Vistaar NEWS

“वन नेशन, वन इलेक्शन पर काम कर रही सरकार”, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पीएम ने अर्पित की पुष्पांजलि, दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

PM Modi

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि.

Gujarat: राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के तहत, उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम मोदी सुबह करीब 7:15 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे. वहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की. सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान को याद करते हुए पीएम मोदी ने लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समर्पण को बनाए रखना चाहिए. पीएम मोदी ने लोगों से आह्वान किया कि वे देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान सुनिश्चित करने का संकल्प लें.

देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर सभी देशवासियों को बहुत बधाई देता हूं। इस बार का राष्ट्रीय एकता दिवस अद्भुत संयोग लेकर आया है। एक तरफ आज हम एकता का उत्सव मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दीपावली का भी पावन पर्व है। दीपावली दीपों के माध्यम से पूरे देश को जोड़ती है, पूरे देश को प्रकाशमय कर देती है। अब तो दीपावली का पर्व भारत को दुनिया से भी जोड़ रहा है। अनेक देशों में इसे राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। मैं सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज से सरदार पटेल का 150वां जन्मजयंती वर्ष शुरू हो रहा है। आने वाले 2 वर्षों तक देश सरदार पटेल की 150वीं जन्मजयंती का उत्सव मनाएगा। ये भारत के प्रति उनके असाधारण योगदान के प्रति देशवासियों की कार्यांजलि है…’

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में मेयोनेज पर लगा बैन, फूड पॉइजनिंग से हुई थी महिला की मौत, सरकार ने लिया फैसला

वन नेशन, वन इलेक्शन पर चल रहा काम- पीएम

पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते 10 वर्ष का कालखंड भारत की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरा रहा है। आज सरकार के हर काम, हर मिशन में राष्ट्रीय एकता की प्रतिबद्धता दिखती है…’ पीएम ने आगे कहा, ‘अब हम वन नेशन, वन इलेक्शन पर काम कर रहे हैं जो भारत के लोकतंत्र को मजबूती देगा…और देश विकसित भारत के सपने को पार करने में और नई गति प्राप्त करेगा, समृद्धि प्राप्त करेगा…’

आकर्षण का केंद्र रहा ‘एकता दिवस परेड’

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के बाद, इस पुरे कार्यक्रम का आकर्षण केंद्र एकता दिवस परेड रहा. इस परेड में 9 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस के जवान, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के दस्ते, एनसीसी कैडेट्स और 16 मार्चिंग टुकड़ियों के साथ एक मार्चिंग बैंड शामिल रहें.

परेड में NSG की हेल मार्च टुकड़ी, BSF और CRPF के महिला और पुरुष बाइकर्स की रैली, BSF के जवानों का मार्शल आर्ट प्रदर्शन, स्कूली बच्चों का पाइप बैंड शो और भारतीय वायु सेना का ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट जैसे शानदार कार्यक्रम भी इस दौरान हुए.

इस कार्यक्रम के तहत सरदार पटेल की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा गया. बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को गुजरात पहुंचे थे, जहां उन्होंने एकता नगर में 280 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन कऔर शिलान्यास किया था.

Exit mobile version