‘फ्री फायर’ गेम से हुई दोस्ती, देहरादून से पंजाब भागी दो नाबालिग लड़कियां…पुलिस ने ऐसे ढूंढ़ा
प्रतीकात्मक तस्वीर
Dehradun Missing Girl: उत्तराखंड के देहरादून से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल,दो नाबालिग लड़कियां, जो एक ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेलते हुए एक लड़के से दोस्ती कर बैठी और फिर घर छोड़कर पंजाब तक पहुंच गईं. हालांकि, पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई से इन लड़कियों को सुरक्षित घर तक पहुंचा दिया गया है.
क्या है मामला?
2 फरवरी, 2025 को देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 13 साल की भतीजी और उसकी 17 साल की पड़ोसी सहेली अचानक बिना किसी को बताए घर से गायब हो गईं. उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. पुलिस तुरंत मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस ने सबसे पहले नाबालिग लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और तत्काल कार्रवाई शुरू की. इस दौरान पुलिस ने परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और दोस्तों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. साथ ही, पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लापता लड़कियों की जानकारी साझा की, ताकि उनकी पहचान और लोकेशन का पता चल सके.
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि दोनों लड़कियां किसी युवक से मिलन के लिए पंजाब भागी थीं, जिनसे उनकी दोस्ती ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेलते हुए हुई थी. लड़कियों ने बताया कि यह गेम उनकी मुलाकात का जरिया बना था. वे इस दोस्त से मिलने के लिए पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से अपने घरों से निकली थीं. इस बीच पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का सहारा लिया, जिससे उनकी लोकेशन ट्रैक करना आसान हुआ.
लोकेशन ट्रैक करते हुए पंजाब पहुंची पुलिस
सर्विलांस के जरिए पुलिस को यह पता चला कि लड़कियां हरियाणा के अंबाला में हो सकती हैं. पुलिस ने तुरंत एक टीम अंबाला भेजी, लेकिन जब तक टीम वहां पहुंची, लड़कियों की लोकेशन बदल चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने अपनी तलाशी को जारी रखा और अंततः उन्हें पंजाब के राजपुरा स्थित एक बस स्टैंड पर ढूंढ लिया.
लड़कियों से पूछताछ
लड़कियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे किसी भी गलत गतिविधि में शामिल नहीं थीं. वे सिर्फ उस लड़के से मिलने के लिए घर से भाग गई थीं, जिसे वे ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेलते हुए जान गई थीं. लड़कियों ने यह भी कहा कि उन्होंने किसी प्रकार की आपराधिक योजना नहीं बनाई थी और वे सिर्फ एक दोस्त से मिलने के लिए घर से निकल आई थीं.
सुरक्षित परिवार को सौंपा
हालांकि, अब पुलिस ने लड़कियों को उनके परिवार के पास वापस भेज दिया है. दोनों लड़कियों को उनके परिजनों के हवाले किया गया, और परिवार ने राहत की सांस ली.