Vistaar NEWS

Gujarat: सूरत में पांच मंजिला इमारत गिरने से 7 की मौत, राहत कार्य जारी, NDRF मौके पर

सूरत में बड़ा हादसा

Gujarat News: सूरत के सचिन पाली इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक पांच मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गई. इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की खबर है. एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में हुई हैं.

डीसीपी राजेश परमार ने बताया कि एक महिला को बचा लिया गया है और अभी तक सात शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मलबा हटाने का काम जारी है. अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंकाएं हैं. वहीं, हादसे को लेकर सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा, “यहां 5 फ्लैट में लोग रह रहे थे. मकान की स्थिरता के संबंध में निगम की ओर से नोटिस जारी किया था. मौके पर FSL की टीम भी जांच कर रही है. पुलिस इसमें FIR दर्ज कर कार्रवाई करेगी.”

जारी है राहत और बचाव कार्य

पुलिस ने अनुसार, इस इमारत का निर्माण 2017-18 में किया गया था. इसके जर्जर होने के चलते सूरत महानगर पालिका ने इसे खाली करने के आदेश भी दिए थे. इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने इसे खाली कर दिया था, लेकिन अभी भी 5 से 6 परिवार वहां रह रहे थे. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे से एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सूरत फायर विभाग की टीम, पुलिस की टीम और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव में जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः 7 राज्यों में 10 जुलाई को होगा उपचुनाव, 13 विधानसभा सीटों पर NDA बनाम INDIA ब्लॉक की टक्कर

‘…संख्या बढ़ सकती है’

एनडीआरएफ इंस्पेक्टर बाबूलाल यादव ने मीडिया से कहा, “हमें सूचना मिली कि 5 मंजिला इमारत ढह गई है और मलबे में कुछ लोग फंसे हुए हैं. 7 शव निकाले गए हैं और एक जीवित व्यक्ति को भी निकाला गया है. ऑपरेशन जारी है, हम यह नहीं बता सकते कि कितने और पीड़ित फंसे हुए हैं, लेकिन संख्या बढ़ सकती है.”

कई लोग घायल

वहीं, एक ओर अब तक सात लोगों की मौत की खबर है तो दूसरी तरफ करीब 15 लोगों के घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में दबे  अन्य लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई.

Exit mobile version