Vistaar NEWS

‘वक्फ बिल का समर्थन किया तो मिल रही हैं धमकियां…’, शाहनवाज हुसैन का छलका दर्द, बोले- डरने वाला नहीं

Shahnawaz Hussain

शाहनवाज हुसैन

Waqf Amendment Bill: दोनों सदनों में वक्फ संशोधन बिल पारित हो गई है. अब यह बिल कानून बनने वाली है. राष्ट्रपति की मुहर के बाद यह बिल कानून बन जाएगा. इस बिल को बीजेपी के साथ-साथ TDP, JDU और LJP (R) का समर्थन मिला है. बीजेपी के मुस्लिम नेता भी इस बिल के साथ हैं. हालांकि जदयू के अंदर बगावत छिड़ी हुई है. इसी बीच भजपा नेता शाहनवाज हुसैन का बिल के समर्थन में जाने पर दर्द छलका है.

धमकियों से नहीं डरूंगा- शाहनवाज

शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि जब से उन्होंने वक्फ बिल का समर्थन किया है, तब से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें निशाने बनाया जा रहा है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कई धमकियां मिली हैं, लेकिन मैं किसी भी ऐसी धमकी से डरने नहीं वाला हूं. गालियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

बता दें कि विपक्ष वक्फ बिल को मुस्लिमों के खिलाफ मानता है. इसी वजह से जेडीयू से भी कई मुस्लिम नेताओं ने यही बोलकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन सरकार का लगातार कहना है कि यह बिल किसी का अधिकार छीनने के लिए नहीं आया है, बल्कि इसके जरिए पारदर्शिता को और ज्यादा बढ़ाने का काम हुआ है.

यह भी पढ़ें: हॉरर-कॉमेडी के शौकीनों के लिए गुड न्यूज, OTT से लेकर बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी ये फिल्में

यह बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से पारित हो चुका है. अगर लोकसभा में सहयोगियों के दम पर बहुमत हासिल हुआ तो राज्यसभा में भी मनोनीत सदस्य और कुछ दूसरी पार्टियों के न्यूट्रल स्टैंड ने काम आसान कर दिया. अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही वक्फ संशोधन बिल एक कानून बन जाएगा.

Exit mobile version