Vistaar NEWS

3 करोड़ से ज्यादा कैश, कई किलो सोना-चांदी…इस मठ को मिला इतना दान, गिनने वाले भी हैरान!

Raghavendra Swamy Mutt

दान की गिनती में जुटे पुजारी

Raghavendra Swamy Mutt: कर्नाटक के रायचूर जिले का राघवेंद्र स्वामी मठ इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इसकी वजह है वहां मिलने वाला ऐतिहासिक दान. हाल ही में इस मंदिर को भक्तों से कुल 3,48,69,621 रुपये नकद, 32 ग्राम सोना और 1.24 किलो चांदी दान में मिली. यह दान एक महीने के भीतर राघवेंद्र स्वामी की जयंती के मौके पर भक्तों ने चढ़ाए. इस मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या 30 दिनों में बढ़कर लाखों तक पहुंच गई थी.

वायरल हो रही हैं तस्वीरें

इस विशाल दान के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सौ से ज्यादा पुजारी मंदिर में आए इस दान की गिनती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर दान की गिनती करना अपने आप में एक दुर्लभ और दिलचस्प घटना है.

यह भी पढ़ें: इफ्तार का ‘वक्फ’ कनेक्शन! क्या इस बार ‘कुफी’ नहीं पहन पाएंगे CM नीतीश? मुस्लिम संगठनों ने दिया बड़ा झटका

ऋषि सुनक भी लगा चुके हैं हाजिरी

इस मंदिर का महत्व सिर्फ कर्नाटक तक ही सीमित नहीं है. पिछले साल ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी इस मठ का दौरा करने पहुंचे थे. इसके अलावा, इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति भी अपने परिवार के साथ इस धार्मिक स्थल पर पहुंचे थे. इससे साफ जाहिर होता है कि राघवेंद्र स्वामी मठ की लोकप्रियता केवल भारत तक ही नहीं, बल्कि विदेशों तक भी फैल चुकी है.

यह दान सिर्फ पैसे तक सीमित नहीं है. भक्तों ने मंदिर को सोने और चांदी के रूप में भी दान दिया, जिससे इस मठ का वैभव और बढ़ गया है. इससे एक बात तो साफ है कि राघवेंद्र स्वामी की शिक्षाओं और आस्थाओं में लोग आज भी गहरी श्रद्धा रखते हैं.

Exit mobile version