Vistaar NEWS

‘मेरा पोता दोषी है तो कार्रवाई जरूर होनी चाहिए’, प्रज्वल रेवन्ना मामले पर पूर्व PM एचडी देवेगौड़ा ने तोड़ी चुप्पी

Prajwal Revanna

एचडी देवेगौड़ा

Prajwal Revanna Case: प्रज्वल रेवन्ना मामले में जनता दल (सेक्युलर) के सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने कहा, एचडी कुमारस्वामी पहले ही प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना के खिलाफ आरोपों के संबंध में हमारे परिवार और पार्टी की ओर से बोल चुके हैं. सरकार के लिए सभी संभव कानूनी रास्ते अपनाना जरूरी है. पूर्व पीएम ने आगे कहा कि इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

प्रज्वल रेवन्ना के मामले पर बोलते हुए एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि मैं लोगों का नाम नहीं लूंगा. देवेगौड़ा का कहना है कि उनके पोते के खिलाफ कार्रवाई होगी, लेकिन आप देख सकते हैं कि अदालत से उनको जमानत मिल गई है और एक आदेश अभी लंबित है.

ये भी पढ़ें- “11 बार नेहरू, 10 बार राजीव गांधी की सरकार में हुआ संशोधन”, संविधान बदलने के आरोपों पर CM Mohan Yadav का पलटवार

अपहरण के आरोप में रेवन्ना की गिरफ्तारी

बताते चलें कि इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक पुलिस ने रेवन्ना को एक महिला का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. कहा जा रहा था कि प्रज्वल द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. हाल ही में उसे जमानत मिल गई. इसी बीच जेडीएस नेता ने पीड़ितों के लिए वित्तीय मुआवजे की भी मांग की. उन्होंने कहा, एचडी कुमारस्वामी पहले ही ये मांग उठा चुके हैं. कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री है और देवेगौड़ा के छोटे बेटे और प्रज्वल के चाचा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवेगौड़ा अपना जन्मदिन मनाने के मूड में नहीं है और उनका ये भी कहना है कि जन्मदिन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित कर रही है.

बड़ी संख्या में महिलाओं के साथा यौन उत्पीड़न

प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न, सैकड़ों अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने और साजिश रचने का इल्जाम है. कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी जाने की बात भी सामने आई थी. प्रज्वल रेवन्ना पर यह भी आरोप है कि उन्होंने करीब 2976 महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया और उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी अश्लील वीडियो भी बनाई एक पेन ड्राइव में यह सभी वीडियो मिले हैं और इस मामले की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने सीट का गठन भी किया है.

Exit mobile version