Vistaar NEWS

भारत के दुश्मनों की लिस्ट से कटा एक और नाम, पाकिस्तान में मारा गया हाफिज सईद का करीबी अब्‍दुल रहमान

Abdul Rehman

अब्दुल रहमान

Pakistan: पिछले दिनों पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकियों को गोलियों से भून डाला है. इस कारण भारत के दुश्मनों की लिस्ट छोटी हुई है. अब इस लिस्ट से एक और नाम कट गया है. ये नाम है हाफिज सईद के करीबी अब्‍दुल रहमान का. पाकिस्‍तान के कराची में हाफिज सईद के रिश्तेदार की बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्‍या कर दी.

आतंकी संगठन के लिए जुटाता था फंड

भारत के दुश्मनों की लिस्ट में सबसे टॉप में रहने वाला आतंकवादी हाफिज सईद का एक और करीबी मारा गया है. ये हाफिज सईद का रिश्तेदार भी था. अब्दुल रहमान की हत्या से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को बहुत बड़ा झटका लगा है. अब्दुल रहमान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा फंड उगाने का काम करता था.

रहमान को हत्या पकिस्तान के कराची में अज्ञात शख्‍स ने गोली मारकर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल रहमान आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड कलेक्ट कर कराची पहुंचता था. जो भी शख्स आतंकी संगठन को फंड देते थे सभी अब्दुल रहमान के पास आकर ही उसे जमा करवाया करते थे, जो आगे जाता था.

CCTV में कैद हुआ हमलावर

इस घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. CCTV के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकान में मौजूद अब्‍दुल रहमान से एक शख्‍स सामाना खरीदने आया. फिर उसने रहमान पर गोलियां बरसा दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद हाफिज सईद के करीबी अब्‍दुल रहमान को नजदीकी अस्‍पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: “आंदोलन मत करो, 4 मज़बूत से लड़के जाओ और ठोक दो…”, राणा सांगा पर बयान देने वाले सपा नेता पर BJP नेता

अज्ञात बंदूकधारी ने पिछले दिनों फैजल नदीम ऊर्फ अबु कताल सिंधी को भी मार गिरया था. दावा किया जाता है कि अबु कताल आतंकी हाफिज सईद का भतीजा है. नकाबपोश अज्ञात बंदूकधारियों ने झेलम जिले में शनिवार रात 8 बजे उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. साल 2023 में लश्कर के 2 चीफ ऑपरेशन कमांडर और हाफिज के 2 बेहद करीबी आतंकी हंजला अदनान और रियाज अहमद उर्फ अबु कासिम की भी अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी.

Exit mobile version