Union Budget 2024: देश में 18वीं लोकसभा के गठन के बाद अब केंद्र सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. केंद्रीय बजट 2024 की तारीखों का ऐलान भी हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी. दरअसल, 18वीं लोकसभा का पहला सत्र समाप्त हो चुका है. इसमें नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ और लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक हुई थी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोधित किया था. अब सबकी निगाहें बजट सत्र पर टिकी हैं. 22 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद सत्र चलेगा.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बजट सत्र की जानकारी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए किरेन रिजिजू ने लिखा, “भारत सरकार की संस्तुति पर भारत की माननीय राष्ट्रपति ने बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई, 2024 से 12 अगस्त, 2024 तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय बजट 2024-25, ( 23 जुलाई, 2024) को लोकसभा में पेश किया जाएगा.”
ये भी पढ़ें- Encounter In J&K: कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
निर्मला सीतारमण के बनाएंगी ये खास रिकॉर्ड
बता दें कि इस बार एक साल में दो बार केंद्रीय बजट पेश हो रहा है. इससे पहले 1 फरवरी 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया था. हालांकि, वह पूर्ण नहीं, अंतरिम बजट था. लेकिन अब नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट पेश होने जा रहा है. इस बार बजट पेश करने के साथ ही देश की मौजूदा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. दरअसल, वह लगातार सात बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी. इस मामले में वह मोरारजी देसाई को पीछे छोड़ देंगी. देसाई ने लगातार छह बजट पेश किए थे.
22 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेगी बजट#ParliamentMonsoonSession #Parliament2024 #MonsoonSession2024 #VistaarNews pic.twitter.com/HXBNrSLqbx
— Vistaar News (@VistaarNews) July 6, 2024
नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट
बताते चलें कि यह प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के दौरान पेश किया गया पहला बजट होगा. बजट से इसलिए भी अधिक उम्मीदें लगाई जा रही है क्योंकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा था कि इस बार कई ऐतिहासिक कदम देखने को मिलेंगे. उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में तेजी से सुधार होने की भी बात कही थी.