Sharda Sinha Death: दिल्ली AIIMS में भर्ती लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार को निधन हो गया. कल शाम से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. तबीयत बिगड़ने के बाद 26 अक्टूबर को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. वो आईसीयू में थी. 3 नवंबर को हालत में थोड़ा सुधार होने पर वार्ड में शिफ्ट किया गया. लेकिन 4 नंवबर की शाम को उनका ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया था, जिसके बाद से वो वेंटिलेटर पर थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा से आज फोन पर बात की थी. उन्होंने शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. वही, आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए दिल्ली एम्स पहुंचे थे. यहां उन्होंने बिहार कोकिला के परिजनों एवं डॉक्टरों से मुलाकात की थी। इससे पहले कल शाम केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार कोकिला से मिलने दिल्ली एम्स पहुंचे थे.
Post By Anshuman Sinha
आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे।
मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है । मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं । # pic.twitter.com/dBy9R8K3Mf— Sharda Sinha (@shardasinha) November 5, 2024
26 अक्टूबर को हुई थीं भर्ती
शारदा सिन्हा को 3 नवंबर को ही प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था. उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था, जिसके कारण उन्हें फिर से 4 नवंबर को ICU में शिफ्ट किया गया. पिछले 11 दिनों से वे दिल्ली AIIMS में भर्ती थी. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल आंकोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था. उन्हें काफी समय से खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी, जिसके लिए उनका इलाज भी चल रहा था. 26 अक्टूबर की सुबह उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी.
ये भी पढ़ें- ओडिशा में नंदन कानन एक्सप्रेस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, ट्रेन में मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी RPF की टीम
बेटे ने की थी मां के लिए दुआ की अपील
सोमवार शाम यूट्यूब पर लाइव आकर शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने लोगों से मां के लिए दुआ करने को कहा था. उन्होंने कहा था ‘मेरी मां वेंटिलेटर पर हैं. उन्हें प्रार्थना और दुआ की बहुत जरूरत है. अब आप सभी लोग प्रार्थना जारी रखिए. एक बड़ी लड़ाई में मेरी मां जा चुकी है. इस लड़ाई से जीतना काफी मुश्किल है. यही प्रार्थना कीजिए कि वह लड़कर बाहर आ सके.’
22 सितंबर को हुआ था पति का निधन
बता दें कि इसी साल 22 सितंबर को शारदा सिन्हा के पति ब्रजकिशोर सिन्हा का ब्रेन हेम्ब्रेज के कारण निधन हो गया था. शारदा सिन्हा छठ के गीतों के लिए जानी जाती हैं. उनके गाए छठ गीत आज भी लोगों को बेहद पसंद हैं. संगीत में उनके योगदान के लिए 2018 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. शारदा सिन्हा के गायिकी की शुरुआत उनके भाई की शादी में गाए एक गीत से हुई थी.