N Biren Singh: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने मणिपुर में हो रही हिंसा के लिए मांफी मांग ली है. मणिपुर की राजधानी इंफाल में अपने निवास पर अपनी सरकार के विकास कार्यों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो हुआ उसे भूल जाएं और माफ कर दें. इस दौरान उन्होंने हवाई यात्रा, अवैध अप्रवासियों पर नियंत्रण, विस्थापित परिवारों की पुनर्स्थापना और शांति बढ़ाने के प्रयासों पर जानकारी दी.
सस्ती होगी हवाई यात्रा
इसी कार्यक्रम में सीएम बीरेन सिंह ने घोषणा की कि मणिपुर सरकार एलायंस एयर के माध्यम से सस्ती हवाई सेवाएं शुरू करेगी. इस योजना के तहत इंफाल से गुवाहाटी, कोलकाता और दीमापुर के लिए हवाई किराया 5,000 रुपये से अधिक नहीं होगा. सरकार हवाई यात्रियों को सब्सिडी भी प्रदान करेगी. यह सेवा सप्ताह में दो बार संचालित होगी, जिससे आम लोगों को सस्ती और सुगम यात्रा का विकल्प मिलेगा.
घर लौट रहे लोग
सीएम ने आगे बताया राज्य में शांति स्थापना के तहत अब तक 2,058 विस्थापित परिवारों को उनके मूल घरों में वापस बसाया गया है. इसके अलावा, नेशनल हाइवेस पर हिंसा रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सीएम ने बताया कि NH-2 और NH-37 पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और राज्य पुलिस की कुल 35 कंपनियां तैनात हैं.
यह भी पढ़ें: कौन है देश का सबसे अमीर सीएम? सबसे गरीब मुख्यमंत्री का नाम सुनकर रह जाएंगे दंग
हथियारों की बरामदगी जारी
राज्य के शस्त्रागार से लूटे गए लगभग 6,000 हथियारों में से 3,000 से अधिक हथियार बरामद किए जा चुके हैं. अब तक 12,247 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 625 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीएम ने शांति बहाली के लिए बातचीत और संवाद को समाधान का मुख्य मार्ग बताया और केंद्र सरकार द्वारा इस दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की.