Vistaar NEWS

‘मिलकर काम करना जारी रखेंगे…’, तीसरे टर्म पर PM Modi को विदेशी नेताओं ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

PM Modi को विदेशी नेताओं ने दी बधाई

Lok Sabha Election Results 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के तीन बार लगातार सत्ता में आने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. बता दें कि भाजपा ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, एनडीए ने 272 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. एनडीए की जीत पर विभिन्न देशों के राष्ट्र प्रमुखों की प्रतिक्रिया भी आई है.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “नई चुनावी जीत और अच्छे काम के लिए शुभकामनाएं. निश्चित है कि हम इटली और भारत को एकजुट करने वाली दोस्ती को मजबूत करने और हमारे राष्ट्रों और हमारे लोगों की भलाई से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करना जारी रखेंगे.”

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने X पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और एनडीए को 2024 के चुनाव में लगातार तीसरी बार सफल होने पर बधाई. मैं दोनों देशों की साझा समृद्धि के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.”

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा, “एनडीए की जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि में भारतीय लोगों के विश्वास को दिखाया है. सबसे करीबी पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका, भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर है.”

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण के बावजूद अयोध्या में कैसे हारी बीजेपी? काम कर गया अखिलेश यादव का ये प्रयोग!

वहीं, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने कहा कि वो भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा, “दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए को बधाई. वो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. मैं हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को इच्छुक हूं.”

Exit mobile version