Vistaar NEWS

Exit Poll: कांग्रेस या बीजेपी? हरियाणा में किसके सिर सजेगा ताज, देखें एक्जिट पोल में किसका पलड़ा भारी

Haryana Assembly Election 2024

हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न हो चुका है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित होंगे. जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुए थे और आज एक ही चरण में हरियाणा के विधानसभा चुनाव हुए. मतगणना से पहले जनता की नजर एग्जिट पोल पर बनी है. मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को देखें तो हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इसी क्रम में अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के एग्जिट पोल हरियाणा के भविष्य को लेकर क्या संकेत दे रहे हैं. आइए जानते हैं.

रिपब्लिक भारत मैट्रिज के एग्जिट पोल के सर्वे के अनुसार कांग्रेस पूर्ण बहुमत के करीब है. सर्वे के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस 55 से 62 सीटें मिलने जा रही है. वहीं, बीजेपी को 18 से 24 सीटें मिल सकती है. वहीं क्षेत्रीय पार्टी आईएनएलडी को 3 से 5 विधानसभा सीटें मिल सकती है. सर्वे के अनुसार, जजपा का खाता नहीं खुला है.

ये भी पढ़ें- क्या जम्मू-कश्मीर को मिल सकता है पहला हिंदू मुख्यमंत्री? इस जादुई फॉर्मूले से समीकरण साधने में जुटी BJP

ध्रुव रिसर्च के सर्वे में ये हैं आंकड़े-

कांग्रेस+ – 50 से 64

बीजेपी- 22-32

जेजेपी+- 0

आईएनएलडी – 0

दैनिक भास्कर के सर्वे के अनुसार-

कांग्रेस- 44-54

बीजेपी- 15-29

जेजेपी- 0-1

आईएनएलडी- 1-5

आप- 0-1

अन्य- 4-9

पीपल्स पल्स सर्वे के आंकड़े-

कांग्रेस- 55

बीजेपी- 26

जेजेपी- 0-1

आईएनलडी- 2-3

अन्य- 3-5

पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को बंपर जीत

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पोल ऑफ पोल्स की बात करें राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. सभी एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को 22-24 सीट, कांग्रेस को 53-55 सीट जबकि जेजेपी को 1 और आईएनएलडी को 3 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 7 सीटें जा सकती हैं.

2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट

2019 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में BJP ने 40 सीटें जीती थी, पार्टी का वोट शेयर 36.49% रहा था. वहीं कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थी, उसका वोट शेयर 28.08% रहा था. JJP ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. वोट शेयर 14.80% रहा था. INLD को सिर्फ एक सीट मिली थी और उसका वोट शेयर 2.44% रहा. HLP यानी हरियाणा लोकहित पार्टी को भी 1 सीट मिली. साथ ही AAP 2019 में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. निर्दलीय के हिस्से में 7 सीटें गईं थीं.

Exit mobile version