Vistaar NEWS

बिना नोटिस पांच राज्यों में FIITJEE कोचिंग पर लगा ताला, हजारों स्टूडेंट्स और पेरेंट्स परेशान

FIITJEE Coaching

देश के पांच राज्यों में कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE ने अपने सेंटर अचानक बंद कर दिए

FIITJEE Coaching: दिल्ली समेत देश के पांच राज्यों में कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE ने अपने सेंटर अचानक बंद कर दिए हैं. इसके बाद कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले सैकड़ों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स परेशान हैं. IITJEE, जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी IIT-JEE एग्जाम की तैयारी कराने वाला एक जाना माना इंस्टीट्यूट है. जिन शहरों में ये सेंटर बंद हुए हैं, वहां पेरेंट्स के पहुंचने से पहले ही संचालक ताला लगाकर भाग चुके थे. कई पेरेंट्स का कहना है कि वो लाखों की एडवांस फीस जमा कर चुके हैं. इसके बावजूद बिना क‍िसी नोटिस के कोचिंग संस्‍थान ताला लटकाकर भाग गए.

कहां कहां बंद हुए FIITJEE से संस्थान?

FIITJEE के कोचिंग सेंटरों को कई शहरों में बंद किया गया है, जिनमें दिल्ली-NCR क्षेत्र के नोएडा और लक्ष्मी नगर, उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गाजियाबाद और मेरठ, महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी-चिंचवड़, मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर और बिहार के पटना शामिल हैं.

क्यों बंद हुए संस्थान?

लंबे समय से संस्थान के आर्थिक हालात ठीक नहीं चल रहे थे. इस वजह से शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा था. कई शिक्षकों ने मजबूरी में नौकरी छोड़ दी. कुछ शिक्षकों को दूसरे संस्थानों से बेहतर ऑफर मिले. यह शिक्षक दूसरे संस्थान में चले गए. शिक्षकों के बड़े पैमाने पर जाने से संस्थान का संचालन प्रभावित हुआ और आखिरकार इसे बंद करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: Republic Day: 8 साल बाद कर्तव्य पथ पर बिहार की झांकी, दिखेगी बोधि वृक्ष की छांव में प्राचीन नालंदा की झलक

FIITJEE का इतिहास भी जान लीजिए

फीटजी साल 1992 में शुरू हुआ था, इसके मालिक डीके गोयल हैं. दिल्ली के एक छोटे से सेंटर से संस्थान की शुरुआत करने वाले डीके गोयल खुद भी इंजीनियर हैं. उन्होंने दिल्ली आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है.

धीरे धीरे FIITJEE ने पूरे देश में पैर पसारे और लगभग सभी बड़े शहरों और इनके संस्थान खुल गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक FIITJEE के देशभर में 70 सेंटर हैं.इंजीनियरिंग की कोचिंग के अलावा FIITJEE बच्चों के लिए स्कूल भी चलाता है.

Exit mobile version