कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है- हुड्डा
#watch रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है। भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है। भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है…यह सरकार विफल है…” pic.twitter.com/TgVAkpduHy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
अब बदलाव की हवा चल पड़ी है- अशोक तंवर
#watch सिरसा, हरियाणा: कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा, “अब बदलाव की हवा चल पड़ी है, वो हवा कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाएगी… हम अपने सारे वादे पूरे करेंगे… आज हमें हरियाणा और यहां के लोगों के बारे में सोचना चाहिए। आज सिर्फ कांग्रेस ही लोगों का भला कर सकती है… 36 बिरादरी… pic.twitter.com/l0bchHEuAh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
“मैंने एक पहलवान और एक किसान की बेटी के रूप में वोट दिया है- संगीता फोगाट
#watch झज्जर, हरियाणा: पहलवान संगीता फोगाट ने कहा, “मैंने एक पहलवान और एक किसान की बेटी के रूप में वोट दिया है… हमने उस बदलाव के लिए वोट दिया है जो हम चाहते हैं। हर कोई भाजपा सरकार से नाखुश है और वे बदलाव चाहते हैं… कांग्रेस किसानों, पहलवानों और महिलाओं सभी के लिए अच्छा काम… pic.twitter.com/AtL2d63H5G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
भाजपा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने किया मतदान
#watch भिवानी, हरियाणा: भिवानी महेंद्रगढ़ भाजपा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि बाहर आएं और मतदान करें क्योंकि आपके वोट से ही प्रदेश का भविष्य तय होता है…” pic.twitter.com/rqnbfuTES9
'मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं'
हरियाणा के कैथल में वोट डालने के बाद कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "मैं लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील करता हूं… लोग भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद से दुखी हैं, किसान, युवा सब दुखी हैं, इसलिए यहां एक क्रांतिकारी बदलाव होगा".
हरियाणा विधानसभा चुनाव | कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में किया मतदान.#haryanaelection#haryana#haryanaassemblypolls#randeepsurjewala#congress#vistaarnewspic.twitter.com/vbeW346WSm
— Vistaar News (@VistaarNews) October 5, 2024
'कांग्रेस आ रही है, बीजेपी जा रही है'–
रोहतक में वोट डालने के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा ‘कांग्रेस आ रही है, बीजेपी जा रही है’
“कांग्रेस आ रही है, भाजपा जा रही है.”- कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा#haryanaelection #haryana #haryanaassemblypolls #bjp #congress #bhupendrahudda #vistaarnews pic.twitter.com/LQsD0USybL— Vistaar News (@VistaarNews) October 5, 2024
श्रुति चाैधरी ने मां किरण चाैधरी के साथ डाला वोट
भिवानी विधानसभा क्षेत्र में तोशाम से भाजपा की प्रत्याशी श्रुति चौधरी अपनी मां राज्य सभा सांसद किरण चौधरी के साथ मतदान बूथ पर वोट डालने के बाद मीडिया से रूबरू हुई. किरण ने कहा कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है.
सुबह नाै बजे तक 9.53 फीसदी मतदान
हरियाणा में सुबह नाै बजे तक 9.53 फीसदी मतदान हो चुका है. जींद में सबसे अधिक 12.71 फीसदी मतदान हुआ है.
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
कांग्रेस नेत्री सोनिया दुहन के साथ स्टेज पर हुई बदसलूकी
#watchpic.twitter.com/5W9ytsovj4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
घोड़े पर सवार होकर मतदान के लिए पहुंचे नवीन जिंदल
कुरुक्षेत्र के मोहन नगर स्थित गीता विद्या मंदिर में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर पहुंचे. इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और कहा कि नियमों का उल्लंघन कर प्रचार किया जा रहा है. विरोध के बाद नवीन जिंदल घोड़े से उतर गए.
भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी के साथ धक्का-मुक्की
जींद के अकालगढ़ गांव के बूथ नंबर एक पर कुछ लोगों ने बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया. सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी भी मौके पर पहुंचे. कैप्टन योगेश बैरागी का कुछ लोगों ने विरोध किया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. सूचना मिलने के बाद जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में बूथ कैप्चरिंग जैसी फिलहाल कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन कैप्टन योगेश बैरागी का कुछ लोगों ने विरोध करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की जरूर की है. योगेश बैरागी को सूचना मिली थी कि कुछ लो यहां बूथ कैप्चरिंग का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद ही वह यहां पहुंचे थे. यहां कुछ मतदाताओं ने कहा कि भाजपा के लोग ही बूथ कैप्चरिंग का प्रयास कर रहे हैं. लोगों को वोट भी डालने नहीं दिया जा रहा है. अपनी मर्जी से भाजपा के लोग वोटिंग करवा रहे हैं.