Vistaar NEWS

Holi 2025: संभल में होली के बाद अदा की गई नमाज, शाहजहांपुर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Friday prayers were offered at Jama Masjid in Sambhal

संभल की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई

Holi 2025: देश भर में होली का त्योहार का बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के संभल में इस धूम दिखाई दे रही है. लोग जमकर होली खेल रहे हैं. रंग-गुलाल और अबीर से जमकर होली खेल रहे हैं. जुमे के दिन होली होने से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया है. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.

जुमे की नमाज अदा की गई

दोपहर 2.30 बजे संभल की जामा मस्जिद में नमाज अदा दी गई. 2 बजे से ही लोग जुटना शुरू हो गए थे. मस्जिद के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. रमजान के दूसरे जुमे के मौके पर नमाज अदा करने के लिए लोग बड़ी संख्या में संभल स्थित शाही जामा मस्जिद पहुंचे. 64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ा है.

शाहजहांपुर में पथराव के बाद लाठीचार्ज

शाहजहांपुर में लाट साहब का जुलूस निकल रहा था. इसके साथ पुलिस जवानों का दल भी चल रहा था. एकदम से भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने 15-20 मिनट में पूरे मामले को शांत कर दिया.

46 साल बाद कार्तिकेय मंदिर में होली

इस बार की होली संभल के नागरिकों के लिए यादगार है. कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद के सामने से होली का जुलूस निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस जुलूस में गाते-नाचते और रंग-गुलाल से खेलते नजर आए.

ये भी पढ़ें: संभल के कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद मनाई गई होली, कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया जुलूस

संभल के प्रसिद्ध कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली मनाई जा रही है. शहर की जामा मस्जिद में 24 नवंबर को एएसआई ने सर्वे किया था. जिसके बाद यहां हिंसा भड़क गई थी, इससे संभल चर्चा में आ गया था. इसी मस्जिद से 200 मीटर की दूरी पर मंदिर स्थित है. शहर के 68 धार्मिक स्थलों और 19 कूपों की तलाश भी हो रही है.

ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी

होली के अवसर पर संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि शहर में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई जा रही है. लोग धूमधाम से होली मना रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में PAC, RPF, पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. सीसीटीवी की मदद से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है.

Exit mobile version