Vistaar NEWS

Holi 2025: संभल के कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद मनाई गई होली, कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया जुलूस

Holi was celebrated after 46 years in Kartikeya temple of Sambhal

संभल के कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद मनाई गई होली

Holi 2025: देश भर में होली का त्योहार का बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के संभल में इस धूम दिखाई दे रही है. लोग जमकर होली खेल रहे हैं. रंग-गुलाल और अबीर से जमकर होली खेल रहे हैं. जुमे के दिन होली होने से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया है. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.

होली का जुलूस निकाला गया

इस बार की होली संभल के नागरिकों के लिए यादगार है. कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद के सामने से होली का जुलूस निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस जुलूस में गाते-नाचते और रंग-गुलाल से खेलते नजर आए.

46 साल कार्तिकेय मंदिर में होली

संभल के प्रसिद्ध कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली मनाई जा रही है. शहर की जामा मस्जिद में 24 नवंबर को एएसआई ने सर्वे किया था. जिसके बाद यहां हिंसा भड़क गई थी, इससे संभल चर्चा में आ गया था. इसी मस्जिद से 200 मीटर की दूरी पर मंदिर स्थित है. शहर के 68 धार्मिक स्थलों और 19 कूपों की तलाश भी हो रही है.

ये भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, CM योगी, रेखा गुप्ता समेत देश भर के राजनेताओं पर चढ़ा होली का रंग, देखें खूबसूरत PHOTOS

ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी

होली के अवसर पर संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि शहर में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई जा रही है. लोग धूमधाम से होली मना रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में PAC, RPF, पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. सीसीटीवी की मदद से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है.

2.30 बजे मस्जिद में होगी नमाज

जिला प्रशासन की ओर से ऐसी व्यवस्था की गई है कि 2.30 बजे जामा मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी. इससे पहले मस्जिद और आसपास के इलाकों में होली का उत्सव मना लिया जाएगा. ये पूरी व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किया गया है.

Exit mobile version