Vistaar NEWS

रमेश बिधूड़ी के बाद गजेंद्र यादव ने आतिशी पर दिया विवादित बयान, बोले- शूर्पणखा जैसी दिखती हैं पूर्व सीएम

Gajendra Yadav

गजेंद्र यादव ने सदन में विपक्ष की नेता आतिशी को बताया 'शूर्पणखा'

Delhi: दिल्ली चुनाव के दौरान पूर्व सीएम आतिशी पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कई विवादित बयान दिए थे. जिसपर कई दिनों हर हंगामा चलता रहा. अब एक बार फिर पूर्व सीएम आतिशी पर भाजपा नेता द्वारा विवदित टिप्पणी दी गई है. मगर इस बार टिपण्णी करने वाले रमेश बिधूड़ी नहीं, बल्कि गजेंद्र यादव हैं. दिल्ली की महरौली से भाजपा विधायक गजेंद्र यादव ने सदन में विपक्ष की नेता आतिशी को ‘शूर्पणखा’ बताया है.

पूर्व सीएम और सदन में विपक्ष की नेता आतिशी को लेकर भाजपा विधायक गजेंद्र यादव ने विवादित बयान दिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गजेंद्र ने आतिशी की तुलना ‘शूर्पणखा’ से की. वहीं, AAP के बड़े नेताओं को रावण और कुंभकर्ण बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार, 28 फरवरी को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए, बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव ने कहा- ‘रामायण में रावण और कुंभकर्ण मारे गए, लेकिन शूर्पणखा बच गई. इसी तरह दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का राजनीतिक करियर खत्म हो गया, लेकिन आतिशी जीत गईं. वह शूर्पणखा जैसी हैं.’

इसके साथ ही विधायक साहब ने AAP नेताओं को ‘रुदाली’ भी कहा. गजेंद्र यादव ने आप विधायकों को को लेकर टिप्पणी देते हुए कहा- ‘AAP विधायकों को केवल रोने और विरोध करने के लिए चुना गया था, जब भी हम सकारात्मक बदलाव लागू करने की कोशिश करते हैं. वे रुदाली शुरू कर देते हैं.’

यह भी पढ़ें: ‘मुझे लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य…’ NXT Conclave में PM Modi ने ली चुटकी

आतिशी पर बिधूड़ी के बयान

दिल्ली चुनाव के दौरान AAP और BJP नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर बयानों के बाण छोड़े थे. मगर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने तत्कालीन सीएम आतिशी पर विवादित टिपण्णी दी थी. चुनाव प्रचार के दौरान 5 फरवरी को रमेश बिधूड़ी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था- ‘आतिशी पिछले चार सालों में लोगों से नहीं मिलीं और अब वोट पाने के लिए ‘हिरणी (हिरण) की तरह’ घूम रही हैं.’ इस दौरान बिधूड़ी ने आतिशी पर एक और विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था- ‘आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है. वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं.’

Exit mobile version