Vistaar NEWS

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमत हुई धड़ाम, खरीदने का अच्छा मौका

Gold Silver Price

Gold Silver Price

Gold Silver Price: आपके आसपास ऐसे कई लोग होंगे जो यह कहते होंगे कि जब उनका बुरा वक्त आया था तो सोने, चांदी और आभूषणों ने उनकी मदद की थी. या फिर जमानत के तौर पर सोना-चांदी बेचकर बुरे वक्त से बाहर निकले. जी हां, यह बिल्कुल सच है. दरअसल, सोने और चांदी में निवेश भारतीय लोगों की पहली पसंद है. इसे परंपरा भी माना जाता है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है.

बता दें कि बजट पेश होने के बाद से सोने की कीमत में लगातार गिरावट हो रही है. सोना ऑल टाइम हाई से करीब 6700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. जबकि चांदी की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर 13,000 रुपये प्रति किलोग्राम से गिर गई है. शुक्रवार शाम 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 68131 रुपये थी, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 67858 रुपये थी. साथ ही चांदी की कीमत 81271 प्रति किलो है.

सरकार ने सीमा शुल्क किया कम

बता दें कि गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को सोने की कीमत में गिरावट आई है. गुरुवार शाम को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 68227 रुपये थी जो घटकर 68131 रुपये पर आ गई है. इसी तरह चांदी की कीमत गुरुवार को 81474 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो शुक्रवार को घटकर 81271 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. गौरतलब है कि मंगलवार को सरकार ने सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क कम कर दिया है. बीसीडी 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया गया है. सोने और चांदी के डोर के लिए इसे 14.35 प्रतिशत से घटाकर 5.35 प्रतिशत कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: “7 बार सांसद रही , मुझे सिखाने की…”, ‘बांग्लादेशियों को शरण’ वाले बयान पर अब Mamata Banerjee ने केंद्र को दिया जवाब

शहर में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव

दिल्ली- 64,140 रुपये – 69,940 रुपये
मुंबई- 64,000 रुपये- 69,820 रुपये
अहमदाबाद 64,050 रुपये- 69,850 रुपये
चेन्नई 65,150 रुपये- 69,980 रुपये
कोलकाता 64,000 रुपये-69,820 रुपये
गुरुग्राम 64,150 रुपये-69,950 रुपये
लखनऊ 64,150 रुपये-69,950 रुपये
बेंगलुरु 64,000 रुपये -69,820 रुपये
जयपुर 64,150 रुपये-69,950 रुपये
पटना 64,050 रुपये-69,850 रुपये
भुवनेश्वर 64,000 रुपये-69,820 रुपये
हैदराबाद 64,000 रुपये-69,820 रुपये

कर सकते हैं निवेश!

भारत की आयातित सोने पर निर्भरता घरेलू कीमतों को काफी हद तक प्रभावित करती है. इसके अतिरिक्त, भारत में सोने का सांस्कृतिक महत्व, विशेष रूप से त्यौहारों और शादियों के दौरान, मांग के स्तर को प्रभावित कर सकता है. अगर आप भी सोने चांदी में निवेश करना चाहते हैं या फिर आपके घर में किसी की शादी है, तो यह बिल्कुल सही समय है. आप सोने चांदी खरीद सकते हैं. हालांकि, अपने जेब का ध्यान रखकर ही निवेश करें, क्योंकि आने वाले वक्त में ये और भी सस्ता या महंगा हो सकता है.

 

Exit mobile version