Vistaar NEWS

पाकिस्तान में बैठे भारत के दुश्मन मक्की की मौत, हाफिज सईद का रिश्तेदार था दहशतगर्द

अब्दुल रहमान मक्की

अब्दुल रहमान मक्की

पाकिस्तान में भारत के दुश्मन आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki) की मौत की खबर सामने आई है. मक्की, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का डिप्टी चीफ था और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद का करीबी रिश्तेदार था. रिपोर्ट्स के अनुसार, मक्की की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है.

ग्लोबल आतंकी था मक्की

मक्की पर भारत और अन्य देशों में आतंकवाद फैलाने का आरोप था. 2023 में संयुक्त राष्ट्र ने उसे ग्लोबल आतंकवादी घोषित कर दिया था, जिसके बाद उसकी संपत्तियां जब्त कर ली गई थीं और उसे यात्रा व हथियारों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था.

पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JUD) के डिप्टी चीफ मक्की पिछले कुछ समय से बीमार था. हाल ही में उसे हाई डायबिटीज की समस्या भी हो गई थी, जिसके बाद अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से मक्की की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: जब गिरने वाली थी Manmohan Singh की सरकार, संकटमोचक बन सामने आए अमर और मुलायम, ऐसे बचाई थी PM की कुर्सी

मक्की को सुनाई गई थी 6 महीने की सजा

मक्की पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों में से एक बड़ा चेहरा था. 2020 में पाकिस्तान की एक आतंकवाद-निरोधक अदालत ने मक्की को टेरर फंडिंग के मामले में 6 महीने की सजा सुनाई थी, जिसके बाद वह कुछ समय तक अपनी गतिविधियों से दूर रहा था.

इस मौत के बाद, पाकिस्तान में मक्की को लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पाकिस्तान मुताहिदा मुस्लिम लीग (PMML) ने इस घटना को लेकर कहा कि मक्की पाकिस्तानी विचारधारा का समर्थक था.

Exit mobile version