Vistaar NEWS

अनिल विज का बड़ा दावा, कहा- ‘प्रशासन ने मेरी जान लेने की कोशिश की… जिससे चुनाव बर्बाद हो जाए’

Anil Vij

Haryana: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया है कि हरियाणा चुनाव में प्रशासन ने उनकी जान लेने की कोशिश की. उन्होंने ने कहा कि प्रशासन मेरी जान लेकर चुनाव बर्बाद करना चाहती है.

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया है कि हरियाणा चुनाव में प्रशासन ने उन्हें हरवाने की कोशिश की और उनकी जान लेने की भी साजिश की थी. उन्होंने एक कार्यक्रम में दावा करते हुए कहा, हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान मुझे जान ने मरने और मुझे चुनाव हरवाने की कोशिश की गई थी.

मुझे हराने की कोशिश की गई

एक कार्यक्रम में शामिल हुए अनिल विज ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर कहा, ‘प्रशासन ने सारा जोर लगाया कि अनिल विज हार जाएं. प्रशासन मुझे हराना चाहता था. प्रशासन ने यह किसके कहने पर किया वो जांच का विषय है. उन्होंने कहा, ‘मैं कोई सीधा आरोप नहीं लगा रहा… कोशिश की गई कि खून खराबा हो जाए. अनिल विज की जान चली जाए जिसके बाद राज्य में चुनाव बर्बाद हो जाए.

7277 वोटों से चुनाव जीते

बता दें, हरियाणा चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता और कई बार मंत्री रह चुके 71 साल के अनिल विज की प्रतिष्ठा इस बार चुनाव में दांव पर लगी थी. अनिज विज ने इस बार 7277 वोटों से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने यहां से परविंदर सिंह परी को टिकट देकर मैदान में उतारा था जो कुमारी शैलजा के करीबी हैं.

यह भी पढ़ें: ‘सरकार के खिलाफ हमेशा फैसले देना न्यायपालिका की स्वतंत्रता नहीं…’, सीजेआई चंद्रचूड़ ने कही बड़ी बात

CM पद का किया था दावा

हरियाणा विधानसभा चुनाव जितने से पहले ही अनिल विज ने मुख्यमंत्री बनने का दावा किया था. चुनाव के बाद मतदान के बीच अनिल विज ने मुख्यमंत्री बनने का दावा किया था. अनिल ने कहा था कि सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी और मुख्यमंत्री वही बनेगा जिसे पार्टी चाहेगी. अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो अगली मुलाकात आपसे मुख्यमंत्री आवास पर होगी… मैं पार्टी में सभी से सीनियर हूं.

Exit mobile version