Triple Murder In Bihar: बिहार के आरा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां प्यार का खौफनाक अंत देखने को मिल रहा है. बिहार के भोजपुर जिले के आरा में प्रेम प्रसंग में तीन हत्याएं हुई हैं. मंगलवार, 25 मार्च की रात आरा रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर एक युवक ने बाप-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी उसी जगह शूट कर लिया.
प्यार का खौफनाक अंत क्यों
आरा रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर जब लड़के ने लड़की और उसके पिता को गोली मारी तो दोनों मौके पर ही गिर गए. इसके बाद लड़के ने खुद को भी गोली मार ली. जिसके बाद तीनों की मौत मौके पर ही हो गई. गोली की आवाज सुन प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि लड़की दिल्ली की ट्रेन पकड़ने के लिए पिता के साथ दो नंबर प्लेटफॉर्म की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक युवक ने अचानक उसके ऊपर फायरिंग कर दी. आरा रेलवे स्टेशन पर हुए इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला लड़की का प्रेमी बताया जा रहा है. बता दें कि इस वारदात के वक्त लड़की का छोटा भाई आरुष (10) भी साथ था. उसकी जान बच गई. वो एक कोने में खड़े होकर रोता रहा. लड़की गरीब रथ से दिल्ली जाने वाले थी.
मृतकों में नवादा थाना क्षेत्र के गोड़ना रोड निवासी अनिल कुमार (55), उनकी बेटी जिया कुमारी (20) और असनी गांव निवासी आरोपी अमन कुमार (22) शामिल है.
यह भी पढ़ें: संजय जायसवाल की डिनर पार्टी में बनेगी Bihar Election 2025 की रणनीति, बीजेपी सांसदों के साथ जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, अमन और आयुषी की मुलाकात नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के दौरान हुई थी. जहां दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. आयुषी दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के तीसरे वर्ष में पढ़ाई कर रही थी और एमबीए की तैयारी कर रही थी. वहीं अमन घर पर रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटा हुआ था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. फुटओवर ब्रिज को सील कर दिया गया. एएसपी परिचय कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिवारवालों से घटना की जानकारी ली. एसपी राज ने बताया कि अनिल कुमार अपनी बेटी को दिल्ली छोड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. उसी दौरान अमन ने दोनों को गोली मार दी और फिर खुदकुशी कर ली. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.