BJP-TDP Allaince For Lok Sabha Election 2024: कुछ दिनों में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच समीकरणों को साधने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से गठबंधन के ताने-बाने बुने जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी और जन सेना पार्टी के साथ अपना गठबंधन पक्का कर लिया है. वहीं अब तीनों दलों के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है.
आंध्र प्रदेश: NDA में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर बनी बात, भाजपा 6, TDP 17 और JSP 2 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव #TDP #BJP #BJPTDPAlliance #LokSabhaElection2024 #VistaarNews pic.twitter.com/qTiv38ScbV
— Vistaar News (@VistaarNews) March 11, 2024
विधानसभा चुनाव के लिए भी गठबंधन
आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों में से TDP 17 लोकसभा सीटों पर, BJP 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं पवन कल्याण की पार्टी जनसेना राज्य में 2 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेगी. साथ ही तीनों दलों के बीच लोकसभा चुनाव के अलावा राज्य की विधानसभा चुनाव को लेकर भी गठबंधन तय हो गया है. 175 विधानसभा सीटों में से TDP 144, BJP 10 और JSP 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ऐतिहासिक जनादेश का किया आह्वान
आंध्र प्रदेश में हुए सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर जानकारी देते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि आज अमरावती में तीनों दल BJP, TDP और JSP की ओर से सीट बंटवारे का जबरदस्त फॉर्मूला बनाया गया है. उन्होंने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि मैं विनम्रतापूर्वक आंध्र प्रदेश के अपने लोगों से इस गठबंधन पर अपना आशीर्वाद बरसाने और हमें उनकी सेवा करने के लिए ऐतिहासिक जनादेश देने का आह्वान करता हूं.
2018 में टूटा था गठबंधन
TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और गृह मंत्री अमित शाह के बीच गठबंधन के लिए दो दौर की बातचीत हुई है. बीते शनिवार को दोनों नेताओं के बीच दूसरे दौर की वार्ता हुई. वहीं अभिनेता से राजनेता बने और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण भी चंद्रबाबू नायडू और अमित शाह के बीच मुलाकात के दौरान मौजूद रहे. बता दें कि आंध्र प्रदेश में 6 साल के बाद फिर से बीजेपी और टीडीपी के बीच गठंधन हुआ है. मालूम हो कि चंद्रबाबू नायडू ने 2018 में BJP के अगुवाई वाले NDA से अलग हो गए थे.