Vistaar NEWS

Haryana Elections 2024 Voting Live Updates: दोपहर 1 बजे तक 36.69 प्रतिशत मतदान, नूंह में वोटिंग के दौरान पथराव

Haryana Assembly Election 2024 Live

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

Haryana Elections 2024 Voting Live Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज मतदान हो रहा है, जिसमें कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 90 में से 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने भी 89 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं. सीपीएम एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) के गठबंधन ने 78 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिनमें से JJP 66 सीटों पर और ASP 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इंडियन लोकदल (ILND) ने 51 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि उसकी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (BSP) 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 88 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई है. इस बार कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 101 महिलाएं भी शामिल हैं. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स
मनोज आर्या

अब बदलाव की हवा चल पड़ी है- अशोक तंवर

मनोज आर्या

“मैंने एक पहलवान और एक किसान की बेटी के रूप में वोट दिया है- संगीता फोगाट

मनोज आर्या

भाजपा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने किया मतदान

किशन डंडौतिया

'मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं'

हरियाणा के कैथल में वोट डालने के बाद कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "मैं लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील करता हूं… लोग भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद से दुखी हैं, किसान, युवा सब दुखी हैं, इसलिए यहां एक क्रांतिकारी बदलाव होगा".

हरियाणा विधानसभा चुनाव | कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में किया मतदान.#haryanaelection#haryana#haryanaassemblypolls#randeepsurjewala#congress#vistaarnewspic.twitter.com/vbeW346WSm

— Vistaar News (@VistaarNews) October 5, 2024

किशन डंडौतिया

'कांग्रेस आ रही है, बीजेपी जा रही है'

रोहतक में वोट डालने के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा ‘कांग्रेस आ रही है, बीजेपी जा रही है’

“कांग्रेस आ रही है, भाजपा जा रही है.”- कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा#haryanaelection #haryana #haryanaassemblypolls #bjp #congress #bhupendrahudda #vistaarnews pic.twitter.com/LQsD0USybL
— Vistaar News (@VistaarNews) October 5, 2024
राकेश कुमार

श्रुति चाैधरी ने मां किरण चाैधरी के साथ डाला वोट

भिवानी विधानसभा क्षेत्र में तोशाम से भाजपा की प्रत्याशी श्रुति चौधरी अपनी मां राज्य सभा सांसद किरण चौधरी के साथ मतदान बूथ पर वोट डालने के बाद मीडिया से रूबरू हुई. किरण ने कहा कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है.

राकेश कुमार

सुबह नाै बजे तक 9.53 फीसदी मतदान

हरियाणा में सुबह नाै बजे तक 9.53 फीसदी मतदान हो चुका है. जींद में सबसे अधिक 12.71 फीसदी मतदान हुआ है.

राकेश कुमार
महावीर फोगाट ने डाला वोट#watch चरखी दादरी, हरियाणा: जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।#haryanaelections pic.twitter.com/hnyJftMzcs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
राकेश कुमार

कांग्रेस नेत्री सोनिया दुहन के साथ स्टेज पर हुई बदसलूकी

#watchpic.twitter.com/5W9ytsovj4

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024

राकेश कुमार

घोड़े पर सवार होकर मतदान के लिए पहुंचे नवीन जिंदल

कुरुक्षेत्र के मोहन नगर स्थित गीता विद्या मंदिर में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर पहुंचे. इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और कहा कि नियमों का उल्लंघन कर प्रचार किया जा रहा है. विरोध के बाद नवीन जिंदल घोड़े से उतर गए.

राकेश कुमार

भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी के साथ धक्का-मुक्की

जींद के अकालगढ़ गांव के बूथ नंबर एक पर कुछ लोगों ने बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया. सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी भी मौके पर पहुंचे. कैप्टन योगेश बैरागी का कुछ लोगों ने विरोध किया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. सूचना मिलने के बाद जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में बूथ कैप्चरिंग जैसी फिलहाल कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन कैप्टन योगेश बैरागी का कुछ लोगों ने विरोध करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की जरूर की है. योगेश बैरागी को सूचना मिली थी कि कुछ लो यहां बूथ कैप्चरिंग का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद ही वह यहां पहुंचे थे. यहां कुछ मतदाताओं ने कहा कि भाजपा के लोग ही बूथ कैप्चरिंग का प्रयास कर रहे हैं. लोगों को वोट भी डालने नहीं दिया जा रहा है. अपनी मर्जी से भाजपा के लोग वोटिंग करवा रहे हैं.

Exit mobile version