Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं राज्य में बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन टूटने के भी आसार बन गए हैं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपने दिल्ली के दौरे पर हैं और उन्होंने सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. वहीं बीजेपी ने हरियाणा के लिए अपने दो प्रवेक्षक भी नियुक्त कर दिए हैं.
मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार की सुबह बीजेपी विधायकों की बैठक हुई है. इस बैठक के बाद मनोहर लाल खट्टर अपने आवास से निकल और उन्होंने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मनोहर लाल खट्टर ने साथ पूरे मंत्रिमंडल ने भी इस्तीफा दिया है. अब संभावना जताई जा रही है कि राज्य में बीजेपी और जेजेपी के रास्ते अलग हो सकते हैं.
सूत्रों की मानें तो हरियाणा के मुख्यमंत्री के रेस में संजय भाटिया और नायाब सैनी का नाम चल रहा है. वहीं पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर बीजेपी हरियाणा के करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है. हालांकि कुछ राजनीति के जानकारों का दावा है कि उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. राज्य के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बीजेपी महामंत्री तरुण चुग और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर्यवेक्षक बना कर भेजे गए हैं.
आज हो सकता है शपथग्रहण
सूत्रों की मानें तो राज्य में मंगलवार को ही नई सरकार का शपथग्रहण हो सकता है. हालांकि अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्ट नहीं हुई है. हरियाणा के बीजेपी प्रभारी विप्लब देब ने मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री आवास पर ही पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की है. जबकि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अमित शाह से सोमवार को मुलाकात नहीं हो पाने के बाद माना जा रहा है कि दोनों ही पार्टियों के बीच गठबंधन अब टूट चुका है.
ये भी पढ़ें: NIA की कई राज्यों में रेड, 30 जगहों पर तलाशी जारी, कांग्रेस विधायक के घर ED का छापा
बता दें कि जेजेपी राज्य में दो लोकसभा सीटों की मांग आगामी आम चुनाव के लिए कर रही है. लेकिन बीजेपी इस चुनाव में जेजेपी को कोई भी सीट देने के लिए तैयार नहीं है. दुष्यंत चौटाला की सोमवार जेपी नड्डा के साथ मुलाकात में बीजेपी ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.