल्स का पहनावा. भारी बर्फबारी के बीच मॉडल्स ने बिकिनी और छोटे कपड़े पहनकर रैंप वॉक किया.

स्थानीय लोगों का विरोध

कश्मीर के स्थानीय लोग इस प्रकार के फोटोशूट को लेकर बेहद नाराज हो गए. उनका कहना है कि रमजान के पाक महीने में इस तरह की हरकतें कतई स्वीकार्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के फोटोशूट ने कश्मीर की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को ठेस पहुंचाई है. कश्मीर जैसी संवेदनशील जगह पर ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यहां की संस्कृति और मान्यताएं पूरी तरह से अलग हैं.

यह भी पढ़ें: “मार्च 1990, वो काला दिन…”, पटना के चौक-चौराहों पर अचानक नज़र आने लगे लालू यादव के पोस्टर, समझिए इस सियासी तंज के मायने

बैकफुट पर कंपनी

विवाद बढ़ते देख, एली इंडिया नाम की इस कंपनी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटोशूट के वीडियो को हटा लिया है. इसके साथ ही, कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि, इस विवाद के बाद कंपनी बैकफुट पर नजर आ रही है और इसके भविष्य की योजनाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं.

क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स?

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ यूजर्स का मानना है कि यह एक सामान्य फैशन शो था, जो दुनियाभर में होते रहते हैं और इस लोकेशन पर भी ऐसा होना कोई नई बात नहीं है. वहीं, कुछ यूजर्स इसे कश्मीर जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से संवेदनशील इलाके में अनुचित करार दे रहे हैं.

हाल के महीनों में कश्मीर में फैशन और आधुनिकता का प्रभाव बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा के लिए खड़े लोग इसे चुनौती मानते हैं. कश्मीर में यह विवाद कितने दिनों तक गर्म रहेगा, यह तो भविष्य ही बताएगा, लेकिन इसने एक बार फिर से इस खूबसूरत राज्य के धार्मिक, सांस्कृतिक और आधुनिकता के परिपेक्ष्य में चर्चा को जन्म दे दिया है.

ज़रूर पढ़ें