Vistaar NEWS

BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, बोले- अगर पार्टी चाहे तो विनेश फोगाट के खिलाफ करुंगा प्रचार

B

Haryana Election 2024: भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कोई भी भाजपा उम्मीदवार हरा देगा. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी इजाजत देगी तो वह फोगाट के खिलाफ प्रचार करने हरियाणा जाएंगे. भाजपा नेता की यह टिप्पणी पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे रहने वाले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने और “न डरने और न पीछे हटने” की कसम खाने के बाद आई है.

बजरंग पूनिया कांग्रेस शामिल हो गए हैं, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला है. वहीं, विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनके कांग्रेस में शामिल होने से यह साफ हो गया है कि उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप कांग्रेस द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- कभी हां कभी ना…अब दो सीटों से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं उमर अब्दुल्ला, मन में किस बात का डर?

“चुनाव कही से भी लड़े वे हार जाएंगे”

बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को गोंडा में मीडियाकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. मैंने पहले दिन जो कुछ भी कहा था, मैं आज भी उस पर कायम हूं और आज वही बात पूरा देश कह रहा है. पूर्व WFI प्रमुख ने दावा किया कि फोगाट और पूनिया चाहे जहां से भी चुनाव लड़ें, वे चुनाव हार जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे राजनीति को हल्के में लेते हैं. उन्हें लगता है कि वे हरियाणा के आगामी चुनावों में जीत हासिल कर लेंगे. असल में भाजपा का कोई भी उम्मीदवार उन्हें किसी भी सीट से हरा देगा, जिससे वे चुनाव लड़ना चाहेंगे. अगर पार्टी चाहेगी तो मैं उनके खिलाफ प्रचार करने हरियाणा जाऊंगा. मेरा दावा है कि मुझे उनके समुदाय के लोगों का अधिकतम समर्थन मिलेगा.

“पहलवानों के साथ मिलकर कांग्रेस ने साजिश रचा”

भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने कुश्ती से नाम कमाया था. अब कांग्रेस में शामिल होने के बाद वे वह रुतबा खोते हुए नजर आएंगे. अपने खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों को याद करते हुए कांग्रेस पर पहलवानों को न्याय दिलाने के नाम पर अपना मोहरा बनाने का आरोप लगाया. भाजपा नेता ने दावा किया कि न्याय के नाम पर कांग्रेस नेता पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन में शामिल हो गए. इस देश में कांग्रेस पार्टी और कुछ पहलवानों ने मिलकर कुश्ती को नीचे गिराने और बर्बाद करने का काम किया. आगे दावा किया कि कांग्रेस शासन में कुश्ती को बहुत कम महत्व या पहचान मिली थी और पहलवानों ने WFI की कमान संभालने के बाद ही पदक जीतना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि मेरे WFI प्रमुख का पदभार संभालने के बाद लोगों ने उन पहलवानों को पहचानना शुरू किया, जो देश के लिए पदक ला रहे थे.

Exit mobile version