Vistaar NEWS

Farmers Protest: सरकार को किसान संगठनों की चेतावनी, अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक

Jagjit Singh Dallewal

आज खनौरी बॉर्डर पर 'किसान महापंचायत’

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर ‘आमरण अनशन’ पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है. वह पिछले 26 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे हैं. 19 दिसंबर से उनकी तबीयत बिगड़ी हुई. किसान नेता का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टर्स की टीम के साथ किसान नेताओं ने शनिवार, 21 दिसंबर 2024 कहा कि शारीरिक रूप से कमजोर होने के चलते डल्लेवाल मंच नहीं आ पा रहे.

किसान संगठनों ने साफ कर दिया है जगजीत सिंह डल्लेवाल को किसी भी अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया जाएगा और न ही वे कोई मेडिकल सहायता लेंगे.

शनिवार सुबह रूस के कजान शहर पर यूक्रेन ने हमला किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेन ने रूस के कजान शहर पर 8 ड्रोनों से अटैक किया है. जिनमें से 6 ड्रोन रिहायशी इमारतों पर किए गए हैं. हमला मॉस्को से 800 किलोमीटर दूर हुआ. सोशल मीडिया पर हमले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें कई ड्रोन इमारतों से टकराते नजर आ रहे हैं. इन हमलों के बाद रूस के दो एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया गया है. बता दें कि कजान वही शहर है जहां इस साल (2024) में ब्रिक्स सम्मेलन हुआ था.

शनिवार, 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में GST काउंसिल की 55वीं मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग में हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स में छूट देने का फैसला लिया जा सकता है. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं. यह बैठक दो सत्रों में की जाएगी. इस बैठक में जीएसटी काउंसिल के सदस्य बड़ी संख्या में भाग लेंगे.

1981 में इंदिरा गांधी के बाद आज पीएम मोदी कुवैत के दौरे पर गए हैं. पीएम मोदी का कुवैत दौरा 2 दिनों का होगा. पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा गए हैं. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा है.

A view of the sea
निधि तिवारी

इसरो-यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने मानव अंतरिक्ष उड़ान को आगे बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया.

A view of the sea
निधि तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी से मिल खुश हुए अब्दुल्ला लतीफ

रामायण और महाभारत अरबी भाषा में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला लतीफ अलनेसेफ ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. तलीफ अलनेसेफ ने कहा, मैं बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है. पीएम मोदी इससे बहुत खुश हुए। ये पुस्तकें बहुत महमत्वपूर्ण हैं. उन्होंने (पीएम मोदी) दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए.

निधि तिवारी

‘बीजेपी एक बहुत ही लोकतांत्रिक पार्टी है. हम चाहते हैं कि हमारा घोषणा-पत्र दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करे… यहां सड़कों की हालत खराब हो गई है… दिल्ली को अब बीजेपी सरकार की जरूरत है…’- बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज

निधि तिवारी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व चौटाला ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ तेजाखेड़ा फार्महाउस पर हरियाणा के 5 बार के सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

निधि तिवारी

कुवैत शहर के होटल पहुंचे पीएम मोदी

इस दौरान उनका स्वागत किया गया. स्वागत में जुटे भारतीय समुदाय से मुलाकात की.

निधि तिवारी

43 साल बाद में भारतीय प्रधानमंत्री पहुंचे कुवैत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर 2 दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत पहुंचे.

निधि तिवारी

दलित समाज के लिए केजरीवाल की बड़ी घोषणा, डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान

अंबेडकर के सम्मान में दिल्लीवासियों के लिए अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. ऐसे में उन्होंने डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा की है. दिल्ली में आयोजित खास समारोह में उन्होंने इस स्कॉलरशिप का ऐलान किया है. दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल दिल्लीवासियों के लिए लागातार योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं.

निधि तिवारी

हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस नहीं होंगे सस्ते

GST काउंसिल की बैठक में हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस पर फिलहाल GST कम नहीं होगा. जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर GST कम करने के प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया है. GST काउंसिल की बैठक में टर्म इंश्योरेंस, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स कम करने का प्रस्ताव राज्यों के विरोध के चलते टल गया है.

निधि तिवारी

रूस के कजान हवाई अड्डे ने शहर पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद अस्थायी रूप से उड़ानों के आगमन और प्रस्थान को रोक दिया है.

निधि तिवारी

रूस में यूक्रेनी मिसाइल के हमले

शुक्रवार, 20 दिसंबर को रूस के कुर्स्क क्षेत्र के रिल्स्क शहर पर यूक्रेनी मिसाइल हमले में एक बच्चा सहित छह लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए, रॉयटर्स ने कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनशेटिन के हवाले से रिपोर्ट दी गई है.

निधि तिवारी

GST काउंसिल मीटिंग कम टैक्स स्लैब की मांग

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने टैक्स स्लैब में कटौती की अपील की है. GST काउंसिल बैठक की अध्यक्ष केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने यह मांग की है.

निधि तिवारी

55वीं GST बैठक

संभावित दर परिवर्तन के लिए 148 वस्तुओं पर चर्चा की उम्मीद है. इसमें छोटे पेट्रोल और डीजल वाहनों और प्रयुक्त इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर दरों में बढ़ोतरी शामिल है.

निधि तिवारी

PM उद्घाटन समारोह में लेंगे भाग

अरब गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए पीएम मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर

निधि तिवारी

थोड़ी देर में GST काउंसिल की बैठक होगी शुरू

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कुछ देर में GST काउंसिल की बैठक शुरू होगी. इसमें कई चीजों पर GST की दरों में बदलाव के आसार, छोटी पेट्रोल डीजल कारों पर GST बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है.

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के लिए रवाना

Exit mobile version