Vistaar NEWS

लोक गायिका Sharda Sinha की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के एम्स में कराया गया भर्ती

Sharda Sinha

शारदा सिन्हा

Sharda Sinha: स्वर कोकिला शारदा सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ने से उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है.  उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है, और ऐसे में उन्हें आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. शारदा सिन्हा को पिछले कुछ दिनों से खाने-पीने में कठिनाई हो रही थी, और इसके चलते उनका एम्स में इलाज भी चल रहा था. शनिवार सुबह उनकी हालत अधिक गंभीर हो गई, जिसके बाद परिवार वालों ने तुरंत उन्हें एम्स में भर्ती कराया.

पति के निधन के बाद बढ़ी चिंता

शारदा सिन्हा के जीवन में एक बड़ा झटका तब लगा जब हाल ही में उनके पति का ब्रेन हैमरेज के कारण निधन हो गया. पति के जाने के बाद से ही वह मानसिक रूप से काफी तनाव में थीं, जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ता जा रहा था. इस विषय पर उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर भी एक भावुक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं और दर्द को व्यक्त किया था.

छठ गीतों की महारानी

शारदा सिन्हा का नाम भारतीय लोक संगीत में एक विशेष स्थान रखता है. खासकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के छठ महापर्व के गीतों में उनकी आवाज ने गहरी छाप छोड़ी है. उनके गीतों की लोकप्रियता हर साल छठ पूजा के समय विशेष रूप से देखने को मिलती है. शारदा सिन्हा की आवाज ने उन्हें न केवल छठ गीतों की महारानी बनाया बल्कि भारतीय सिनेमा में भी पहचान दिलाई. संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें 1991 में पद्मश्री और 2018 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले क्यों नाराज चल रही हैं लक्ष्मी जी? निवेशकों के 40 लाख करोड़ स्वाहा, शेयर बाजार का बुरा हाल

फिल्मों में भी दिया योगदान

शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. उन्होंने सुपरहिट फिल्में जैसे ‘हम आपके हैं कौन’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘मैंने प्यार किया’ में गाए गए गानों के जरिए लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य फिल्मों में भी प्लेबैक सिंगर के रूप में अपनी आवाज दी, जो आज भी संगीत प्रेमियों के बीच लोकप्रिय हैं.

Exit mobile version