Vistaar NEWS

सैनी, हुड्डा और विनेश की जीत, गोपाल कांडा हारे चुनाव, जानें इन 10 VIP सीटों का हाल

Haryna Assembly Election 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव में VIP सीटों का हाल

Haryana Assembly Election Result: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग चल रही है. इस चुनाव में 10 ऐसी VIP सीटें हैं, जिन पर सबकी नजर लगी रही. अब इनके नतीजे आने शुरू हो चुके हैं. इनमें जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट 6 हजार 15 वोट से चुनाव जीत गई हैं. लाडवा से नायब सिंह सैनी ने जीत दर्ज की है. वह भाजपा की तरफ से CM फेस हैं. हिसार में भाजपा से बागी देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल जीत गई हैं. उनकी जीत में सबसे अहम विजयी जुलूस रहा. जिसमें उनके भाजपा से सांसद बेटे नवीन जिंदल भी शामिल हुए.

सावित्री ने टिकट न मिलने पर भाजपा से ही बागी होकर चुनाव लड़ा था. इसी तरह, भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से चुनाव जीत गए हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी भाजपा उम्मीदवार आरती राव अटेली में आगे चल रही हैं. सिरसा में हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- जुलाना से जीतीं विनेश फोगाट, बीजेपी के योगेश कुमार 6 हजार वोटों से हराया

हरियाणा विधानसभा चुनाव की वीआईपी सीटें-

जीत के करीब अनिल विज

हरियाणा के अंबाला कैंट से पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवारा से आगे चल रहे हैं. यहां इन दोनों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिला. जहां अनिल विज शुरुआत से ही पीछे चल रहे थे.  हालांकि, आखिरी दौर में वो करीब 7 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

Exit mobile version