G7 Summit: यूरोपीयन देश इटली में शुरू हो चुका है. इस बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी(Giorgia Meloni) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय संस्कृति देखने को मिल रहा है. दरअसल, G7 शिखर सम्मेलन के लिए दुनिया भर के दिग्गज नेता इटली पहुंच रहे हैं. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत कर रही हैं. स्वागत के दौरान वह राष्ट्राध्यक्षों को नमस्ते करती दिखाई दी.
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को किया नमस्ते
दरअसल, G7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज भी इटली पहुंचे. इटली में प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने उनका स्वागत किया. स्वागत के दौरान उन्होंने चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को नमस्ते किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई लोग इसकी तारीफ करते नजर आए. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के स्वागत में भारतीय संस्कृति की भी साफ झलक नजर आ रही है. बता दें कि G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, जर्मनी के चांसलर, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक इटली पहुंच चुके हैं. इन सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत सबका स्वागत इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने किया.
#WATCH | Borgo Egnazia: Italian PM Giorgia Meloni receives German Chancellor Olaf Scholz, as he arrives for the 50th G7 Summit.
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/wQ5oMakmxA
— ANI (@ANI) June 13, 2024
अतिथि देश के रूप में शामिल होता रहा है भारत
बता दें कि, ग्रुप ऑफ सेवन यानी G7 देशों में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं. भारत इस G7 शिखर सम्मेलन में अतिथि देश के रूप में शामिल होता रहा है. इस बार भी भारत 11वीं बार G7 शिखर सम्मेलन में बतौर अतिथि देश शामिल होगा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे है. इस दौरान वह कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बातचीत करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी भारत समेत ग्लोबल साउथ पर भी चर्चा कर सकते हैं. इटली यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि मैं इटली में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा. मैं विश्व के अन्य नेताओं से मिलने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने तथा लोगों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.