Himachal Pradesh Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में रविवार को एक गंभीर और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक प्राइवेट बस शकेलहड़ के पास गहरी खाई में गिर गई, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए और कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. हादसे में कई लोगों की मौत की संभावना जताई जा रही है.
आनी उपमंडल के श्वाड-नगान सड़क पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कुल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड-नगान सड़क पर हुआ. इस सड़क पर एक प्राइवेट बस करसोग से आनी आ रही थी. बस में लगभग 20 से 25 लोग सवार थे. जैसे ही बस शकेलहड़ के पास तीखे मोड़ से गुजर रही थी, अचानक ड्राइवर बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे खाई में गिर गई. हादसा इतना भयंकर था कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसके परखच्चे उड़ गए.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. उन्होंने अपनी निजी गाड़ियों से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. हादसे के कारण बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीमों ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ें: “ममता बनर्जी को दो इंडी ब्लॉक की कमान”, लालू यादव का बड़ा बयान, क्या कांग्रेस को साइडलाइन करने की है तैयारी?
पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गईं. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे के कारण क्या थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीखे मोड़ पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस गहरी खाई में गिर गई.
हालांकि अभी तक हादसे में कितने लोग मारे गए हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में कई लोगों की मौत की संभावना जताई जा रही है. घायलों की संख्या भी काफी ज्यादा बताई जा रही है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.