Vistaar NEWS

हरियाणा विधानसभा चुनाव में ताल ठोक सकती हैं विनेश फोगाट, क्या बहन बबीता से लेंगी लोहा?

विनेश फोगाट

विनेश फोगाट

Haryana Election 2024: दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट के राजनीति में प्रवेश की चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, विनेश हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी चचेरी बहन पहलवान विजेता बबीता फोगाट के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि विनेश ने अब तक यही कहा है कि वह सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने की इच्छुक नहीं हैं, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि कुछ राजनीतिक दल उन्हें अपने गृह राज्य से राजनीति में उतरने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह खबर विनेश के पेरिस से लौटने के बाद सामने आई है. उन्हें हाल ही में पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का मौका नहीं दिया गया था. फाइनल मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था. इसके बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. जब विनेश पेरिस से दिल्ली पहुंची तो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया.

दीपेंद्र हुड्डा ने किया विनेश फोगाट का स्वागत

राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अगर वह चुनावी राजनीति में उतरती हैं तो वह किस पार्टी में शामिल होंगी, लेकिन कहा जा रहा है कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP ने की 9 उम्मीदवारों की घोषणा, रवनीत बिट्टू समेत इन दिग्गजों को मैदान में उतारा

फोगाट परिवार के सदस्य का दावा

दरअसल, पिछले साल भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की कई शिकायतों को लेकर विरोध प्रदर्शन में विनेश ने भाग लिया था. एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में फोगाट परिवार के एक सदस्य ने कहा था, “हां, क्यों नहीं? संभावना है कि हरियाणा विधानसभा में आप विनेश फोगाट बनाम बबीता फोगाट और बजरंग पुनिया बनाम योगेश्वर दत्त देखें. कुछ राजनीतिक दल उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं.”

पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, हरियाणा में 1 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा. इसके बाद 4 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के साथ नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Exit mobile version