GST Collection: वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जनवरी में माल एवं सेवा कर जीएसटी का संग्रह (GST Collection) सालाना आधार पर 10.4 प्रतिशत बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. बजट से पहले सरकार के नजरिए से ये बड़ी खबर है. यह किसी महीने में अब तक का दूसरा बड़ा जीएसटी कलेक्शन है. चालू वित्त वर्ष में तीन महीने ऐसे रहे, जब कलेक्शन 1.70 लाख करोड़ रुपए या उससे अधिक रहा.
वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, ”जनवरी 2024 में (31-01-2024 की शाम पांच बजे तक) जमा सकल जीएसटी राजस्व 1,72,129 करोड़ रुपए है, जो जनवरी 2023 में एकत्रित 1,55,922 करोड़ रुपए के राजस्व से 10.4 प्रतिशत अधिक है.”
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के दौरान कुल सकल जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 11.6 प्रतिशत बढ़ा है. इन 10 महीनों में यह आंकड़ा एक साल पहले के 14.96 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 16.69 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. अप्रैल 2023 में अब तक का सबसे अधिक मासिक जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
एनए शाह एसोसिएट्स के पार्टनर (अप्रत्यक्ष कर) पराग मेहता ने कहा कि व्यवसायों के बीच बढ़ती जागरूकता, 2017-18 के लिए लंबित कारण बताओ नोटिस के अंतिम आदेश और कर चोरी रोकने के लिए आंकड़ा विश्लेषण का अधिकतम इस्तेमाल करने से कर संग्रह बढ़ा है.
वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट
वहीं डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एम एस मणि ने कहा कि जनवरी में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा मासिक जीएसटी कलेक्शन होने से जीएसटी सुधारों का अगला चरण शुरू करने में मदद मिलेगी. बता दें कि आज कुछ देर में ही वित्त मंत्री मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगी. इस बजट महिलाओं, युवाओं और किसानों को बहुत उम्मीदें हैं.