Vistaar NEWS

Haryana: तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने दिया इस्तीफा, BJP ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

किरण चौधरी

किरण चौधरी

Haryana: भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के दो महीने बाद तोशाम विधायक किरण चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि किरण चौधरी ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. अब चौधरी को बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है.

कल नामांकन पत्र दाखिल कर सकती हैं किरण चौधरी

सूत्रों के अनुसार, किरण चौधरी कल राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी और एकजुटता दिखाने के लिए भाजपा विधायकों के उनके साथ जाने की संभावना है. दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद राज्यसभा सीट खाली हो गई थी. राज्यसभा सीट के शेष कार्यकाल के लिए उपचुनाव हो रहा है. हुड्डा का कार्यकाल अप्रैल 2026 में समाप्त होना था. चौधरी और उनकी बेटी श्रुति, जो भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से पूर्व सांसद हैं, ने इस साल जून में कांग्रेस छोड़ दी थी.

यह भी पढ़ें: Haryana: तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने दिया इस्तीफा, BJP बना सकती है राज्यसभा उम्मीदवार

हरियाणा के बड़े नेताओं में होती है किरण चौधरी की गिनती

बता दें कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी की गिनती हरियाणा के बड़े नेताओं में होती है. 69 साल की किरण चौधरी को हरियाणा की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट में आने वाली तोशाम विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में चुना गया है. वह हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री रहे चौधरी बंसीलाल की बहू हैं. किरण चौधरी के साथ उनकी बेटी श्रुति चौधरी भी राजनीति में सक्रिय हैं. वह भिवानी-महेंद्रगढ़ से 2009 में कांग्रेस के टिकट पर जीतकर सांसद बनी थीं.

2024 लोकसभा चुनावों कांग्रेस की तरफ से बेटी श्रुति को टिकट नहीं मिलने से किरण चौधरी नाराज थीं. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से अपना नाता तोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. अब कहा जा रहा है कि उन्होंने विधायक के रूप में इसलिए इस्तीफा दिया है ताकी राज्यसभा जा सकें. उन्हें बीजेपी से राज्यसभा का टिकट मिलने की उम्मीद है.

Exit mobile version