Vistaar NEWS

Haryana में गठबंधन टूटने के बाद JJP नेता बोले- ‘CM बदल कर BJP ने कबूला, वो प्रदेश कर रहे थे बर्बाद’

Abhay Singh Chautala

JJP के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला

Haryana: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया है, इसके बाद राज्य में अब बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बना ली है. इसके बाद जेजेपी ने गठबंधन टूटने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. गठबंधन टूटने पर जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी के फैसले और मुख्यमंत्री बदलने पर भी सवाल उठाए हैं.

अभय चौटाला ने कहा, ‘CM बदल कर BJP ने कबूला है कि वो प्रदेश को बर्बाद कर रहे थे. लोगों ने तो BJP को 2019 में ही हरा दिया था, वो तो गद्दारों की मदद से सरकार बन गई. उस ठगबंधन ने साढ़े 4 साल लूट मचाई, भ्रष्टाचार किया और चुनाव आते ही एक नाटक रच दिया. इसका मतलब तुम मान रहे हो कि चुनाव बुरी तरह हार रहे हो. जनता को भी विचार करना चाहिए कि ये फैसला आज ही क्यों हो रहा है, पहले क्यों नहीं हुआ?’

क्या बोले पूर्व डिप्टी सीएम

जबकि नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री पद के शपथ लेने पर पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘मैं नायब सिंह सैनी को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई एवम् हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि गरीब, किसान, कमेरे के कल्याण और प्रदेश के विकास की जिन योजनाओं को हमने लागू किया, आप उन्हें आगे बढ़ाते हुए जन-हितैषी सरकार चलाएंगे.’

ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, 48 विधायकों के समर्थन का सौंपा है पत्र

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता की सुनवाई के लिए आपके निवास के द्वार हमेशा खुले रहेंगे. आपको व आपके मंत्रीमंडल को शुभकामनाएं.  जननायक जनता पार्टी (JJP) के हरियाणा अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा, “आज की बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. यह निर्णय लिया गया है कि कल हिसार में ‘नव संकल्प’ रैली आयोजित की जाएगी और पार्टी ने जो भी बातें तय की हैं, उसकी जानकारी वहां दी जाएगी.”

Exit mobile version